Posts

Showing posts from July, 2020

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने गणेश उत्सव के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश निर्देश के उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर: - कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम तथा वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये गणेशोत्सव के संबंध में निम्नानुसार निर्देश जारी किये हैं। जिसमे मूर्ति की ऊंचाई एवं चौड़ाई 4 बाई 4 फिट से अधिक न हो। मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15 बाई 15 फिट से अधिक न हो। पण्डाल एवं सामने 5000 वर्गफिट की खुली जगह में कोई भी सड़क अथवा गली का हिस्सा प्रभावित न हो। मंडप/पण्डाल के सामने दर्शकों के बैठने हेतु पृथक से पंडाल न हो, दर्शकों एवं आयोजकों के बैठने हेतु कुर्सी नहीं लगाये जायेंगे। किसी भी एक समय में मंडप एवं सामने मिलाकर 20 व्यक्ति से अधिक न हो। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति एक रजिस्टर संधारित करेंगे जिसमें दर्शन हेतु आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम पता मोबाईल नंबर दर्ज किया जायेगा ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति 04 सीसीटीवी कैमरा ...

वनमण्डलाधिकारी श्री डीकेएस चौहान को जिला प्रशासन की ओर से दी गई भावभीनी विदाई कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने की स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर: - जिला प्रशासन नारायणपुर की ओर से वनमण्डलाधिकारी श्री डी के एस चौहान के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और कलेक्टोरेट परिवार ने वनमण्डलाधिकारी श्री डी के एस चौहान को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने डीएफओ चौहान की सज्जनता, सहयोगी एवं उनके काम करने की रूचि की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि ऐसे सहज, सरल, व्यक्तित्व के धनी, निर्विवाद, सफल एवं कुशल अधिकारी बहुत कम ही मिलते है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान के नेतृत्व में जिले में इस बार वनोपज की खरीदी की गयी। जिसमें नारायणपुर जिला लंबे समय तक पहले स्थान पर रहा, यह उनके नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। उन्होने कहा कि सेवानिवृत्त वनमण्डलाधिकारी श्री डी के एस चौहान से जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी। वे जिला प्रशासन का सदैव सहयोग करेंगे, ऐसी कामना करते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने सेवानिवृत्त वनमण्डलाधिकारी श्री डी के एस चौहान के कार्य क्षमता, व्यवहार कुशलता, विनम्रता और सेवा अवधि का संस्मरण कर उनके कार्याे की प्...

मातृत्व वंदना योजना से गर्भवती महिलाओं को मिल रहा लाभ, 9 हजार 235 हितग्राहियों को 1 करोड़ 66 लाख 87 हजार की राशि का हुआ ऑनलाईन भुगतान

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से बच्चों के सेहत की देखभाल अब बहुत ही आसान हो गई है। इस योजना के तहत गर्भावस्था से लेकर बच्चे जन्म तक जच्चा-बच्चा के देखभाल के लिए पांच हजार रुपए दिए जा रहे हैं। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च 2019 से जून 2020 तक इस योजना के तहत जिले के 9 हजार 235 हितग्राहियों को 1 करोड़ 66 लाख 87 हजार रूपये का ऑनलाईन भुगतान किया गया है। निम्न आय वर्ग की कामकाजी महिलाओं को मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा प्रदान कर उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट शर्तों की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिला एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पांच हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जाता है। यह राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में तीन किस्तों मे प्रदान की जाती है। प्रथम किस्त में गर्भधारण का पंजीयन कराने पर एक हजार रूपये तथा दूसरी किस्त गर्भधारण के 6 माह बाद ...

प्रत्येक सोमवार रहेंगे उपस्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, करेंगे आम नागरिकों के समस्या व मांगों का निराकरण

Image
(रोहित साहू):-  बस्तर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का गठन फरवरी 2019 में किया गया था। बस्तर क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण का कार्यालय पुराना वन विश्राम गृह भवन कुम्हाररास जगदलपुर में स्थित है। सुकमा जिला सहित संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले आम नागरिकों के समस्या व मांगों के निराकरण के लिए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष सप्ताह में एक दिन प्रति सोमवार को सुबह 11 बजे से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत सुखई राशन वितरण में गड़बड़ी, अधिक दाम पर गुड़ बेचने, चना को वितरण नहीं करने, राशन दुकान संचालक समूह और विक्रेता को हटाने की मांग

Image
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गूकोंदल:-  विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत सुखई राशन वितरण में गड़बड़ी, अधिक दाम पर गुड़ बेचने, चना को वितरण नहीं करने, राशन दुकान संचालक समूह और विक्रेता को हटाने की मांग को सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत किया था। शिकायत की जांच को लेकर तहसीलदार लोमस मिरी, फूड इंस्पेक्टर आकांक्षा दुबे, पंचायत इंस्पेक्टर आरके किशोरे  सुखई गांव पहुंचे।  और शिकायत आधार पर जांच कर बयान दर्ज किया। जांच दल ने शिकायत के आधार पर जांच सही पाया गया। दुकान में मिले सामाग्री का रजिस्टर में कोई उल्लेख नहीं होने से जांच अधिकारियों ने पंचनामा बनाया। सरपंच, उपसरपंच ने खाता संचालन के लिए अध्यक्ष सहायिका और सचिव अंजना यादव के द्वारा करने शिकायत दर्ज कराया था। जिसे जांच के दौरान तहसीलदार लोमस मिरी और फूड इंस्पेक्टर आकांक्षा दुबे, पंचायत इंस्पेक्टर आरके किशोरे सही पाया, कि समूह को राशन दुकान चलाने के लिए खाद्य विभाग से आदेश मिला इस दौरान अध्यक्ष सचिव दूसरे महिला थे।  जब राशन दुकान के कमीशन मिलना शुरू हुआ तो विक्रेता ने अपने पत्नि आंगनबाड़ी कार...

वन अधिकार पत्र मिलने से जमीन के मालिक बना रामू धान की फसल के साथ सब्जी की फलस लेकर बढ़ा रहा आमदनी

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- अबुझमाड़ के नाम से प्रसिद्ध नारायणपुर जिला जंहा मुख्यतः अबुझमाड़िया जनजातियों की बाहुल्यता है। यहां के आदिवासी वनों एवं वनों पर आधारित उद्योगों पर आश्रित थे, जो अब राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेकर फसल एवं सब्जी का भी उत्पादन करने लग गए हैं। अब ये निवासी कृषि और वनोपज संग्रहण के माध्यम से आमदनी प्राप्त करने लग गये हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का वन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को वनभूमि का अधिकार प्रदान करना सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। जिससे वनग्राम के रहवासी लाभान्वित हो रहे है। नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पालकी के श्री रामू कुमेटी अपने काबिज वनभूमि का अधिकार पाकर बहुत खुश है। श्री रामू कुमेटी को 3 एकड़ जमीन का वनाधिकार पत्र प्रदान किया गया है।  वनभूमि का मालिकाना हक मिलने के बाद अब उनका जीवन खुशहाल है। रामू ने बताया की अब वह खेत में द्विफसलीय धान की खेती कर रहा है। वहीं सब्जी की फसल लगाकर अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर रहा है। वन अधिकार पत्र मिलने से वह निश्चिंत होकर खेती कर रहे हैं। उनके खेत मे नलकूप खनन भी कराया गया है, जिससे उन्हें ...

पढ़ई तुंहर दुआरः नक्सल प्रभावित नारायणपुर के गांवों में सामुदायिक सहायता से लग रहा मोहल्लों में स्कूल जिले के युवाओं ने गांव के बच्चों को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- आज संपूर्ण भारत कोरोना वायरस से डरा हुआ है, ऐसे समय में बच्चों की घर में रहकर पढ़ाई करना ग्रामीण अंचलों के लिए बहुत ही परेशानियों का सबब बना हुआ है। ख़ासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऑनलाईन पढ़ाई में दिक्कत आती है क्योंकि नारायणपुर जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति के बीच बसे गाँव में नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है। इस विश्वव्यापी संकट के दौर में पढ़ने वाले बच्चों की जिन्दगी स्थिर हो गई है। सरकार, अभिभावकों और शिक्षकों को अब उनकी शिक्षा की निरन्तरता की चिन्ता सताने लगी है। राज्य शासन द्वारा इस समस्या को दूर करने हर सम्भव प्रयास कर रही है।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल से इस विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक शिक्षा की अलख जगाने एवं बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने हेतु पढई तंुहर दुआर जैसे महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन पूरे राज्य के स्कूलों मंे करते हुये बच्चों तक बेहतर शिक्षा पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान की सफलता में कई चुनौतियां है मसलन एन्ड्राइड मोबाइल, मोबाइल डाटा आदि की उपलब्धता। घर में ये साधन हो भी तो बच्चों के ल...

माओवादी कैम्प पर डीआरजी का हमला, कैम्प छोड़कर भागे माओवादी।

Image
(दिनेश बघेल) बीजापुर:- बीजापुर माओवादी शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों की कार्यवाही, शहीदी सप्ताह के चौथे दिन थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत मेटापाल के जंगलों में आज सुबह 08ः30 बजें माओवादी कैम्प पर डीआरजी का हमला,  कैम्प छोड़कर भागे माओवादी, भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव, डीव्हीसीएम चन्द्रन्ना एवं सदस्यों की उपस्थिति की थी सूचना, कैम्प से माओवादी दैनिक उपयोग की सामग्री,पका हुआ भोजन,बर्तन आदि बरामद।सर्चिंग जारी।बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि।

अधिकारियो ठेकेदार को गुड़वक्ता पूर्ण रोड़ बनाने के दिए निर्देशित।

Image
(गैंदलाल मरकाम) कांकेर:-   जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर मा, सुनाराम तेता सेक्टर प्रभारी मा, अकरम कुरैशी  पूर्व जिला संयुक्त महामंत्री मा, गणेश सोनी कोरर जोन के ग्राम हाटकर्रा   पहुचे जहा बूथ प्रभारी अशोक गुप्ता छेदू दर्रो , गुलाब दर्रो आदि से मिलकर पार्टी संगठन पर चर्चा किये।डा,नवीन पांडे से स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी प्राप्त किये* ।फिर ग्राम हेटरकसा मे स्वर्गीय लक्षमन जैन के आकस्मिक निधन होने पर उनके शोकाकुल परिवार के सदस्य सुरेन्द्र जैन वीरेन्द्र जैन देवेन्द्र देवनाथ से मिलने पहुचे।इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुन्हेर गजेन्द्र राजेन्द्र उयके शैलेन्द्र विश्वकर्मा  गोपाल मौहान आदि उपस्तिथि थे।कोरर से तरंदुल तक बन रहे  pwd सड़क का निरीक्षण    कर संबंधित अधिकारियो ठेकेदार को गुड़वक्ता पूर्ण रोड़ बनाने  निर्देशित  किये।

पुलिस अधीक्षक ने जुआ एवं सट्टा खेलने एवं खिलवाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु दिए निर्देश

Image
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- पुलिस अधीक्षक श्री एमआर आहिरे जिला कांकेर के द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को थाना चौकी क्षेत्र में जुआ एवं सट्टा खेलने एवं खिलवाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं एसडीओपी भानूप्रतापपुर श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश में थाना दुर्गुकोंदल क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया है।  जिसकी सूचना के आधार पर जुआरियों की धरपकड़ एवं जुआ एक्ट की कार्यवाही की जा रही है पूर्व में दिनांक 23 जुलाई2020 को ग्राम घोटिया जंगल में जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹18200 नगदी रकम व दिनांक 27जुलाई 2020 को खंडी नदी के किनारे डांगरा जंगल में जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए थे जिनसे ₹2130 नगदी रकम तथा दिनांक 28 साथ 2020 को कोदापाखा रोड शराब भट्टी के पीछे जंगल में 6 जुआरियों से ₹2150 एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया इसी तारतम्य में दिनांक 29 2020 को रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घोटिया में काफी लोग जुटे हैं एवं अरुण...

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक बिना अनुमति के खुली दुकानों पर की जाये चालानी कार्यवाही-कलेक्टर लॉकडाउन अवधि में बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर की जाये कार्यवाही

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें लोगों की सुविधा के लिए दूध, सब्जी, अंडा आदि की दुकानों का खुलने का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है और वे खोली जा रही है। उन दुकानों पर चालानी कार्यवाही की जाये। उक्त बातें कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज दोपहर बाद कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कही। बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए जिले में ट्रू नॉट लैब की स्थापना की जानी है। जिसके लिए मशीनों को रखने के लिए पर्याप्त जगह, लैब टेक्नीशियन और उनकी ट्रेनिंग पहले ही सुनिश्चित कर लें। जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा सके...

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियानः द्वितीय चरण जिले में 1 लाख 53 हजार लोगों की हुई मलेरिया जांच मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में 5965 लोग पाये गये पॉजिटिव प्रथम चरण में किये गये प्रयासों के कारण द्वितीय चरण में आयी कमी

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिले के दुर्गम क्षेत्र और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम नारायणपुर और ओरछा क्षेत्र के उबड़-खाबड़ रास्ते, नदी-नालों को पारकर वनाचंल गांव जहां आवागमन के साधन नहीं होने के कारण कई किलोमीटर तक दुर्गम मार्गों में पैदल चलकर गांवों के घरों एवं पैरामिलिट्री कैम्पों में पहुंचकर लोगों के मलेरिया की जांच की जा रही है। बारिश के समय मे यह जांच और आवश्यक हो जाता है क्योंकि इसी समय मलेरिया के ज्यादातर मामले मिलते हैं। कोरोना संकट के समय में भी जिले के स्वास्थ्य योद्धा जिले को मलेरिया से मुक्त करने के काम मे पूरी लगन के साथ जुटें हुए हैं।  मलेरिया मुक्त अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग जिला नारायणपुर द्वारा प्रथम चरण के सघन अभियान में जिले के 173991 लोगों की मलेरिया जांच की गई है। जांच में 11551 महिला, पुरूष और बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाये गए, जिनका उपचार किया गया। दूसरे चरण के अभियान में अब तक 153205 लोगों की मलेरिया जांच की गई, जिसमे से.5965 लोग पॉजिटिव पाये गए। प्रथम चरण की अपेक्षा द्वितीय चरण में मलेरिया पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में कम...

आम आदमी पार्टी करेगी 1 अगस्त से 10 अगस्त तक डिजिटल युवा आंदोलन - जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग *आम आदमी पार्टी नारायणपुर छत्तीसगढ़

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- आम आदमी पार्टी विगत 24 जून से 14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आंदोलनरत है । प्रदेश के नेताओं द्वारा आमरण अनशन किया गया लेकिन इस विषय पर सरकार द्वारा किसी प्रकार का कोई भी ठोस आश्वासन नही दिया गया और उल्टा आमरण अनशन कर रहे नेताओं को पुलिस बल के दम पर गिरफ्तार कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इसके लिए आम आदमी पार्टी अनशन समाप्त अब आंदोलन होगा तेज करने का निश्चय किया है । जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग   ने  कहा - आम आदमी पार्टी 1 अगस्त से 10 अगस्त तक डिजीटल युवा संवाद करेगी । सन्नी गावडे ने  कहा है कि हमने गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर आंदोलन किया लेकिन, अब हम भगत सिंग के सिद्धांतों से  इस कांग्रेस की सरकार को जगायेंगे। योगेश दुग्गा ने  डिजिटल युवा आंदोलन की रूपरेखा मीडिया के सामने रखी । * छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं के रोजगार एवं 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए * आम आदमी पार्टी के  * डिजिटल युवा आंदोलन * की रूपरेखा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक 1)   * 1 अगस्त * को * टि्वटर ट्रेंड *  ...

1 लाख की ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार।

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- नक्सली सप्ताह के तीसरे दिन पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 1 लाख के इनामी महिला नक्सलि पोदीया मंडावी केएएमएस अध्यक्ष को डीआरजी के जवानों घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर जवानों ने अरनपुर बंडी पारा से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार। अपने ही दो साथियों को जनअदालत लगाकर हत्या करने की घटना में थी शामिल साथ ही बड़े लीडरों के लिए रसद, दैनिक उपयोगी सामग्री और प्रचार प्रसार जैसे करती थी काम।

दंतेवाड़ा: 31 जुलाई शाम 05 बजे से 06 अगस्त रात्रि 12 बजे तक समस्त गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक, ईद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार की खरीददारी के लिए 30 और 31 जुलाई को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मिलेगी छूट

Image
नगर पालिका दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल, एवं नगर पंचायत, गीदम, बारसूर के क्षेत्रो को घोषित किया गया कंटेनमेन्ट जोन सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय 6 अगस्त तक रहेंगे बंद   (जोगेश्वर नाग) दन्‍तेवाड़ा:- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी ने दंतेवाड़ा जिले में विशेषतः नगर पालिका दंतेवाड़ा, बचेली,किरन्दुल, एवं नगर पंचायत, गीदम, बारसूर क्षेत्र में प्रतिदिन लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में आज दिनांक तक कुल 131 कोरोना पाजिटिव मरीजो की पहचान की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले क्षेत्रों में कंटेनमेन्ट जोन बनाये गये है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 से बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाये। अतः उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु नगर पालिका दंतेवाड़...

शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा क्षेत्र की जन समस्या जानने पहुंचे इस दौरान किया पौधा रोपण।

Image
(गैंदलाल मरकाम) अंतागढ:- शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा  अंतागढ के ग्रामीण क्षेत्रों में  कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क हेतु एवं क्षेत्र की जन समस्या जानने सघन दौरा प्रारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 29, 7 ,2020 को वे अंतागढ पहुंचे जहां पर उन्होंने  शिवसेना कार्यकर्ताओं से भेंट किया एवं संगठन के विस्तार हेतु दिशा निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने एवं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह में  बेल के पौधे का वृक्षारोपण किया।

पुलिस विभाग द्वारा बकरीद पर्व शांति पूर्ण मनाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश : बकरीद पर्व शांति पूर्वक मनाने पुलिस द्वारा कोविड -19 को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश :

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:-   मुस्लिम समाज द्वारा दिनाँक 01.08.2020 को ईदुल जुहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 के समय काल को दृष्टिगत रखते हुए श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार श्री जयंत वैष्णव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा आज दिनाँक 29.07.2020 को पुलिस कार्यालय नारायणपुर में मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों की बैठक लिया गया,बैठक में दिनाँक 27.07.2020 से 02.08.2020 तक नगरपालिका क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए पर्व के दौरान दिनाँक 01.08.20 को कुल 9 व्यक्तियों को प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक मस्जिद में नमाज पढ़ने तथा दिनाँक 31.07.20 शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं दिनाँक 01.08.20 से प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक समय निर्धारित चिकन/मटन मार्किट में दुकानें खोलने के दी गयी अनुमति से अवगत कराते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण पर्व मनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पर्व के दौरान समाज के लो गों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शोसल डिस्टेनसिंग का पालन करने व चेहरे पर मास्क लगाने तथा सेनेटा...

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्राकृतिक आपदाओं से हुई दुर्घटनाओं के कारण पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अलग-अलग दो प्ररकणों पर 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है। जिसके तहत् ग्राम जबगुण्डा, तहसील ओरछा की श्रीमती मिडको बाई पति स्वर्गीय झरगुराम और ग्राम गोहड़ा विकासखंड नारायणपुर निवासी श्री अमृत यादव पिता श्री राम यादव की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई थी। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त दोनों प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 4-4 लाख रूपये उनके परिजनों को प्रदान करने कहा है। उन्हांेने तहसीलदार नारायणपुर को बैंक ड्राफ्ट /चेक के माध्यम से संबंधित को 7 दिनों के भीतर भुगतान करने कहा है।

बारिश के लिए पूजा पाठ, भीमसेन को हिलाने से होती है जमकर बारिश।

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- भीमसेन को हिलाने से होती है जमकर बारिश। 84 गांव के लोग बारिश के लिए भीमसेन की करते है पुजा।पुजा के बाद शिला को हिलाकर भगवान इंन्द्रदेव को जगाते है। जिसके बाद क्षेत्र जमकर होती है बारिश।दंतेवाड़ा के उदेला की पहाड़ी मे 84 गांव के लोगों ने बारिश के लिए किया अनुष्ठान।शिवलिंग समान आदमकद पत्थर की करते है पूजा।सालों से करते आ रहे अनुष्ठान।यहां इंन्द्रदेव को ग्रामीण भीमसेन के नाम से बुलाते है।जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर यह स्थान है स्थित।घने जंगलों के बीच पहाड़ी मे है मौजूद। -दंतेवाड़ा जिले में माकूल बारिश नहीं हो रही है।किसान बारिश नहीं होने से परेशान है।जुलाई महीनों के आखिरी दौर मे भी यहाँ बारिश नहीं हो रही है।जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण ने आज बारिश के लिए उदेला की पहाड़ी मे भगवान इंन्द्रदेव को किया प्रशन्न। स्थानीय लोग भीमसेन के नाम से विख्यात इस देवता पूजा करने के बाद इन्हें पुजारियों द्वारा हिलाया जाता है।जिसके बाद क्षेत्र में जमकर बारिश होती है।सालों से यह परंपरा चली आ रही है।पूजा से प्रशन्न होकर इंन्द्रदेव जमकर बारिश करते हैं।दंतेवाड़ा के उदेला...

वनाधिकार पत्र मिलने से सिंगलु राम ले रहा शासन की योजनाओं का लाभ जिले के भूमिहीन किसानों को वनाधिकार पत्र प्रदान कर दिया मालिकाना हक।

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- अपनी जमीन का मालिकाना हक पाने का सपना हर व्यक्ति का होता है। जब यह सपना पूरा हो जाता है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। नारायणपुर जिले के ग्राम झारा निवासी श्री सिंगलु राम को 1.80 हेक्टेयर जमीन लगभग 4.5 एकड़ जमीन का वनाधिकार पत्र दिया गया है। वनाधिकार पत्र मिलने से श्री सिंगलु राम का कहना है कि प्रदेश सरकार गरीब आदिवासियों की जमीन का वनाधिकार पत्र देकर उनका मालिकाना हक प्रदान कर रही है। भूमि अधिकार पत्र पाकर वह बहुत खुश है और प्रदेश सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल का हदय से धन्यवाद दिया है। श्री सिंगलु ने बताया कि उनके पूर्वज बरसो से इसी भूमि में खेती बाड़ी करते आ रहे हैं। पहले हमारा यह क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ था। तब हमारे पास इसके कोई दस्तावेज नही थे, लेकिन हम जमीन पर बरसों से खेती किसानी करते आ रहे हैं। जब नियम-कानून या सरकारी काम के लिए ऋण लेने, खाद-बीज का उठाव करने या अन्य कोई सरकारी मदद के लिए पट्टे या भूमि के दस्तोवजों की बात आती थी हम डर जाते थे, हमारे पास हमारे जमीन का कोई कागज नही था। जिसके कारण भूमि के छिन जाने का डर हमेशा लगा रहता था। लेकिन बहुत ही ...

पुलिस-माओवादी मुठभेड़ । 01 जवान घायल।

Image
(दिनेश बघेल) बीजापुर - पुलिस-माओवादी मुठभेड़ ।  01 जवान घायल । घायल लक्ष्मण बेड़जा डीआरजी का जवान । जवान के दाहिने पैर में लगी गोली । घायल जवान को  निकाला गया सुरक्षित । सर्चिंग जारी । बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आउटपल्ली की घटना ।

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतनाथ उसेन्डी ने किया ग्रामीणों को मास्क वितरण।

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर :- कोविड-19 को लेकर लगातार शासन प्रशासन के साथ हर स्तर पर जनप्रतिनिधियों व कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हुए हैं बता दें कि आज भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संत नाथ उसेण्डी ने ग्राम जमरी बोरण्ड गोटा जमरी कारेलपारा इत्यादि गांव के ग्रामीणों को मास्क का वितरण किए साथ ही लोगों को कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगातार मास्क के उपयोगिता और हाथ धोने के बारे में भी बताया।

दंतेवाड़ा ब्रेकिंग:- नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है प्रेस नोट

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर की 50 से अधिक नक्सलियों की शहीद होने की पुष्टि करते हुए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों का शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान  पिछले एक वर्ष में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए नक्सलियों की संख्या की ने की पुष्टि पिछले एक वर्ष में 50से अधिक नक्सली मुठभेड़ में मारे गए तथा कुछ नक्सलियों की बीमारी एवं सर्पदंश से भी हुई मौत।  वहीं नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के पहले दिन अरनपुर थाना क्षेत्र के पालनार -समेली , काठमांडू आकाश नगर बचेली, बारसूर, के कई इलाकों में जगह-जगह लगाया बेंनर पोस्टर पर्चे फेंके गए साथ ही वहीं  साउथ  सब जोनल ब्यूरो ने  भीअपने 4 साथियो के मरने का किया उल्लेख।  चारों नक्सली थे इनामी कैडर ।मंगली,मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य 5 लाख हुर्रा,कटेकल्याण एरिया कमेटी 5 लाख दसरु , कंपनी नम्बर 02 ,8 लाख, अनिल भैरमगढ़ एरिया कमेटी मेंबर 5लाख का  इनामी नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं,  नए पुलिस कैम्प खोलने,व बस्तर संभाग की जीवनदायिनी कहलाने वाली इन्द्रावती नदी में बनने वाली बोधघाट बांध व आमदाई तुलार धा...

पिता ने बेटी हेमा की पढ़ाई की बाधाओं को किया दूर, पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल घर पर बज रही घंटी, लग रही है बच्चों की क्लास

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कोरोना महामारी के विश्वव्यापी संकट के दौर में पढ़ने वाले बच्चो की जिन्दगी स्थिर हो गई है। सरकार, अभिभावकों और शिक्षकों को अब उनकी शिक्षा की निरन्तरता की चिन्ता सताने लगी है। राज्य शासन द्वारा इस समस्या को दूर करने हर सम्भव प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल से इस विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक शिक्षा की अलख जगाने एवं बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने हेतु पढई तंुहर दुआर जैसे महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन पूरे राज्य के स्कूलों मंे करते हुये बच्चों तक बेहतर शिक्षा पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। वहीं वनांचल क्षेत्र के अभिभावक भी इसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुये बच्चों तक किसी भी तरह शिक्षा पहुचाने हेतु अपना प्रयास कर रहे हैं। जिससे पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम सफल होता नजर आ रहा है। जिसको देखते हुए बच्चों के पालक भी अब आगे आने लगे हैं।  नारायणपुर जिले के समीप स्थित गांव करलखा के श्री योगेश नेताम जो किसानी के साथ-साथ रोजी मजदूरी का काम करते हैं। उसने अपनी बच्ची कुमारी हेमा नेताम, कक्षा 4थी (प्रमोट कक्षा) की ऑनलाइन पढ़ाई मे उनक...

नक्सलि मना रहे है आज से शहीद स्मृति सप्ताह, पुलिस ने किये सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था।

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- नक्सलि मना रहे है आज से शहीद स्मृति सप्ताह। 28 से 3 अगस्त तक मनाएंगे शहीद सप्ताह। काठमांडू आकाश नगर बचेली ,अरनपुर ,बारसूर कई जगह लगाया बेंनर पोस्टर ,फेंके पर्चे। नए पुलिस कैम्प खोलने ,बोधघाट बांध आमदाई तुलार खदान एवं पल्ली बारसूर सड़क का किया  विरोध। पुलिस ने किये सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था।

शहीद सप्ताह के पहले ही दिन डीआरजी के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली शहीद स्मारक।

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाडा:- शहीद सप्ताह के पहले ही दिन डीआरजी के जवानों ने ध्वस्त किया शहीद स्मारक।नक्सली पोदिया का स्मारक किया ध्वस्त।गुमियापाल के राइयापरा में बना था स्मारक।शहीद सप्ताह के पहले ही दिन डीआरजी के जवानों को मिली कामयाबी। ग्रामीणों की सूचना पर जवानों ने की कार्यवाही।किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला।

लाकडाउन का पहला दिनः कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने शहर में घूमकर लिया लाकडाउन का जायजा अनुमति प्राप्त दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा बेवजह घूमने पर होगी कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर श्री सिंह

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- नारायणपुर जिले में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 27 जुलाई से 02 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है। लाकडाउन के पहले दिन आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने शहर के विभिन्न स्थानों में पहुँचकर इसका जायजा लिया। उन्होंने लाकडाउन अवधि में संचालित हो रहे बाजार स्थलों पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और अनुमति प्राप्त दुकानों को समयावधि पश्चात बन्द करवाने और उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लाकडाउन अवधि में अतिआवश्यक गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है। लोग अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले, बेवजह घूमने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी।  जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक अलगाव का पालन करवाने हेतु लाकडाउन किया गया है। लाकडाउन के पहले दिन अनुमति प्राप्त गतिविधियों को छोड़कर अन्य समस्त दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, हाट-बाजार आदि संपूर्ण गतिविधियां बंद रही। ...

कलेक्टर ने कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील, कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढंकना

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- जिले में कोरोना पॉजिटीव की रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से पहले से अधिक चैकन्ना हो गया है।  कलेक्टर श्री चन्दन कुमार इस पर पूरी नजर बनाये हुए हैं। कलेक्टर ने लोगों से सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जरूरी होेने पर ही जाने की अपील की है।  दुकानदारों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे सदैव मास्क पहनें और अपने स्टाफ को भी मास्क पहनकर रहने कहें। उन्होंने दुकानदारों से अपेक्षा की कि दुकान पर सामान लेने आये ग्राहकों से भी मास्क पहनने को कहें।  उन्होंने कहा कि कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकना ही है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि बाहर निकलते वक्त मुँह ढॅककर ही निकलें, इसके लिए मास्क या गमछे का इस्तेमाल कर सकते हैं।  कलेक्टर ने कहा कि दुकान से सामान खरीदते समय या लोगों से बात करते समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और हाथों को सेनेटाइज करते रहें।

लॉकडाउन के दौरान बकरीद एवं रक्षाबंधन पर्व के लिए दी गयी आंशिक छूट नया बस स्टैंड में सब्जी, फल एवं अंडा दुकानें संचालित करने की मिली अनुमति

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- नारायणपुर जिले में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 02 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्रतिबंधित गतिविधियों में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन आदेश जारी किये हैं। जिसके अनुसार ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व को दृष्टिगत रखते हुए 31 जुलाई को शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे और 1 अगस्त को प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक चिकन एवं मटन मार्केट जो कि गौरवपथ रोड के पास बखरूपारा में संचालित होता है। उसे खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही 1 अगस्त को कुल 9 व्यक्तियों को प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक मस्जिद में नमाज हेतु अनुमति दी गयी है। नमाज के वक्त पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। जारी आादेश में रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए 30 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राखी विक्रय हेतु क्रीड़ा परिसर ऑडिटोरियम/सिनेमा हाल के पास दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की गयी है। दुकानों के बीच कम से कम 15 फीट ...

दो-तीन पीढ़ियों से कर रहे थे वन भूमि पर काश्त, भूपेश बघेल सरकार ने दिलाया वन भूमि का अधिकार

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- पिछली दो-तीन पीढ़ियों से जिस वन भूमि पर देवकुपली के सुकरा, देवा और गंगा खेती कर रहे थे। उस जमीन का अधिकार उन्हें अब जाकर मिला। वन भूमि अधिकार का पट्टा पाकर इन तीनों परिवारों में खुशियां आ गई है।  सुकमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोकरपाल के आश्रित ग्राम जोरुतोंग के देवकुपली में रहने वाले मुचाकी सुकरा के पूर्वज लगभग तीन एकड़ वन भूमि में लगभग पिछले 40 वर्षों से खेती रहे थे।  इसी तरह यहां के कुंजामी देवा और कुंजामी गंगा के पूर्वज भी 5-5 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे थे। इन खेतों में उगाए अन्न से ही इनके परिवार पालन पोषण होने के कारण जमीन से जज्बाती तौर पर जुड़ गए थे।  मगर इस जमीन का कोई दस्तावेज नहीं होने से मन में डर भी था, कि कहीं कोई इस जमीन को उनसे छीन न ले। सोमवार को इन हितग्राहियों को पटवारी सुरेन्द्र तिवारी ने जमीन का पट्टा हाथों में थमाकर जैसे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी का उपहार दिया। बरसों से जिस खेत का अन्न खा रहे थे, उसका अधिकार मिलने पर इन हितग्राहियों के परिवार में खुशियां छा गईं और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया औ...

ईद उल जुहा पर्व को कोरोना वायरस हेतु जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाये-एसडीएम श्री नाग

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर: - जिलाधीश श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर एस.डी.एम. श्री दिनेश कुमार नाग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए बकरीद को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल में संपन्न करने को लेकर चर्चा की। एस.डी.एम. ने कहा कि जिला में हर वर्ष ईद उल जुहा का पर्व आपसी एकता के साथ मनाया जाता है।  उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने हेतु कम व्यक्ति ही जाये, बेहतर होगा लोग घरों में ही नमाज अदा करें और इस दौरान शारीरिक दूरी बनाने के साथ मास्क पहनें, हाथों को साफ करने के लिए सेनेटाइजर और साबुन का उपयोग करे तथा सामूहिक रैली का आयोजन न करें।  उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नियमों का पालन कर बकरीद मनाये। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य लोग भी मौजूद थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि कोरोना के इस आपदा से निपटने में मुस्लिम समुदाय पूरा सहयोग करेगा।  शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप ही त्यौहार मनाया जायेगा। बैठक में तहसीलद...