किरंदुल के NMDC लौह अयस्क खदान में लगी भीषण आग।
किरंदुल. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संचालित एनएमडीसी के एक लौह अयस्क खदान में मंगलवार को भीषण आग लग गई है.
किरंदुल के लौह अयस्क खदान 11सी के डाउन हिल में मंगलवार की दोपहर में आग लगी है. आग लगने से कन्वेयर बेल्ट धु-धु कर जल रहा है.
घटना के बाद से सीआईएसएफ के जवान और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग इतनी भीषण है कि उसके धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता है.
एनएमडीसी के किरंदुल के लौह अयस्क खदान में आगजनी से कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का मौहल हो गया.
अब तक किसी प्रकार के जनहानी की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आग काफी भीषण है.
बताया जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट का रोटर जाम होने के कारण आग लगी है. आग से करीब 90 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक हो गया है.
फायर ब्रिगेड आग बुजाने की कोशिश कर रहा है. जबकि सीआईएएसफ द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You