नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आयशा हुसैन मिलने पहुंची सुकमा कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी से, गुलदस्ता दे कर किया आभार व्यक्त
(रोहित साहू) नवनिर्वाचित सुकमा नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष* श्रीमती आयशा हुसैन ने सुकमा कलेक्टर माननीय श्री चंदन कुमार कश्यप जी का कलेक्ट्रेट पहुँच के गुलदस्ता देकर आभार जताया साथ ही आयशा हुसैन ने सुकमा नगर पालिका में नया सुकमा के रूप में विकासः में तेजी लाने के लिए भी चर्चा की सुकमा कलेक्टर सर ने श्रीमति आयशा हुसैन को बाधाई एवं शुभकामनाएं दी कलेक्टर सर ने अपने तरफ़ से पूरा सय्योग करने की बात कही।
Comments
Post a Comment
Thank You