Posts

Showing posts from June, 2020

कांग्रेसी नेता नवाज भाई ने सुनी कर्मचारियों की दुख दर्द, 100 दिनों से बंद पड़े दुकान 2 जुलाई से खुलने का दिया आश्वासन।

Image
(नेमिष अग्रवाल):- डोंगरगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों का एक दल आज सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवाज भाई से मुलाकात कर 100 दिनों से बंद अपनी दुकान एवम काम कर रहे कर्मचारियों की पीड़ा बताई नवाज भाई ने व्यापारियों एवम अधीनस्थ कर्मचारियों को हो रही पीड़ा को समझा उनके द्वारा डोंगरगढ़ के विधायक एवम प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा कर व्यापारियों एवम उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत करवाया चर्चा उपरांत नवाज भाई ने सभी व्यपारियों को जानकारी दिया कि 2जुलाई से डोंगरगढ़ की दुकान खुलेंगी आगे जब भी पॉज़िटिव केस आता है तो कन्टेन्टमेंट जोन एरिया सीमित रहेगा इस मुश्किल घडी में सहयोग के लिए दल ने नवाज भाई का आभार व्यक्त किया💐💐

ग्राम-नरेटीटोला में जी.पी.एस.मशीन के माध्यम से गांव के पारंपरिक सीमा का सीमांकन

Image
(गैंदलाल मरकाम):- आज दिनांक-30/06/2020 दिन-मंगलवार को ग्राम-नरेटीटोला,वि.खं.- दुर्गुकोंदल,जिला-उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी(वन अधिकारों की मान्यता)अधिनियम 2006 तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों वन अधिकारों की मान्यता) नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के तहत गांव के पारंपरिक सीमा का सीमांकन गांव में बिजलिंग होने के वजह से जी.पी.एस. मशीन के माध्यम से किया गया, जिसमें गांव के गायता श्री-विजय नरेटी,पटेल-सोमारू नरेटी,वन अधिकार समिति अध्यक्ष-पीलुराम पोटाई,वन अधिकार समिति सचिव-देवेन्द्र सिन्हा,राजेश गोटा,अमृत सिन्हा,संजू राना,भूनेश मंडावी,मनोज वट्टी,मुकेश नरेटी,संजू नेताम,प्रमोद नरेटी,योगेश नरेटी, अन्नंतुराम पद्दा,हरी मंडावी,जगत सिन्हा, हरसिंह मंडावी,कृष्ण पोटाई,विमल मंडावी,सोनू तुलावी,राजेश उयके, जगदेर सलाम,सुकलू नरेटी,ईश्वर सिन्हा,रामप्रसाद मंडावी,रामदयाल सिन्हा, सोनसाय नरेटी,वन विभाग के कर्मचारी रायसिंह कावड़े,डिप्टी- पूरन सिंह बघेल, सीमावर्ती गांव के गायता,पटेल व समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे...!!

कलेक्टर ने प्रतिभावान छात्र ओजस को किया सम्मानित जीवन में सफलता का मूलमंत्र टाईम मेनेजमेंट-कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज यहां जिले के प्रतिभावान छात्र ओजस श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ओजस ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वी की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला और राज्य में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर ने स्कूल की प्राचार्य को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओजस के माता-पिता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ओजस ने अपनी सफलता के लिये अपने माता-पिता और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे 11वीं कक्षा में गणित विषय लेकर इंजीनियर बनेंगे और अपने देश और राज्य के लिए कुछ करेंगे ।   कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि नारायणपुर जिला देश के आकांक्षी जिलों में से एक है। यहां पढ़ाई के उतने साधन नहीं जो अन्य जिलों में होते है। लेकिन ये काबिले तारीफ है कि पढ़ाई के सीमित साधनों के बीच उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का मूलमंत्र टाईम मेनेजमेन्ट है। उन्होनंे अपने छात्र जीवन की याद...

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कृषि के कामकाज की समीक्षा की किसानों को खरीफ फसल हेतु खेती-किसानी की उपयोगी सलाह दें-कलेक्टर श्री सिंह

Image
ऋणी कृषकों के लिए विकल्प चयन 8 जुलाई तक, लिखित में देना होगा आवेदन स्थानीय आपदाओं और फसल कटाई के बाद 25 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर मिलगी बीमा की राशि   (गैंदलाल मरकाम):- नारायणपुर जिलाधीश श्री अभिजीत सिंह ने सोमवार शाम कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में मानसूनी वर्षा शुरू हो गई है। खरीफ फसल के लिए किसानों को खेती से संबंधित उपयोगी सलाह दें, ताकि फसल का रकबा बढ़े। बैठक मंें उपसंचालक कृषि श्री बी.एस. नाग, सहायक संचालक श्री पी.डी. मंडावी एवं कृषि विस्तार अधिकार और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों के हितों के लिए संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, जरूरी जानकारी एवं लाभकारी योजनाओं के बारें में भी बतायें।  कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। आप सभी अपने क्षेत्रों में किसानों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दें तथा किसानों को इन योजनओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करे...

युवासेना ने सौंपा ज्ञापन, चीनी उत्पादों के विज्ञापन व आयात पर रोक लगाने की मांग।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- छत्तीसगढ़ (बस्तर / जगदलपुर) । बस्तर संभाग आयुक्त के नाम बस्तर जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में कार्यालय अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर युवासेना ने मांग किया हैकि बस्तर संभाग के सभी जिलों में चीन के उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया जाए। युवासेना ने ज्ञापन में बताया हैकि इस समय चीन व भारत के सीमा पर हुए विवाद और उसमें हुए भारतीय सेना के जवानों की हत्या को लेकर पूरा देश आक्रोशित है। देश भर में नागरिक इस समय चीन के ख़िलाफ़ आर्थिक नाके बंदी का आह्वान किया जा रहा है। युवासेना के राज्य सचिव अरुण पांडेय ने बताया कि इस समय देश के जो व्यापारी पूर्व से चीन निर्मित या / और चीन से आयातित उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं, उसपर देश का पैसा लगा हुआ है। अतः उन्हें उसकी बिक्री रने दिया जाए लेकिन भविष्य में बस्तर संभाग के किसी भी जिलों में व्यापारी चीन निर्मित या / और चीन से आयातित उत्पादों को व्यवसायिक लाभ हेतु ना मंगाए और न ही इस तरह के किसी उत्पाद या सेवाओं का विज्ञापन करें। ऐसा करना देशहित में निर्णय होगा जिससे देश के दुश्मन चीन को आर्थिक रूप से कमज़ोर बनाया जा सकता है। उन्होंने संभाग आयुक्...

एक व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटव बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय के आस-पास के क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित संक्रमण की रोकथाम हेतु क्वांरटीन सेंटरों को किया जा रहा, सेनीटराइज।

Image
6 लोग ठीक होकर वापस लौटे, अभी रहेंगे आईसोलेशन में      (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी क्वांरटाइन सेंटर में कांटेक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जिला मुख्यालय गरांजी स्थित शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंराजी के भवन नारायणपुर एवं आस-पास के क्षेत्र जिसकी परिधी/सीमा को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार पूर्व दिशा शिक्षा परिसर गरांजी की बाउंड्री, पश्चित दिशा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मैदान, उत्तर दिशा में डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की दक्षिणी भाग के अलावा दक्षिण दिशा स्टेडियम की दीवार को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा कि कि कंटेन्मेंट जोन चिन्हांकित क्षेत्र अन्तर्गत सभी दुकानें, हाट-बाजार एवं अन...

कलेक्टर ने श्री सिंह ने किया 4 गांवों का सघन दौरा निर्माणाधीन पुल-पुलिया, सड़क की प्रगति का लिया जायजा।

Image
(गैंदलाल मरकाम)नारायणपुर: - कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने बीते शनिवार को कुंदला, किहकाड़, कोहकामेटा आदि जगह चल रहे पुल-पुलिया, सड़क मरम्मत व निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने कुंदला नाला पुलिया के पास अंदरूनी पुलिया दीवाल एवं पिचिंग कार्य का भी बारिकी से निरीक्षण किया और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। श्री सिंग ने सड़क निर्माण की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। ताकि बारिश में आम जनता के आवागमन में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो। आवाजाही सुगमता, सरलता से पूर्ण हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन बालक छात्रावास भवन का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव साथ थे। इसके अलावा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस. मसराम के अलावा लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी और संबंधित ठेकेदार भी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने अपने दौरे के दौरान ग्राम कुंदला स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) भी गये। वहां उन्होंने पोषण आहार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को गांवों मे...

पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण करने के लिए 167 वाहिंनी सीमा सुरक्षा बल श्री अशोक कुमार मील कंपनी कमांडर सि ओ बी कोदापाखा के अध्यक्षता में स्कूल मैदान एवं कैंप परिसर में 250 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

Image
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:-   पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण करने के लिए 167 वाहिंनी सीमा सुरक्षा बल श्री अशोक कुमार मील कंपनी कमांडर सि ओ बी कोदापाखा के अध्यक्षता में स्कूल मैदान एवं कैंप परिसर में 250 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया  जिसमें वहिंनी के अधीनस्थ कंपनी जवानों और ग्रामवासी के अलावा स्कूली बच्चों द्वारा फलदार पौधो का रोपण किया गया।इस दौरान 167 वीं  बटालियन के कंपनी कमांडर अशोक कुमार मील द्वारा बताया गया कि हमारे जीवन में पर्यावरण एवं पेड़ों का अति आवश्यक है क्योंकि हमारा जीवन पर्यावरण पर ही निर्भर करता है क्योंकि फल फूल बीज लकड़ी से लेकर मानव उपयोगी चीजों की  प्राप्ति होती है  साथ में कार्बनडाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन जैसे गैस पेड़ पौधे एवं पर्यावरण से ही हमें प्राप्त होती है उन्होंने आगे कहा कि एक डबरी दस लड़कों के समान होता है और एक तालाब दस डबरी के समान और एक लड़का दस तालाब के जितना महत्व देता है। उन्होंने आगे बताया कि एक पेड़ दस लड़को के सामान महत्व देता है पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाएं पर्यावरण को हमें सुरक्षित रखने की जरूरत है एक पे...

कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3 जवान हुए स्वस्थ

Image
(रोहित साहू):- सुकमा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सीआरपीएफ के तीनों जवानों को स्वस्थ होने के बाद डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित वर्मा ने बताया कि नियमानुसार इन जवानों को 14 दिनों तक क्वारन्टीन में रखा जाएगा।

कोरोना से जंग जीत कर वापस आए योद्धाओं का करुणा टीम ने पुष्प गुच्छ और ताली बजाकर किया सम्मान के साथ स्वागत।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- नारायणपुर ठीक होकर पहुंचे कोराना के मरीजों का  हौसला अफजाई करते करुणा फाउंडेशन के सदस्यों ने  पुष्प गुच्छ और तालियों से स्वागत किया । नारायणपुर में बीते दिनों कोरोना के 7 मरीज पाए गए थे जिसमें 4 आइटीबीपी के जवान सहित  एक पुरुष और दो महिला शामिल हैं जिसके बाद शहर में कोरोना से एक डर का माहौल बना हुआ था, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी मरीजों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां पूर्ण तः स्वस्थ होकर नारायण पुर वापस पहुंचे, जो अब पूरी तरह से  स्वस्थ  हैं किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है  जिन्हें 7 दिन का आइसोलेशन में रखकर  घर भेजा जायेगा। इनसे चर्चा करने पर बताया गया कि हम पूरी तरह से ठीक हैं किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है । जिनका आज रक्षित निरीक्षक दीपक साव के साथ करुणा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा योगा की पूस्तक ,मास्क एवं पूष्प गुच्छ से स्वागत  किया गया और लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही गयी/ साथ ही टीम के मार्गदर्शन श्री दीपक साव ने करुणा टीम के साथ जगदलपुर मेडिकल कालेज के वाहन चालक को भी मास्क य...

अंचल में लोकल बाड़ियों से इन दिनों सब्जियों की आवक कम हो रही है जिसका असर सब्जी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।

Image
(गैंदलाल मरकाम) दुगकोदल:- अंचल में लोकल बाड़ियों से इन दिनों सब्जियों की आवक कम हो रही है जिसका असर सब्जी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है सब्जियां 40 से ₹50 प्रति किलो तक बिक रही है वही प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन के समय जिला प्रशासन के माध्यम से सब्जियों की कीमत में मुनाफाखोरी को रोकने के लिए रेट लिस्ट जारी करता था लेकिन अब प्रशासन का कंट्रोल हो गए हैं जिसके कारण सब्जियों के दाम में भारी उछाल आया है बाहर से आने वाली सब्जियों का थोक व्यापारी कर रहे हैं टमाटर भिंडी गोभी समेत कई सब्जियां ₹40 से ₹50 प्रति किलो की दर से बिक रही है परवल लव की गोभी की कीमत भी 40 से ₹50 किलो  तक बनी हुई है उपभोक्ताओं ने बताया है लगातार नुकसान की वजह से कई सब्जी उत्पादक किसानों से सब्जी उगाई नहीं लगाई इस कारण लोकल बॉडी में सब्जी नहीं के बराबर है पिछले दिनों लगातार बेमौसम बारिश अचानक आने के कारण सब्जी उत्पादन पर भी असर पड़ा हुआ है जिसके चलते लोकल सब्जियों पर उसका बारिश का प्रभाव पड़ा हुआ थामहीने भर तक ऐसे ही स्थिति रह सकती है उसके बाद लोकल बाड़ियों से भी सब्जी की आवक शुरू हो जाएगी सब्जी उत्पादकों का कहना है ...

कृषि विभाग द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खरीफ फसल के तहत आत्मा योजना अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी आर कोमरा के मार्गदर्शन में पिछले दिनों अरहर का बीज खेत की मेड़ों में रोपित किया गया।

Image
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम बरगांव हाटकोंदल के गौठान में उन्नत किस्म का अरहर बीज प्रदान किया गया किसानों के खेत के मेंड़ों पर अरहर लाइन शोविंग विधि से बीज उपचार कर लगाया गया और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कीड़े बीमारी के बारे में जानकारी दिया गया साथ में किसानों की खेत के मेड़  अनुपयोगी होती थी जिसमें आय में वृद्धि अधिक करने के लिए मेड़ों पर अरहर लगाने से खेत की मेड़ों का सदुपयोग भी हो  रहा है और साथ में कृषकों को उन्नत फसल की पैदावार भी उपलब्ध हो रही है इस संबंध में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी आर कोमरा अरहर में लगने वाले कीट एवं अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उपाय बताए गए।उन्होंने आगे बताया कि अरहर का बीज उन्नत किस्म का होने के कारण पैदावार में अधिक होती है एवं किसानों को अच्छी पैदावार होने के कारण लाभ प्राप्त होती है इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कमलेश पद्माकर ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर विश्वदेव बंजारा असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री बलवंत बघेल एवं कृषक मित्र तिलकराम उपस्थित थे।

हिंदू मंदिर को तोड़कर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के विरोध में शिवसेना।

Image
(गैंदलाल मरकाम):-  भानूप्रतापपुर, बस्तर संभाग के दोरनापाल में अधिकारियों द्वारा हिंदू मंदिर को तोड़कर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के विरोध में  शिवसेना द्वारा भानूप्रतापपुर में प्रदर्शन कर थाना भानूप्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर तत्काल प्रभाव से दोषियों को बर्खास्त करने की मांग किया गया।

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण 16 जुलाई तक चलेगी मानसून की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के अभियान का दूसरा चरण शुरू...

Image
(गैंदलाल मरकाम):- दुगकोदल 28 जून मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण  16 जुलाई तक चलेगी मानसून की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है स्वास्थ्य विभाग ने बारिश के दिनों में मलेरिया संक्रमण को ज्यादा संभावना को देखते हुए 16 जुलाई तक  दवाई खिलाना कहां है जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं मलेरिया अधिकारी काकेर के निर्देश पर विकासखंड दुर्गुकोंडल के 44 ग्राम पंचायतों में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण 26 जून 2020 से 16 जुलाई 2020 तक 16018 लोगों का जांच किया जाना है इसके पूर्व विकास विकासखंड के 16 ग्राम पंचायतों में 3500 लोगों का घर घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का मलेरिया जांच किया गया और जो पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत उपचार किया गया इसके अलावा जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के अनुसार जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा मलेरिया टेक्नीशियन घासीराम जयते सावित्री मरकाम मलेरिया इंस्पेक्टर हेमंत पटेल पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता नरेश परडेटी परशुराम नेताम के द्वारा विकासखंड के अंदरुनी पहुंच विहीन  क्षेत्र ल...

आज दिनांक-28/06/2020 दिन-रविवार को ग्राम-हामतवाही,वि.खं.- दुर्गुकोंदल,जिला-उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी(वन अधिकारों की मान्यता)अधिनियम 2006*

Image
(गैंदलाल मरकाम):- तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों वन अधिकारों की मान्यता) नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के तहत गांव के पारंपरिक सीमा का सीमांकन पेन शक्ति व जीपीएस मशीन के माध्यम से किया गया, जिसमें गांव के गायता श्री-कुमारसाय दुग्गा,पटेल-श्यामलाल दुग्गा,वन अधिकार समिति अध्यक्ष- सामसाय दुग्गा,वन अधिकार सचिव- कुबेर दर्रो,विश्राम कुंजाम,राजेश गोटा,संजू राना,जल्लू उइका,कुमार तोप्पा,शंकर तुलावी,सनाऊ उइका, विभाग,राजस्व विभाग के कर्मचारी व सीमावर्ती गांव के गायता,पटेल व समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे...!!

नारायणपुर बुनियादी 500 सीटर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज।

Image
(गैंदलाल मरकाम) :- ब्रेकिंग नारायणपुर नारायणपुर बुनियादी 500 सीटर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज , कुछ दिन पहले तमिलनाडु से लौटा था युवक, किया गया था क्वॉरेंटाइन , कोरोना संक्रमण को देखते हुए ,किया गया था कोविड  टेस्ट आर.टी .पी.सी.आर.  रिपोर्ट आई पॉजिटिव एसडीएम दिनेश नाग ने   की पुष्टि ।

गौठान ग्राम डागरा के गौठान मे छेकारोका कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- दुगकोदल 28 जून प्रदेश सरकार  के निर्देश के अनुसार 19 जून 2020 से 30 जून 2020 तक रोका छेका का त्यौहार मनाया जा रहा है एवं पुरे छत्तीसगढ़ मे खेती किसानी का कार्य प्रारंभ हो चुका है, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषकों को पालतू मवेशियों से किसी प्रकार कोई नुकसान ना हो इसलिए छत्तीसगढ़ के पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित कर छेका रोक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें लोग बहुत बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कांकेर जिला के संवेदनशील क्षेत्र दुर्गूकोंदल के विकाश खंड के ग्राम पंचायत भडारडिगी के आश्रित ग्राम डांगरा मे भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के ग्राम सरपंच धनेश नरेटी गौठान समिति के अध्यक्ष  अशोक नरेटी सहित वार्ड पंच  अगन राम नरेटी  ठाकुरराम नरेटी काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे,गौठान मे पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पशुओं को टीकाकरण,बधियाकरण, टैगिंग,रोग उपचार भी किया गया जिसमें  320 पशुओं को  दवाई वितरण  प्राथमिक उपचार 59  डिटिकिग टीकाकरण 38 कृमि नाशक 141 सहीत कुल 486  पशुओं का उपचार किया गया पशुचिकित्सा विभाग ...

दुर्गूकोंदल ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंडल के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल एवं हैंड पंप लगाने की मांग की जा रही है विकासखंड मुख्यालय के प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंडल संबलपुर मार्ग पर है यह एक भी हैंडपंप नहीं होने से आए दिन पेयजल की समस्या बनी रहती है।

Image
(गैंदलाल मरकाम):-   स्वच्छता समिति के सभापति एवं जनपद सदस्य धनीराम धुव ने कहा है कि ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुगकोदल में बाउंड्री वाल एवं हैंड पंप की समस्या है जंगल के बीच में हॉस्पिटल का निर्माण हुआ है जहां रात्रि में मरीज  एवं कर्मचारियों को परेशानी होती है वही अस्पताल परिसर में हैंडपंप नहीं होने से मरीज एवं स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि हॉस्पिटल में कई बार विद्युत बंद या बोर खराब होने से पानी के लिए भटकना पड़ता है वहीं ग्रामीणों के द्वारा एवं विभाग के द्वारा कई बार बाउंड्री वॉल निर्माण करने की मांग एवं प्रस्ताव समय-समय पर विभागीय स्तर पर किया जाता है फिर भी शासन-प्रशासन के तरफ से अभी तक  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंडपंप का निर्माण नहीं हुआ है जिसे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है इसके अलावा अस्पताल परिसर का बाउंड्री वॉल की भी मांग कई बार शासन प्रशासन विभाग से की गई है अभी तक अस्पताल मे नहीं हो पा रहा है क्योंकि यहां रात्रि में जंगल के बीच होने से जंगली जानवरों कई प्रकार से घटना हो सकती है श्री धुव ने शासन से मांग की है कि अस्प...

पुलिया तो बन गया साहेब लेकिन मिट्टी डालना बुल गए।

Image
(जागेश्वर नाग)दंतेवाड़ा। बारसूर भैरमगढ़ सड़क मार्ग पर ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद बारसूर से महज 3किमी दूरी पर  पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा पुलिया तो बना गया।  लेकिन ग्रामीणों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं 3 पुलिया निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 2 पुलिया में तो मिट्टी डालकर ठीक किया गया लेकिन 1पुलिया में मिट्टी डालना भूल गए साहब , बारसूर से भैरमगढ़ आने -जाने लोगों के लिए खतरनाक साबित होते नजर आ रहा है ,  वहीं बारसूर वासियों का कहना है कि इस तो 1महीने पहले बनकर तैयार हो गया है। लेकिन इस पुलिया में मिट्टी नहीं डालने के कारण 2किमी और घूमना पड़ता है ,इस मार्ग से जुड़े हुए लोगों का भी पैट्रोल -डीजल इसी मार्ग से आना होता है ,पर क्या करें, विभाग के अधिकारियों को इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है।

पंचमराम लोहार किसानों के औजार मरम्मत और धार करने में व्यस्त, औजारों की धार या छोटी मरम्मत से हो जाती है, जरूरत की कमाई काम के दौरान मास्क का उपयोग और हाथों को करते हैं सेनीटराईज।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- नारायणपुर 27 जूुन 2020 - वर्तमान दौर में खेती-किसानी के आधुनिक कृषि उपकरणों ने परंपरागत लोहारी के धंधा को एक तरह से मंदा कर दिया है। खेती किसानी प्रारंभ होने से पहले लोहारों के पास कभी किसानों की लाईन लगती थी। अब गिनती के किसान हल, कुल्हाड़ी, फावड़ा एवं गैंती की मरम्मत या धार कराने पहुुंचते है। कोरोना संक्रमण की मार के कारण पहले से काम कम हो गया है। किन्तु लॉकडाउन में दी गई छूट और जिले में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने पर एक खुशी हुई। इन विपरीत परिस्थितियों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) ने लोहारों की उम्मीदें जगा दी है। क्योंकि मिट्टी खोदने के श्रममूलक कार्य में गैंती, फावड़ा और तसला (धमेला) की जरूरत पड़ती है। पंचमराम लोहारी काम करते समय कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतते हैं। वे काम करते समय मास्क लगाना नहीं भूलते। वे अपने पत्नी और बच्चों को भी मास्क पहनाये रखते हैं। साथ ही काम के बाद अपने और परिवार के हाथों को सेनीटाराईज भी करते हैं।  जिला मुख्यालय से सटे गांव खोड़गांव में लोहार का काम करने वाले पंचमराम पड़ोसी जिला कोण्डाग...

गांव के पारंपरिक सीमा का सीमांकन पेन शक्ति व जीपीएस मशीन के माध्यम से किया गया।

Image
(गैंदलाल मरकाम):-   ग्राम-मंगहुर, वि.खं.- दुर्गुकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों वन अधिकारों की मान्यता) नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के तहत गांव के पारंपरिक सीमा का सीमांकन पेन शक्ति व जीपीएस मशीन के माध्यम से किया गया, जिसमें गांव के गायता श्री- दुर्गुराम तुलावी,पटेल- शिवनुराम तुलावी,पुनीत तुलावी,नागसाय तुलावी,राजेश गोटा,कुमार तोप्पा,मुकेश गावड़े,कुबेर दर्रो, प्रेम सलाम,बसंत सलाम,सुकदेर तुलावी,तुलसी  टेकाम,सरादू उइका,अमरू गावड़े,तुलसी यादव,रामुराम तुलावी,नीरसिंग तुलावी, हरसिंह तुलावी,गन्नू तुलावी,पूनुराम तुलावी, सूरतू जाड़े,हीरू जाड़े,नेवरू तुलावी,श्रीराम तुलावी,माहरुराम दुग्गा,अलिराम सलाम,देवलाल सलाम,पनकु तुलावी,सुरेश तुलावी,हरिलाल जाड़े,वन विभाग,राजस्व विभाग के कर्मचारी व सीमावर्ती गांव के गायता,पटेल व समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे...!!

नक्सलियों ने की जवानों के साथ मारपीट, साथ ही लूटा मोबाइल और...

Image
(रोहित साहू) दंतेवाड़ा:- नक्सलियों ने सीआईएसएफ जवानों की पिटाई की। 1वाकी टाकी और दो मोबाइल भी लुटा। आकाशनगर ड्यूटी में तैनात थे जवान। 1 जवान के सर पर गंभीर चोट। 12 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली। बचेली थाना क्षेत्र की घटना । दंतेवाड़ा एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि।

शिवसेना द्वारा वनमंडल नारायणपुर में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर वन मंडल अधिकारी डी के एस चौहान नारायणपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपकर..

Image
(गैंदलाल मरकाम):- वनमंडलाधिकारी नारायणपुर श्री डी.के. एस चौहान के संरक्षण में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार कि जांच की मांग किया है। विदित हो कि वनमंडल नारायणपुर में जबसे प्रभारी वनमंडलाधिकारी के पद पद पर श्री डी.के. एस चौहान जी को पदस्थ किया गया है उनके द्वारा विकास एवं वन विभाग के कार्यो में अपने अधीननस्थों के माध्यम से खुलेआम फर्जी बिल व्हाऊचर मस्टररोल बनवाकर करोड़ो रूपयों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है क्योंकि इनकी पदस्थिति अल्पकालीन थी ऐसी स्थिति में जितना लूट सको लूटने का कार्य किया जा रहा है।  प्रभारी  वनमंडलाधिकारी श्री डी.के.एस. चौहान का वस्तुतः वर्तमान पद उप वनमंडलाधिकारी का है। इन्हें प्रभार पूर्व पदस्थ वनमंडलाधिकारी का स्थानांतरण होने पर भारमुक्त करने के लिए पदस्थ किया गया था किन्तु इनके द्वारा उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर नारायणपुर में किसी योग्य भारतीय वन सेवा के अधिकारी की पदस्थापना होने नही दिया गया जबकि वहां तत्काल भारतीय वन सेवा अधिकारी की पदस्थापना होनी थी।  भारतीय वनसेवा के मण्डलाधिकारी की पदस्थिति न होने की दशा में इनके द्वारा बहुतायत रूप से अनियिमिता क...

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया हितग्राहियों को लाभांवित।

Image
(रोहित साहू):- सुकमा के सर्किट हाउस में उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सादे समारोह में हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं से लाभाविन्त किया। जिसमें भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत् 51 और विश्वकर्मा सामन्य मृत्यु सहायता योजना के तहत् 14 हितग्राहियों को कुल सात लाख छः हजार रुपए की राशि का वितरण किया गया। जिनमें भगिनी प्रसूति सहायता के 8 हितग्राही और विश्वकर्मा सामान्य मृत्यु सहायता के 1 हितग्राही को चेक प्रदाय किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, कलेक्टर चंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 23 जून को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त कर पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत् लाभांवित करने कहा गया था।

दुर्गुकोंदल कृषि विभाग द्वारा हरित क्रांति विस्तार योजना के तहत धान प्रदर्शन घटक SRI के लिए धान बीज का वितरण ग्राम डांगरा की गौठान में किया।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- दुर्गुकोंदल कृषि विभाग द्वारा हरित क्रांति विस्तार योजना के तहत धान प्रदर्शन घटक SRI  के लिए धान बीज का वितरण ग्राम डांगरा की गौठान में किया गया जिसमें गौठान समिति के अध्यक्ष अशोक नरेटी वार्ड पंच एवं ग्राम के कृषक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश साहू की उपस्थिति में धान बीज का वितरण किया गया और कृषकों को तकनीकी जानकारी बुवाई रोपाई खाद की मात्रा एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूर्ण जानकारी ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी मुकेश साहू द्वारा दी गई।

दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडपाल के ग्रामीणों ने गांव के कोटवार पर ही गांव के जमीन पर अतिक्रमण करने का लगाया आरोप ।

Image
(गैंदलाल मरकाम) :- दुर्गूकोंदल विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडपाल के ग्रामीणों ने गांव के कोटवार पर ही गांव के जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते कलेक्टर से शिकायत की ग्रामीणों के अनुसार कोटवार रामदयाल गांव के नाले के पास की जमीन खसरा नंबर 237 और 238 को कब्जा किया है और उक्त भूमि पर कोटवारी जमीन बता रहा है  जबकि कोटवारी जमीन खसरा नंबर 127 वाह 139 है जिसकी जांच 25 जून को दुगकोदल के तहसीलदार लोमेश मिरी नायब तहसीलदार आशीष देवहारी आ आई योगेश ठाकुर पटवारी पति राम सरपे  लेलीन शाडिल  ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच एक अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में तहसीलदार के द्वारा जांच किया गया मौके पर आवेदितभूमि खसरा नंबर 237 रकबा 0.64 हेक्टेयर मद चारागाह हो को सा के जंगल एवं 238 रकबा 1.57 हेक्टेयर रामदयाल पिता सत्तू कोटवारी सेवा भूमि को एवं आसपास के किसानों की भूमि को नाप कर दिखाया गया पड़ोसी कृषक जोहन पिता गौतरिया खसरा नंबर 251 रकबा 2.02 हेक्टेयर रूपायबाई बेवा जगन्नाथ खसरा नंबर 239 रकबा 3.65 हेक्टेयर नाप मे सभी पक्ष सहमत एव संतुष्ट हुये गांव वाले सीमा   चिन्ह...

हमारे देश के बहादुर शहीदों को सलाम दिवस के रूप में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुगकोदल के द्वारा सामुदायिक भवन दुगकोदल में....

Image
(गैंदलाल मरकाम):- दुर्गूकोंदल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर के निर्देश अनुसार ब्लॉक मुख्यालय में दुर्गुकोंडल 26 जून 2020 को दोपहर 12:00 बजे हमारे देश के बहादुर शहीदों को सलाम दिवस के रूप में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुगकोदल के द्वारा सामुदायिक भवन दुगकोदल में हमारे बहादुर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए   को सलाम देश के रूप में मनाया गया सही सलाम दिवस के अवसर पर  2 मिनट का  मौन रख  श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस कार्यक्रम  के माध्यम से शहीद करनल बी संतोष बाबू और  सर्वोच्च बलिदान के लिए 16 बिहार रेजीमेंट के हमारे 20शहीद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिह आचला जिला महामंत्री हुमन मरकाम   भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष रूमा राय युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश महावे बाबूलाल कोला जनपद सदस्य मुकेश्वरी नरेटी राजू साघोडिया धनेश नरेटी हिरे सिह नरेटी शैलेंद्र दुगा सियाराम दरो कृष्णा मानकर नरेंद्र पटेल मनीष यादव सुभाष आचला गुमान सिंह परपाची एव अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानुप्रतापपुर के द्वारा अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि* ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानुप्रतापपुर के द्वारा भारत चीन सीमा पर 16 जून को देश के सरहद की रक्षा करते हुए हमारे 20 जवानों ने प्राणों की आहुति दी उन जवानों के जज्बातों को सलाम एवं उन्हें शहर के मुख्य चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई  इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह ठाकुर नगर पंचायत अध्यक्ष  सुनील बबला पाढी युवा जिलाध्यक्ष पंकज वाधवानी  पार्षद मनीष टेम्पा योगी राजेश तिवारी हितेश तिवारी जिला युवा महासचिव नमन झाबक जैन  जितेन बेंजामिन श्याम शुक्ला पार्षद भगवान सिंह कुंजाम पार्षद जया धामेचा पार्षद हेमलता नाग पार्षद रूपेंद्र मरकाम श्याम शुक्ला विजय धामेचा  संजय मेहता  मुकेश चंद्राकर  पूर्व पार्षद सुरेश पंजवानी पूर्व पार्षद विजयलक्ष्मी ठाकुर सिया सेनगुप्ता गोलू गजेंद्र जिला युवा कांग्रेस सचिव दीपक तिवारी ,गुपतेश भुदीप,मयूर सोनी हर्ष श्रीवास्तव नवनीत ठाकुर शुभम ठाकुर अनुराग शर्मा  गणेश मिश्रा रवि दुग्गा संजू नेताम अनमोल शुक्ला अब्दुल्ला खान अज्जू पंजवानी गोलू ठाकुर राहुल गीतेश साहू अ...

शिवसेना द्वारा कलेक्ट्रेट नारायणपुर में प्रदर्शन कर कलेक्टर नारायणपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित...

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर :- शिवसेना द्वारा कलेक्ट्रेट नारायणपुर में प्रदर्शन कर कलेक्टर नारायणपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना बीमारी के समय का छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त जनता का जो बेरोजगार हो गई है। जिसके पास कमाने खाने का कोई साधन नहीं है। उसके उद्योग धंधे बंद है ।रोजगार बंद है। इसलिए उनका बिजली बिल, पानी बिल ,मकान बिल, एवं समस्त प्रकार के टैक्स माफ करते हुए छत्तीसगढ़ में राज्य कर रही कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार पूरे प्रदेश की आम जनता का बिजली बिल हाफ किया जाए एवं संपत्ति कर आधा किया जाए ।प्रदर्शन करने वाले एवं ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रमौली मिश्रा, डॉ अरूण पांण्डे ,पंकज कुर्रे ,अंकित मिश्रा ,छोटु देशमुख ,राजेश गावडे ,राजेंद्र यादव सुनिल ध्रुव ,मनोज साहु एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे। डॉ अरूण पांण्डे शिवसेना   नारायणपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना रामपुरम में हो रहा साकार, रामपुरम का गोठान बन रहा आजीविकामूलक गतिविधियों का केन्द्र।

Image
(रोहित साहू)सुकमा:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सपना रामपुरम ग्राम पंचायत के गीदम नाला स्थित गोठान में साकार हो रहा है। 7 नवम्बर 2019 को सुकमा जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा था, कि गोठानों का निर्माण आंवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाना था। उन्होंने यहां पशुओं के मल-मूत्र से नाडेप और वर्मी कम्पोस्ट बनाते हुए देखकर प्रशंसा की थी और कहा था कि अब इन गोठानों को गांव के आजीविकामूलक गतिविधियों का केन्द्र बनाया जाना चाहिए।  मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में यह गोठान काफी आगे बढ़ चुका है और यहां नाडेप व वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण के साथ ही पेवर ब्लाॅक और ट्री गार्ड का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है, वहीं मुर्गीपालन के लिए शेड और मछलीपालन के लिए टैंक का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं अब अपने रोजमर्रा के कामकाज के साथ ही इस गोठान में रोजगार के साधनों से जुड़कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही है। यह समूह गोठान में जैविक खाद, ट्री-गार्ड, पेवर ब्लाक एवं मुर्गी पालन के...

सुकमा जिले में पौधा प्रदाय योजना का हुआ शुभारंभ, मंत्री श्री कवासी लखमा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज पौधा प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने वन मंडलाधिकारी कार्यालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, वन मंडलाधिकारी श्री संदीप बलगा, दोरनापाल के उप वनमंडलाधिकारी श्री रामचंद्र सागर जाधव, सुकमा उप वनमंडलाधिकारी अधिकारी श्री टीआर मरई सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति को हरा-भरा रखना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सिर्फ पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के बजाय फलदार पौधों को लगाने पर जोर दिया, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को पौष्टिक फल व आमदनी भी प्राप्त हो।  इसके लिए आम, नींबू, काजू, जामुन और अमरुद के पौधे मात्र एक रुपए की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही महुआ व इमली के पौधे भी लगाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि वृक्ष सिर्फ पर्यावरण के लिए उपयोगी नहीं है, बल्कि आय का भी प्रमुख ...

मास्क नहीं पहनने वालों पर किया जा रहा जुर्माना 24 लोगों पर कार्यवाही कर 2400 रूपये जुर्माना वसूल।

Image
(गैंदलाल मरकाम) :- नारायणपुर, 24 जून 2020- नारायणपुर नगर में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की कारगर तरीके से रोकथाम करने एवं जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के आदेशानुसार नगर पालिका की टीम द्वारा दुकानदारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा बिना मास्क के पाये जाने पर तथा सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने, सडक पर थूककर गंदगी फैलाने पर संबंधित लोगो के खिलाफ निरंतर सघन अभियान जारी है। आज ऐसे 24 लोगों कार्यवाही कर 2400 रूपये जुर्माना वसूला गया है।  जिले में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सार्वजनिक स्थानांे पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग नगर में बिना मास्क के घुम रहे हैं। इसी के तहत् यह कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि बिना मास्क लगाये दुकानदार दुकानों का संचालन न करें, नहीं तो यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों एवं दुकानदारांे से स्वयं एवं दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना जरूरी है। 

नगरपालिका कार्यालय सभाकक्ष बना कांग्रेस कार्यालय का सभाकक्ष : मनोज देव

Image
(रोहित साहू)सुकमा : नगरपालिका सुकमा में  दिखा सत्ता परिवर्तन का असर, सभाकक्ष में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल की तस्वीरों को उचित स्थान ही प्राप्त नही,  आज पालिका में हुई प्रथम सामान्य सभा मे नगर पालिका सुकमा के नेता प्रतिपक्ष मनोज देव ने सत्ता पक्ष पे आरोप लगाया है कि पालिका के सभाकक्ष में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल की तस्वीर उचित स्थान पर न होकर पूरे सभाकक्ष को मानो कांग्रेस का कार्यालय ही बना दिया गया है। हम इस बात का विरोध करते हैं कि सत्ता पक्ष के द्वारा देश के प्रथम नागरिक और प्रदेश के प्रथम नागरिक का अपमान किया है।  कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्व के प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें लगी हैं जिसका हम बिलकुल भी विरोध नही कर रहे पर हम इस बात का विरोध करते है कि सभाकक्ष में वर्तमान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल की तस्वीरों को उचित स्थान क्यों नही मिला इतना भी राजनीति द्वेष अच्छा नही है की माननीयों का सम्मान ही भूल जाएं । सरकारी कार्यालय में इस तरह का रवैया समझ से परे है । भाजपा के सभी पार्षदों ने इस पर अपना रोष व्यक्त किया ।

सुकमा कोरोना बिग ब्रेकिंग, 2 और कोरोना पॉजिटव।

Image
(रोहित साहू):- सुकमा में मिले 2 और कोरोना पॉजिटव मरीज। सीआरपीएफ के 2 जवानों को निकाला कोरोना। 44 जवानों के सेम्पल भेजे गए थे। दोरनापाल स्थित क्वारीटाईन में है जवान। कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर पहुँची 5। कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ छूट्टी से लौटे थे  दोनों जवान पहले से ही है क्वरंटाईन सेंटर में सीआरपीएफ़ 150वी बटालियन का एक व 223वी बटालियन एक जवान पॉज़िटिव प्रशासन एंव स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौक़े के लिए रवाना कलेक्टर चंदन कुमार ने की पुष्टि।

जिला पंचायत की सामान्य सभा में शामिल उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिए की प्रशंसा

Image
(रोहित साहू):- सुकमा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज जिला पंचायत सुकमा की सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कुंवर सहित जिला पंचायत के सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित थे। मंत्री श्री लखमा ने कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए सुकमा जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, तेंदूपत्ता खरीदी एवं वन-धन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित गतिविधियां, बैंक सखी कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम, समाज कल्याण द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन, खेती-किसानी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा की।  मंत्री ने कोरोना से लड़ी गई प्रभावी लड़ाई की तरह ही जिले को मलेरियामुक्त करने के लिए मलेरियामुक्त ब...

एसपी सलभ सिन्हा, एएसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित पूरी टीम को प्रसस्ति पत्र देकर आबकारी मंत्री ने किया सम्मान, सम्मान करने की वजह थी यह....

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- एसबीआई मामले में सुकमा पुलिस के कार्य को आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने सराहा एसपी श्री शलभ सिन्हा, एएसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित पूरी टीम को प्रसस्ति पत्र देकर आबकारी मंत्री ने किया सम्मान ज्ञात हो कि एसबीआई में फर्जी तरीके से तत्कालीन फील्ड ऑफिसर सिसोदिया ने लोगों के खाते से पैसे निकाले थे  इस मामले में एएसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने तेजी के साथ तफ्तीश करते हुए लोगों के पैसे वापिस दिलवाए थे।