Posts

Showing posts from August, 2020

खदान प्रभावित किसानों को खदान में काम नहीं देने के विरोध में शिवसेना द्वारा कलेक्टर एवं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

Image
  (गैंदलाल मरकाम) भानुप्रतापपुर:- भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम भैंसा कन्हार में प्रारंभ हुई छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम की लौह अयस्क खदान में वायदा अनुसार लोगों को काम पर नहीं रखने ।शासन के नियमों का पालन नहीं करने एवं खदान प्रभावित किसानों को खदान में काम नहीं देने के विरोध में शिवसेना द्वारा दिनांक 31 ,9 ,2020 को एसडीएम भानुप्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन प्रेषित किया गया अगर भैंसा कन्हा र लोहा खदान में स्थानीय लोगों को समुचित रोजगार नहीं मिलता है तो शिवसेना जन आंदोलन प्रारंभ करेगी।

जिले में अब तक 1174 मिलीमीटर औसत वर्षा नारायणपुर में 1275 और ओरछा विकासखंड में 1072 मिलीमीटर वर्षा

Image
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 31 अगस्त 2020 तक 1174 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 1275 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 1072 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।

पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, गरांजी कंटेनमेंट जोन से हुआ मुक्त जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जारी किये आदेश

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर समय-समय पर जारी आदेशों के तहत जिला मुख्यालय नारायणपुर के नगरीय क्षेत्र पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, गरांजी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कंटेनमेंट जोन में सक्रिय प्रकरणों की संख्या शून्य होने के उपरांत 14 दिन से अधिक अवधि गुजर जाने एवं उक्त क्षेत्र में एक्टिव सर्विलेंस की गतिविधि पूर्ण होने के उपरांत कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों के संबंध में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आदेश आज जारी कर दिये हैं।

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कोरोना संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट में आये लोगों का टेस्ट अनिवार्य करें -कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जैसे आईआईटी जेईई तथा नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं ले जाने के लिए परिवहन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने परीक्षा केंद्र तक जाने एवं आने के लिए पंजीयन कराये बच्चों की जानकारी ली। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों, बाजार स्थलों, व्यवसायियों प्रतिष्ठानों, शासकीय कार्यालयों में नियमित कोरोना जांच की जा रही है। जिले में कोरोना जांच कीट की कमी नही है कोरोना वायरस की जांच अधिक से अधिक करें, संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों का प्राथमिकता के साथ अनिवार्य रूप से जांच की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोटा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबि...

जिला प्रशासन की सराहनीय पहल, आईआईटी-जेईई/नीट परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को निःशुल्क वाहन सुविधा।

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- छत्तीसगढ सरकार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी-जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए कलेक्टर चंदन कुमार एवं जिला शिक्षा विभाग ने जिले के छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सराहनीय पहल की है।  इंजीनिरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जेईई की परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और मेडिकल काॅलेज में प्रवेश हेतु नीट की परीक्षा 13 सितम्बर को होने जा रहा है। जिला प्रशासन सुकमा की ओर से सुकमा जिले के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र तक आवगमन हेतु निःशुल्क वाहन सेवा की व्यवस्था की जा रही है।  वाहन सेवा का लाभ लेने हेतु परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य है। केवल बालिकाओं के साथ एक अभिभावक को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही यात्रा के दौरान सभी छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक रूप से मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा, फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।  अधिक जानकारी के लिए एसडीएम सुकमा नभ एल इस्माइल 8818883390, जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद 9993088572...

माओवादियों ने रविवार जिस सहायक उपनिरीक्षक का अपहरण किया था. उनकी देर रात माओवादियों ने हत्या कर दी है.

Image
(दिनेश बघेल) बीजापुर:- ज्ञात हो कि कुटरू थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के. नागैया (58 वर्ष) को मोटरसाइकिल से कुटरू नैमेड़ मार्ग पर रविवार सुबह माओवादियों ने अगवा कर लिया था. कल रविवार दोपहर में उनकी मोटर साइकिल मंगापेट्टा में देखी गई थी. के. नागैया की पदस्थापना 04 माह पूर्व ही कुटरू में हुई थी. उनको जानने वालों के मुताबिक स्वभाव से मिलनसार थे और ग्रामीणों की अपने स्तर पर मदद भी किया करते थे. एएसआई के रिटायरमेंट को केवल दो साल बचे थे. इस अपहरण की घटना के बाद बीजापुर पुलिस ने तलाशी में पुलिस पार्टी को भी निकाला था। एएसआई के. नागैया के पुत्र के. रविकांत रविवार को सुकमा में थे. जो अपनी स्कोर्पियो गाड़ी भाड़े पर खुद चलाते हैं. जिससे उनकी अपनी आजीविका चलती है.  अपहरण की खबर मिलते ही अपने पिता सहायक उपनिरीक्षक के. नागैया को नक्सलियों से मुक्त कराने की कोशिश में रविवार की शाम सुकमा से कुटरू की ओर रवाना हो गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब 03 बजे केतुलनार तालाब के पास उनका शव बरामद किया गया है. के. नागैया के हत्या की खबर एएसआई पुत्र के पारिवारिक मित्र से मिली है....

बोधघाट परियोजना बनने से 42 गाँव डुबान में आ रहे है और इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल ने बीते दिनो बैठक कर जानकारी ली

Image
(जोगेश्वर नाग) जगदलपुर:- बस्तर की महती और सालो से अटकी योजना...बोधघाट परियोजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर के नेता चिंता में डूबे है दरअसल बोधघाट परियोजना बनने से 42 गाँव डुबान में आ रहे है और इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल ने बीते दिनो बैठक कर जानकारी ली और बस्तर के जन प्रतिनिधियों से भी राय ली गई और उसके लिए कार्य योजना बनने से पहले आदिवासियो के स्थापन पर विचार किया जाए और इसके लिए जनता से भी राय ली जाए कि किसी भी जोर जबरदस्ती करके बोधघाट परियोजना का निर्माण ना करे. बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी साफ कहा है कि अगर बस्तर के नेता और जनता की राय एकमत होगी तभी बोधघाट परियोजना का काम को शुरू किया जाएगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि बस्तर के आदिवासी की चिंता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को है और 42 गाँव के पूरी विस्थापन के बाद ही काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

माओवादियों ने सहायक उप निरीक्षक को किया अगवा, कुटरू से मोटरसाइकिल पर दंतेवाड़ा की ओर आ रहे सहायक उप निरीक्षक

Image
(दिनेश बघेल) बीजापुर:- कुटरू से मोटरसाइकिल पर दंतेवाड़ा की ओर आ रहे सहायक उप निरीक्षक को माओवादियों ने अगवा कर लिया है. अपह्रत एएसआई का नाम कोरसा नागैया है जो कुटरू थाना में पदस्थ हैं. एएसआई के. नागैया के पुत्र के. रविकांत से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पिता का माओवादियों ने अपहरण कर लिया है. वे खबर सुनते ही तुरंत सुकमा से गाड़ी लेकर कुटरू की ओर रवाना हो गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका अपहरण करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास कुटरू नैमेड़ मार्ग पर कुटरू से करीब 05 किलोमीटर बाद हो गया है. एएसआई के. नागैया की मोटरसाइकिल करीब 02 बजे के आसपास बंगापेंटा में देखी गई है. सूत्र बताते हैं कि एएसआई को अपहरण करने वाले माओवादी करीब 50-60 की संख्या में थे. माओवादी इस इलाके के नहीं थे. इनमें ऐसे भी नक्सली थे जिनके पास एलएमजी जैसे अत्याधुनिक हथियार थे. माओवादी दो टुकड़ों में दरभा, पुनड़वाया की ओर निकले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इअपहरण कर सहायक उप निरीक्षक को माड़ क्षेत्र में कहीं ले जाया जा सकता है. एएसआई के पुत्र के. रविकांत अपने पिता की तलाश में भैरमगढ़ से आगे निकल चुके हैं. ...

जेईई और नीट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था

Image
परिवहन व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त वाहन में यात्रा के लिए एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगी अनुमति (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जैसे आईआईटी जेईई तथा नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं ले जाने के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आधार पर बस की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम नःम्बर 07781-252214 तथा नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. आर. मंडावी को  बनाया गया है, श्री मंडावी का मोबाइल नंबर 7999454585 है तथा सहायक नोडल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर श्री पाणिग्राही को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नःम्बर 7647006493 है। अनुभाग अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग मोबाइल नःम्बर 94792 63731 में भी जानकारी दी जा सकती है।परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने और आने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था बालक क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में उपलब्ध रहेगी। वे अपने परीक्...

जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण होगा दंतेश्वरी माई के नाम से

Image
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर के जनप्रतिनिधियों की मांग पर जताई सहमति नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण पर रोक लगाने सौंपा ज्ञापन (जोगेश्वर नाग) रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण बस्तर अंचल की अराध्य देवी दंतेश्वरी माई के नाम किए जाने की मांग की।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने बस्तर के जनप्रतिनिधियों एवं बस्तरवासियों की इस मांग पर सहमति जताते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण दंतेवश्वरी माई के नाम किए जाने की बात कही।  उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, बीजापुर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगरनार में निर्माणाधीन सार्वजनिक क्षेत्र के स्टील प्लांट का निजीकरण किए जाने का विरोध करते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में राज्...

शिवसेना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण करने की मांग की गई

Image
  (गैंदलाल मरकाम):-   भानूप्रतापपुर ,शिवसेना नेता मुकेश बोगा, राजु मरकाम , फूल सिंंग उईके ,प्रीत कोरेटी ,आसमान उईके, कोमल कोरेटी ,रंजन कोर्चे यशवंत उईके ,श्रीराम गोटी, महेश गोटी ,राजेश उईके, आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भानु प्रताप पुर ब्लाक के ग्राम मुंगवाल बाजार पारा (अटल चौक) से डूंगरी पारा खोरा ,खड़का होते हुए केवटी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण करने की मांग किया गया है विदित हो कि विगत कई वर्षों से उस क्षेत्र के ग्रामीण उक्त सड़क की मांग कर रहे हैं इसके लिए ग्रामीणों द्वारा सांसद ,विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि से कई बार गुहार लगाया गया किंतु आज दिनांक तक उक्त मार्ग का कार्य किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा चालू नहीं कराया गया है और इस क्षेत्र के ग्रामीण आज भी सरकार की बाट जोह रहे हैं इस क्षेत्र से क्यूटी की ओर जाने का और कोई मार्ग नहीं है अगर यह सड़क केवटी से जुड़ जाती है तो इस क्षेत्र के नागरिकों को 30 किलोमीटर की दूरी से होकर  केवटी नहीं जाना पड़ेगा और बहुत ही कम समय एवं कम दूरी में  इस मार्ग से केवटी पहुंच सकते हैं अगर सरकार द्वारा शीघ्र ही ...

नीति आयोग ने आकांक्षी जिला नारायणपुर में सामुदायिक सहायता से संचालित पढ़ई तुंहर दुआर योजना को सराहा

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- पारा-मोहल्ला एवं लाऊड स्पीकर से जिले के 4299 बच्चों को दी जा रही है शिक्षा पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में जिले के 5930 विद्यार्थी एवं 1380 शिक्षक पंजीकृत, नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य के आकांक्षी जिला नारायणपुर में नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं गाँव के शिक्षित युवक-युवतियों के सहयोग से सामुदायिक सहायता से संचालित पढ़ई तुंहर दुआर योजना की सराहना की है। नीति आयोग ने नारायणपुर जिले में स्कूली बच्चों तक राज्य शासन की पढ़ई तुंहर दुआर योजनांतर्गत कोरोना काल मे बच्चों तक शिक्षा पहुचाने की प्रशंसा करते हुए इसे अपने अधिकारिक ट्विटर हेण्डल से ट्वीट किया है।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से इस विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक शिक्षा की अलख जगाने एवं बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने हेतु पढई तंुहर दुआर जैसे महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन पूरे राज्य के स्कूलों मंे करते हुये बच्चों तक बेहतर शिक्षा पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान की सफलता में कई चुनौतियां है, मसलन एन्ड्राइड मोबाइल, मोबाइल डाटा आदि की उपलब्धता। घर में ये साधन हो...

जिले में अब तक 1164 मिलीमीटर औसत वर्षा नारायणपुर में 1265 और ओरछा विकासखंड में 1062 मिलीमीटर वर्षा

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 28 अगस्त 2020 तक 1164 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। नारायणपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटों में 25 मिलीमीटर और ओरछा विकासखंड में 28  मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 1265 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 1062 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिले में टेस्टिंग किट की कमी नही है अधिक से अधिक करें टेस्ट -कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह शासकीय कार्यलयों जहां लोगों का आना जाना ज्यादा रहता है, उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों की की जाए जाँच

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों, बाजार स्थलों, व्यवसायियों प्रतिष्ठानों, शासकीय कार्यालयों में नियमित कोरोना जांच की जा रही है। इसके साथ ही अब ऐसेे शासकीय कार्यलयों जंहा लोगों का आना जाना ज्यादा रहता है, उन कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की जाँच की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को सीमित करने के लिए जिले के विभिन्न कार्यालयों में कोरोना की जांच करें। कलेक्टर श्री सिंह ने वन विभाग, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, रेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मियों, जेलों के अधिकारी-कर्मचारी एवम बंदियों की पहले जांच करने कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी श्री जयंत वैष्णव,  डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली सहित कोरोना टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह...

नारायणपुर में भी अब हो सकेगा कोविड-19 की जांच : ट्रू-नॉट लैब से जांच की मिली अनुमति

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नारायणपुर  जिला मुख्यालय में कोविड-19 अस्पताल प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में अब आसानी से कोविड-19 की जांच एवं इलाज हो सकेगा। इसके लिए कोविड अस्पताल में अत्याधुनिक ट्रू-नॉट लैब की स्थापना की गई है। जिले में अब संदिग्ध व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं, ये जानने के लिए अब जिला स्वास्थ्य विभाग को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोरोना जांच के लिए अत्याधुनिक ट्रू-नॉट लैब में सावधानी पूर्वक प्रक्रिया संपन्न किये जाने पर कुछ घंटे में कोविड-19 की रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी। छत्तीसगढ़ में डिजाईन की गई ट्रू-नॉट लैब आधुनिक मशीनों से लैस है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांच सेम्पलों का नारायणपुर कोविड-19 अस्पताल के लैब में प्रोफिसियेंसी टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट राज्य को भेजा गया। यह रिपोर्ट राज्य शासन के द्वारा प्रोफिसियेंसी टेस्ट में पास हो गयी। इस तरह राज्य शासन द्वारा 26 अगस्त 2020 को ट्रू-नॉट विधि से कोविड-19 की जांच हेतु जिले में स्थापित ट्रू-नॉट लैब को अनुमति प्रदान की गई।

जिले में अब तक 1138 मिलीमीटर औसत वर्षा नारायणपुर में 1241 और ओरछा विकासखंड में 1034 मिलीमीटर वर्षा

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 27 अगस्त 2020 तक 1138 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। नारायणपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटों में 19 मिलीमीटर और ओरछा विकासखंड में 5  मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 1241 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 1034 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।

3 ईनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, भीमा मंडावी के हत्या में भी सामिल थे नक्सली।

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- पूर्व विधायक भीमा मंडावी के हत्या के मामले में शामिल नक्सली सहित कुल 5 नक्सलियो ने किया आत्म समर्पण । इन माओवादियो में से है तीन इनामी माओवादी ।  लोन वाराटू अभियान से प्रभावित होकर किया आत्म समर्पण ।  DIG CRPF और दंतेवाड़ा SP के समक्ष किया आत्मसमर्पण । लोन वाराटू अभियान के तहत अब तक 102 माओवादि कर चुके है आत्मसमर्पण । जिनमे 25 इनामी नक्सली भी है शामिल ।

घायल दीपिका का सहारा बनी जिपं अध्यक्ष तुलिका।

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- ग्राम पंचायत बालूद की दीपिका को कल रात उसके छोटे भाई ने रॉड से मारकर घायल कर दिया था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दीपिका को प्रथामिक उपचार के बाद सिटी स्केन कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि दीपिका के सर में गंभीर चोट आई है।  बेहतर उपचार हेतु राजधानी रिफर करना पड़ेगा। दीपिका के माता पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रायपुर ले जाने में असमर्थता जताई। वहीं इस बात की जानकारी जब दीपिका की माँ ने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को दी तब तुलिका ने तत्काल जिला अस्पताल पहुँच दीपिका एवम उनके परिजनों से मुलाकात की।  तुलिका ने प्रभारी सीएस डॉ गंगेश को निर्देशित किया कि दीपिका को बेहतर उपचार हेतु रायपुर ले जाने की व्यवस्था करें। साथ ही तुलिका ने त्वरित मदद करते हुए सहयोग राशि भी प्रदान करी।  वहीं सहयोग के लिए दीपिका के माता-पिता जिपं अध्यक्ष का धन्यवाद भी दिया

गोंडवाना समाज के द्वारा नवाखाई पर्व 27 एवं 28 अगस्त को ठाकुर जोहरनी पर्व मनाया जाएगा

Image
  (गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंडल:- गोंडवाना समाज के द्वारा नवाखाई पर्व 27 एवं 28 अगस्त को ठाकुर जोहरनी पर्व   मनाया जाएगा जिसमें गोंडवाना समाज के द्वारा भाईचारा के साथ समस्त परिवार पुरखा पेन की सेवा अर्जित किया जाएगा दुर्गुकोंडल गोंडवाना समाज के अध्यक्ष मेहर सिंह दुगा एवं सचिव बैजनाथ नरेटी ने बताया है कि नवाखाई पर्व के दिन नया चावल इष्ट देव को अर्पित करते हुए कोरिया के पत्ता में डालकर अर्पण किया जाएगा एवं समाज के सभी लोग एक दूसरे को मेल मिलाप पर बधाई देते हैं ठाकुर जोहरनी के दिन घर एवं गांव में इकट्ठा होकर रेला पाटा  हुलकी नृत्य करते हैं एवं समाज के सभी सदस्यों विचार विमर्श करते हुए ग्राम एक गाय का एवं ठाकुर के घर में  समाज के लोग इकट्ठा होकर  यह ठाकुर जो हरनी कार्यक्रम  को विशेष रूप से  मिलन समारोह के रूप में  मनाया जाता है  साथ ही प्रस्ताव करते हैं  समस्त समाज के समाज जनों से विनम्र अपील करते हैं  की इस बार कोरोनावायरस के चलते covid-19 संक्रमण के चलते सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर नियमों का पालन करते ह...

मनोज सिंह मडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर जिला कांकेर द्वारा नुवाखाई व ठाकुर जोहारनी पर क्षेत्र के जनमानस को अपने संदेश में कहा कि गोंडी धर्म प्रकृति सम्यक दर्शन एवं विज्ञान सम्यक है।

Image
  (गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- मनोज सिंह मडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर जिला कांकेर द्वारा नुवाखाई व ठाकुर जोहारनी  पर क्षेत्र के जनमानस को अपने संदेश में कहा कि गोंडी धर्म प्रकृति सम्यक दर्शन एवं विज्ञान सम्यक है।  समाज की धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा देव संस्कृति के अनुसार संपादित होती है प्रकृति पुत्र होने के कारण नव उत्पादित अनाज आदि शक्ति बूढादेव के चरणों में अर्पित करने के बाद ही ग्रहण करते हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश सहीत बस्तर संभाग के समस्त पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 27 अगस्त 2020 दिन गुरुवार को नवा खानी पर्व और 28 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार को ठाकुर जोहरनी  पर्व हर्षोल्लास के साथ मनावे ।मनोज सिंह मंडावी ने आगे कहा कि प्रकृति के प्रति समर्पण पुरखों के प्रति श्रद्धा देवों के प्रति भक्ति धर्म के प्रति आस्था और समस्त मातृशक्ति पित शक्ति एवं युवा शक्ति के प्रति विश्वास के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ...एवं बधाई देता हूं। यहां पर्व आप सबके लिए सुखमय एवं मंगलकारी हो ....।वैश्विक महामारी के विषम परिस्थिति...

प्रशासन के आखों के नीचे से हो रहा रेत का अवैध तरीके से दूसरे राज्य में सप्लाई।

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- सुकमा के और ब्लाक कोंटा में रेत का अवैध तरीके से दूसरे राज्यों में सप्लाई करना, वो भी जिला प्रशासन के आंखों के नीचे से।। लगभग 40-45 ट्रको का रेल डिब्बों का आकार का लग रहा है सभी गाड़ियां रेत लोडिंग के लिए दूसरे राज्य से छः.ग.के कोंटा में रेत लेने के लिए लाईन में खड़े हैं।‌‌। अगर सरकार को रेत का सप्लाई करना है तो अपने राजधानी रायपुर ले जाए, बिलासपुर, सरगुजा,या जगदलपुर  या चिंगावरम लेकर जाएं ये अवैध तरीके से पुरे आंध्र के गाड़ियो में रेत भरकर ले जाना कहां तक उचित है, कहीं न कहीं इस सिस्टम पर सवाल खड़े करती है, कहीं न कहीं अधिकारीयों की मिलीभगत पर सवाल खड़े करती है।। खासतौर पर पंचायत में बगैर ग्राम सभा के प्रस्ताव के बिना ले जाना उचित नहीं है और पांचवीं अनुसूची का उल्लघंन किया जा रहा है।। ठेका प्रथा के बाद भी दूसरे राज्यों को अवैध तरीके से रेत का काला बाजारी करना AIYF/AISF घोर निन्दा करता है,तत्काल इस पर रोक लगना चाहिए।। जिला प्रशासन को ऐसे मामले पर रोक लगा कर कड़ी कारवाई होनी चाहिए।। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन कड़ी कारवाई की मांग करती ...

कलेक्टर ने कोदापाखा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया जर्जर उप स्वास्थ्य भवन को देखकर तत्काल नए भवन बनाने लगभग 32 लाख की लागत से निर्माण करने की स्वीकृति दी।

Image
  (गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- ब्लाक मुख्यालय दुर्गुकोंदल के अंचल कोदापाखा क्षेत्र के दौरे में कलेक्टर के एल चौहान मंगलवार को पहुचे।और कोदापाखा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया जर्जर उप स्वास्थ्य भवन को देखकर तत्काल नए भवन बनाने लगभग 32 लाख की लागत से निर्माण करने की स्वीकृति दी। इस दौरान कलेक्टर के चौहान ने उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी स्टॉप एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज तथा क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी लिया और कोदापाखा क्षेत्र में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह जर्जर स्थिति में है। खिड़की दरवाजा पूरी तरह टूट चुके हैं। बरसात के दिनों में भवन की छत से पानी टपकता हैं एवं भवन कंडम होने के कारण छत से परत गिरने लगते हैं जिसे देखकर कलेक्टर श्री चौहान ने तत्काल प्रभाव से नया भवन बनाने के लिए 32 लाख की स्वीकृत राशि क्षेत्रवासियों को दी और राज्य सरकार का महत्वकांक्षी योजना गौठान चारागाह में होने वाली कार्य के संबंध में पंचायत विभाग को समय पर संचालित करने के लिए निर्देशित किया इस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य वन सभापति देवलाल नरेटी ने अपने...

अब किसी को क्वारांटाईन में नहीं रखा जाएगा- कलेक्टर

Image
  मौके पर जाकर गिरदावरी करने के दिये निर्देसीम समय सीमा की बैठक सम्पन्न (रोहित साहू) सुकमा:- कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक मे उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की।  कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने अब अन्य राज्यों से आने वाले किसी भी व्यक्ति को क्वारांटाईन में नहीं रखने के साथ ही सभी को डिस्चार्ज करने के निर्देश दिए हैं।          बैठक में कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के तहत जिले में गौवंशीय पशु धन के संरक्षण एवं संर्वधन के विषय में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु वर्मी टांका के निर्माण आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी के पहले बोये गये खरीफ फसलों का रकबा सत्यापन अर्थात् गिरदावरी के कार्य में राजस्व और कृषि विभाग के अमलों को किसानों के खेतों में पह...

अभिषेक बेनर्जी बने भाजपा प्रवक्ता

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- आज भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर के नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप  के  मुख्य आतिथ्य में  संपन्न हुई बैठक में भाजपा जिला कार्यकारिणी  के बचे हुए पदों की घोषणा कर दी गई।जिसमे सर्वसम्मति से भाजपा के तेज तर्रार, युवा नेता, प्रखर वक्ता अभिषेक बेनर्जी को, भाजपा जिला प्रवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपी गई।  अब भाजपा प्रवक्ता के रूप में अभिषेक कांग्रेसनीत राज्य सरकार को घेरने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस पर हर्ष व्यक्त किया व घोषणा के पश्चात देर रात तक बधाई का सिलसिला चलता रहा।

लोकवाणी में 26 एवं 27 अगस्त को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच करा सकते हैं रिकॉर्डिंग

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार समावेशी विकास, आपकी आस विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।  इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26 एवं 27 अगस्त को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन कर अपनी बात रिकॉर्ड करा सकते हैं।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 10 वीं कड़ी का प्रसारण 13 सितंबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

नेत्रदान महादान पखवाड़ा शुरु, 8 सितम्बर तक चलेगा पखवाड़ा

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.आर. गोटा, नोडल अधिकारी डॉ. एम.के सूर्यवंशी  के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त से 08 सितंबर 2020 तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पूरे नारायणपुर जिले में किया जाना है। नोडल अधिकारी डॉ. एम.के सूर्यवंशी ने बताया कि हमारी आंखे हमारे मरने के बाद भी किसी के काम आ सकती है। नेत्रदान मृत्यु के बाद ही किया जाता है। नेत्रदान के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह अपने जीते जी घोषणा पत्र भरा हो। नेत्रदान कोई भी व्यक्ति कर सकता है, किन्तु रेबीज, एड्स, टिटेनेस, हेपेटाइटिस, सर्पदंश, लेप्रोसी, जहर, सिफलिस, डूबकर या जलकर, ऑख का कैंसर, फॉसी लगााकर, ब्लड कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक एवं संक्रामक बीमारी वाले नेत्रदान के लिए उपयुक्त नहीं रहते।  उन्होंने बताया कि यदि किसी की आंख के कॉर्निया की सफेदी कॉर्नियल ओपेसिटी के कारण         दृष्टिहीनता है तो उसकी कॉनिया बदलने से वह व्यक्ति अंधेपन से छुटकारा प...

एक्टिव सर्वीलान्स दल का करें सहयोग और पूछे जाने वाले प्रश्नों की दें, सही जानकारी - कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले के आम नागरिकों से कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए गठित एक्टिव सर्वीलान्स दलों का पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसी क्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीज पाए जाने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन बनाया जाता है। कंटेनमेंट जोन के अंदर एक्टिव सर्वीलान्स दल द्वारा घर-घर जाकर लोगों से जानकारी प्राप्त की जाती हैं। कोरोना के लक्षणों वाले वृद्ध अथवा किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हिस्ट्री वाले लोगों को कोरोना वायरस से अधिक खतरा रहता है। इसलिए उनकी समय से पहचान होना बहुत जरूरी है। ऐसे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टेस्ट भी किया जाता है। कोरोना की इस जंग मे हम तभी सफल होंगे जब कोई जानकारी नहीं छुपायेंगे।     एक्टिव सर्वीलान्स दल द्वारा विशेष रूप से ऐसे लोगो की जानकारी एकत्रित की जाती है, जो किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, बुजुर्ग, गर्भवती महिला, श्वास से संबंधित बीमारी, शुगर, उच्च एवं निम्न रक्तचाप, तथा घर में दस वर्ष से कम उम्र के छोटे बच्चो की विस्तारपूर्वक जा...

नारायणपुर में 1218 और ओरछा विकासखंड में 1029 मिलीमीटर वर्षा

Image
जिले में अब तक 1124 मिलीमीटर औसत वर्षा   (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:-   कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 25 अगस्त 2020 तक 1124 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 1218 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 1029 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।

कोन्टा ब्लाक मे बाढ़ ग्रस्त वार्ड वासी को जमीन व क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिये जाने की मांग

Image
ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन /ऑल इंडिया युथ फेडरेशन कलेक्टर के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।  (रोहित साहू) सुकमा:- कोन्टा नगर पंचायत में 14,15, व 06 के वार्ड वासी आये दिन विगत कई वर्षो से बाढ़ से परेशान हो रहे हैं प्रतिवर्ष बारिश के दिनों बाढ़ से वार्डवासियो को दिक्कतो का सामना व सम्पत्ति व मकानों क्षति व अन्य डुबान क्षेत्र में किसानों की  धान नुकसान हुआ है इस पर विशेष रूप से प्रशासन के माध्यम से सर्वे करने तथा सम्बधित क्षेत्र ग्रामीण इलाका में के सरपंच, पंच, व नगरीय क्षेत्र के अध्यक्ष पार्षद, जनप्रतिनिधि को शामिल कर निष्पक्ष रूप से सर्वे किए जाने की मांग की है।  इसलिए शासन प्रशासन को AISF /AIYF के व्दारा ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षित कराते हुए कोन्टा ब्लाक के नगर पंचायत कोन्टा व अन्य डुबान क्षेत्र में सर्वे कर डुबान क्षेत्र की वार्डो व अन्य पंचायतो के मकानो को सुरक्षित स्थान की भूमि पर वार्डो की मकानों को स्थापित करने व बाढ़ पीड़ितो को मुआवजा दिया जाने की मांग करता है।  बाढ़ पीड़ितो को सुरक्षित भूमि  मुहैया कर पीड़ितो को मुआवजा दिया जाने AISF /aiyf के नेत...

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बारिश के बाढ़ से प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा की मांग-सीपीआई

Image
कलेक्टर के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुकमा को सौंपा ज्ञापन। (रोहित साहू) सुकमा:- यह कि सुकमा जिले के कोन्टा, सुकमा, छिन्दगढ़ में भारी बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ आया था। जिसके चलते नगरीय व ग्रामीण इलाकों में किसानों के खेतों में पानी भरने से क ई किसानों का धान फसल की बर्बादी हो गया है, तथा कोन्टा नगरीय क्षेत्र में क ई नागरिकों का बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया है, शबरी, मलगेर नदी व अन्य नालों में बाढ़ आने से नदी के किनारे गांव के किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से पालतू पशु जैसे कि सुअर, भैंस, गाय, बैल बकरा, बकरी भी बह गये है।  सर्वे के दौरान ग्रामीण इलाकों में सम्बंधित पंचायत के सरपंच, पंच, नगरीय क्षेत्रों में अध्यक्ष पार्षद, ई एवं जनप्रतिनिधियों को भी  शामिल कर सर्वे किया जाने की मांग की। इस अवसर पर सीपीआई जिला सचिव रामा सोड़ी, हड़मा मरकाम, मंजू कवासी, आराधना की मरकाम, सोमनाथ कवासी, देवाराम मंडावी, गंगा, रामधर उपस्थित रहे।

उज्जवी वस्त्रकार ने साबुन से गणेश की प्रतिमा व उत्कर्ष वस्त्रकार ने टीला की मिट्टी से बनाई प्रतिमा।

Image
  (गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- दुर्गुकोंदल क्षेत्र के लोगों में वैश्विक महामारी कोविड 19 के बावजूद गणेश चतुर्थी को लेकर काफी उत्साह है. मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़,कर्नाटक और तमिलनाडु आदि राज्यों में मनाया जाता है. इस साल भले ही कोविड-19 के कारण गणेश चतुर्थी का ये जश्न हर साल से अलग होगा लेकिन फिर भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दरअसल, कोरोना की वजह से कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है और इस वजह से वो ऑनलाइन ही गणपति बप्पा  के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ही लोग घर में गणपति स्थापित कर पाएंगे.  ऐसे में संस्कार वैली भानुप्रतापपुर में अध्ययनरत व दुर्गुकोंदल में निवासरत स्कूली बच्चों के द्वारा  कोविड-19 की थीम की  इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बना रहे हैं.  उज्जवी वस्त्रकार ने साबुन से गणेश की प्रतिमा व उत्कर्ष वस्त्रकार ने टीला की मिट्टी से प्रतिमा बनाई, जिसे बनाने उत्तरा वस्त्रकार ने दोनों को प्रशिक्षित किया। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर अनंत च...

छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मडावी गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं दी।

Image
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंडल:- छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर  प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है श्री मंडावी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्री गणेश विघ्न विनाशक ज्ञान एवं बुद्धि के देवता है किसी भी कार्य का शुभारंभ गणपति की पूजा के साथ की जाती है विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रदेश के नागरिकों के लिए सुख समृद्धि शांति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की है उन्होंने आगे कहा है कि पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी भगवान गणेश की आराधना का  यह पर्व  पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बाल गंगाधर तिलक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय चेतना जागृत करने और लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए शुरू किया गया  सर्वजनिक गणेश उत्सव अब सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण बन गया है छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने गणेश उत्सव के दौरान वर्तमान में चल रही है कोरोना संक्रमण को ...

कलेक्टर ने वर्षा ऋतु में हुई क्षति के आकलन एवं शीघ्र मरम्मत के संबंध में दिए निर्देश

Image
  (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:-   कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले में हुई भारी बारिश के कारण सार्वजनिक सम्पत्ति  सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल,आंगनबाड़ी या अन्य शासकीय भवन, नहर, बिजली के खंभे के क्षति अथवा ढहने से नुकसान हुई है, इस  संबंध में  जिले के संबंधित अधिकारियों को सर्वे कर शीघ्र प्रतिवेदन देने तथा आवश्यकतानुसार पुल-पुलिया एवं सड़को, नहरों के कटाव को तात्कालिक रूप से आम जनता के उपयोग हेतु मरम्मत करने के आवश्यक निर्देश दिए है, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

27 अगस्त को जिले में रहेगा स्थानीय अवकाश

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा वर्ष 2020 में जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये है। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये 25 अगस्त 2020 दिन मंगलवार को नवाखानी पर्व हेतु सम्पूर्ण जिला के लिए स्थानीय अवकाश के स्थान पर 27 अगस्त 2020 दिन गुरुवार को नवाखानी पर्व हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।शेष आदेश यथावत रहेंगे।

विद्युत ठेकाकर्मीयों ( 33/11KV सबस्टेशन ऑपरेटरों) का विद्युत मंडल में बदस्तूर हो रहा शोषण, अधिकारी और शाशन भ्रष्ट ठेकेदार को दे रहे पनाह।

Image
कोरोना काल में भी ठेकेदार द्वारा रेड ज़ोन रायपुर में किया जा रहा स्थानांतरण। (जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- 1. विद्युत संचालन का मुख्य कार्य सबस्टेशन ऑपरेटर पर होता है, ठेका माध्यम से ठेकाकर्मी अपने कार्यों को इस कोरोनकाल मे भी बड़ी निपुणता और सजगता के साथ कर रहे हैं, फिर भी विद्युत मण्डल के अधिकारियों द्वारा ठेकाकर्मियों समस्याओं का निदान करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। 2. जब विद्युत सबस्टेशन ऑपरेटर अपनी समस्याओं को लेकर संभागीय कार्यालय जगदलपुर जाते हैं, तो उन्हें उनके के समस्याओं पर उलझा कर आरोपी सिद्ध करते हुए दोषी करार देने लगते हैं, बस्तर संभाग के समस्त ठेकाकर्मी के ESIC (स्वास्थ्य बीमा) EPF ( भविष्यनिधी)  वेतन पत्रक (Pap Sleep) की जानकरी चाहने पर अधिकारियों द्वारा झूठा प्रमाण दिया जा रहा है, की "ठेकेदार द्वारा सभी को सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है" और ठेकेदार को अपनी पनाह देते हुए भ्रष्टाचार करने के लिए प्रोत्सहित किया जा रहा है। 3. इस वर्तमान विश्वव्यापी कोरोनकाल में जब राज्य और केंद्र सरकार द्वारा समस्त ठेका एजेंसियों को निर्देशित आदेश के अनुसार किसी भी ठेका कर्मचारियों को, ...

हितग्राहियों का इंदिरा आवास का बचत राशि दिलाने की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंतागढ को सौंपा ज्ञापन

Image
  (गैंदलाल मरकाम) अंतागढ:- शिवसेना द्वारा ग्राम पंचायत बो दा नार के आश्रित ग्राम बरखेड़ा के हितग्राहियों का इंदिरा आवास का बचत राशि दिलाने की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंतागढ को ज्ञापन सौंपा गया ।विदित हो कि 2015,16में ग्राम के हितग्राहियों का इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ था जिसे उनके द्वारा समय-सीमा में पूर्ण कर लिया गया एवं संपूर्ण कागजात जनपद पंचायत अंतागढ में प्रस्तुत करने के पश्चात आज दिनांक तक भी हितग्राहियों को बचत राशि नहीं दिया जा रहा है जबकि हितग्राहियों द्वारा बार-बार जनपद पंचायत में संपर्क किया जा रहा है किंतु अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है शिवसेना द्वारा मांग किया गया है कि अविलंब इंदिरा आवास हितग्राहियों को उनकी बचत राशि नहीं दी जाती है तो शिवसेना द्वारा जनपद पंचायत अंतागढ का घेराव किया जावेगा ।इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से कुलवंत कौमार्य, योगेश उईके, राजेंद्र यादव ,रामनारायण उसेंडी ,प्रसाद दर्रो, हरीश उसेंडी आदि उपस्थित थे।                 राजेंद्र यादव शिवसेना अंतागढ

कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गणेश उत्सव के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई

Image
  गणेश मूर्ति की ऊंचाई 4 फिट और पंडाल 15X15 से अधिक नहीं होगी-कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुये गणेशोत्सव के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि मूर्ति की ऊंचाई एवं चौड़ाई 4 बाई 4 फिट से अधिक नहीं होगी। मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15 बाई 15 फिट से अधिक न होगा। मूति दर्शन अथवा पूजा में शामिल होने वाले कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं जायेगा ऐसा पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति अथवा समिति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति द्वारा सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रिनिंग, आक्सीमीटर, हैण्डवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी। थर्मल स्क्रिनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर पंडाल में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति की होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि पण्डाल एवं सामने 5000 वर्गफिट ...

गोधन न्याय योजनाः- राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के किसानों को दूसरी किश्त का किया गया भुगतान

Image
मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित किये राशि तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किया गया 58 लाख से अधिक की प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों आज तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक क्लिक से संग्राहकों के खाते में राशि का हस्तांतरण किये। नारायणपुर जिले के कुल 5066 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 58 लाख 99 हजार 352 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी, जिसमे 4320 बैंक खाता धारक संग्राहकों को आरटीजीएस के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया।

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को बैंकों के प्रतिनिधी प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करें-कलेक्टर श्री अभितजीत सिंह

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासकीय योजनाओं के तहत् जिले में संचालित विभिन्न बैंकों को ऋण  हेतु प्रस्तुत किये गये आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को बैंकों के प्रतिनिधी प्राथमिकता के साथ जांच कर स्वीकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रकरण तैयार कर उनकी बारीकी से जांच करें और कोशिश करें कि आवेदन में किसी प्रकार की कमी न हो। बैठक के आरंभ में पूर्व बैठक की कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, महाप्रबंधक उद्योग श्री एल्मा, जनपद पंचायत ओरछा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री फागेश सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधी उपस्थित थे।

कांग्रेस विधायकों को ज्ञापन सौंप कर वादा याद दिलाएंगे अनियमित कर्मचारी

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- प्रदेश के अनियमित कर्मचारी/अधिकारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों यथा नियमितीकरण, विगत 4-5 वर्षों से निकाले गए अनियमित कर्मचारियों को बहाल करने, छटनी न किये जाने, शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा को पुर्णतः समाप्त कर कर्मचारियों का समायोजन करने, अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने तथा 15 अनियमित कर्मचारियों पर न्यायालय में चल रही मुकदमें को वापस लेने को लेकर निरंतर संघर्षरत है। उल्लेखनीय है माननीय मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हमारे संघर्ष के दिनों में हमारे मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर 10 दिवस में हमें नियमित करने का वादा किया। वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा  वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में  अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है, तथा दिनांक 14.02.2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही परन्तु आज भी हम अनियमित है। अनके अवसरों पर माननीय मुख्यमंत...

विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मडावी ने तीज पर्व की तीजाहारीन महिलाओं को बधाई दी है......।

Image
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंडल:- छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर के मनोज सिंह मडावी ने पर्व तीजा हरतालिका तीज के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश वासी एवं विधानसभा क्षेत्र वासियों को विशेषकर महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है उन्होंने सभी तीजाहारीन माताओं और बहनों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट करते हुए लोगों के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है आज अपने बधाई संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ के जनजीवन में पारंपरिक तीज त्यौहार रचे बसे हैं इनका हमारी संस्कृति में विशेष महत्व और प्रभाव रहा है यहां तीजा की  विशिष्ट परंपरा रही है तीजा मनाने के लिए बेटियों को पिता या भाई इन्हें ससुराल  से मायके लिवा कर लाते हैं बुजुर्ग महिलाएं भी इस खास मौके का इंतजार करती है इस मौके पर मायके में सहेलियां मिलकर अपना सुख दुख साझा करती हैं तीजा पर्व के 1 दिन पहले करूं भारत ग्रहण करने की परंपरा है तीज के दिन महिलाएं पति की मंगल कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं और पूरी रात जागकर भजन कीर्तन रामायण पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम कर शिव पार्वती की पूजा अर्चना करती हूं...

बारसूर के मुचनार मे सरपंच द्वारा दिया जा रहा ,पढाई तुत्वर शिक्षा,

Image
(जोगेश्वर नाग) बारसूर:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जहां देश मे लाकडाउन की स्थिती के चलते राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थाएं  बंद करनी पड़ी ऐसी स्थिति में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए बारसूर ,मुचनार के सरपंच रति राम  व अंकेश नाग शिक्षक  के रूप बच्चों को पढाई तुत्वर के माध्यम से मुचनार सरपंच  स्वयं शिक्षक बनकर  इस वर्ष घर बैठे बच्चों को पाठशाला मे शिक्षा की कोई कमी नहीं  होने बात कही तुत्वर कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इसमें जिले के शिक्षकों पालकों एवं बच्चों को व्हाट्सएप, टेलीग्राम और गूगल फार्म के द्वारा विषय आधारित सामान्य ज्ञान की जानकारी देते हुए प्रदत्त कार्य दिया जाता है l  बारसूर,मुचनार मे  पढाई तुत्वर  मोहल्ला समूह के रूप मे मुचनार सरपंच  रतिराम के अनुसार बच्चे लाकडाउन का पालन करते हुए सीखने सिखाने की प्रक्रिया मे हमसे जुड़े हुए हैं,और जो हमें नहीं आती वह हम मोबाईल फोन के माध्यम से शिक्षकों से  चर्चा कर समय-समय पर  बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए हम उनके संज्ञा...

15 दिनों से हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा।

Image
  (जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- लगभग 15 दिनों से हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार को दंतेवाड़ा-बचेली मार्ग पातररास के समीप पानी भर जाने से आवाजाही बंद हो गई है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा भी पहुँची।  हो रही बारिश से बचेली- दंतेवाड़ा से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुँची तुलिका कर्मा ने लोगों को समझाइश देते हुए घर में रहने की सलाह दी। जिपं अध्यक्ष ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साध बाढ़ से निपटने किये जा रहे व्यवस्थाओ की जानकारी भी ली।  जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा को पातररास फॉरेस्ट नाका के करीब पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुँच वनमंडलाधिकारी से संपर्क किया। जिपं अध्यक्ष ने खुद खड़े होकर पेड़ को तत्काल कटवाया साथ ही रोड़ पर खड़े होकर आवागमन सुविधा दुरुस्त करवाई।  उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा का ये रूप लोगों में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।