सुकमा नगर पालिकाध्यक्ष बने श्री राजू साहू एवं उपाध्यक्ष आयशा हुसैन।
सुकमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पद पर श्री जगन्नाथ (राजू) साहू और दोरनापाल नगर पंचायत के अध्यक्ष के पद पर बबीता मंडावी निर्वाचित हुईं। सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त सुकमा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री नभ एल स्माईल ने सुकमा नगर पालिका कार्यालय में पूरी की। दोरनापाल नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त कोंटा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री हिमांचल साहू ने पूरी की। सबसे पहले इन दोनों ही नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाया गया और उसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के निर्वाचन के लिए नामांकन लिए गए। सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए श्री जगन्नाथ साहू, श्री पोड़ियामी लच्छू और श्री मनोज देव ने नामांकन दाखिल किया। जिसके कुछ देर पश्चात श्री मनोज देव ने नामांकन प्रस्ताव वापस ले लिया। अध्यक्ष पद के लिए सुकमा नगर पालिका के सभी 15 पार्षदों ने अपने वोट डाले, जिसमें श्री जगन्नाथ (राजू) साहू को 8 और श्री पोड़ियामी लच्छू को 7 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती आयशा हुसैन और श्रीमती चंद्रिका गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। 15 पार्षदों द्वारा डाले गए वोट में से श्रीमती आयशा हुसैन को 9 वोट तथा श्रीमती चंद्रिका गुप्ता को 6 वोट मिले।
*सुकमा छत्तीसगढ़ से रोहित साहू की रिपोर्ट:-*
*सुकमा छत्तीसगढ़ से रोहित साहू की रिपोर्ट:-*
Comments
Post a Comment
Thank You