कलेक्टर चंदन कुमार पहुंचे मतदाताओं के बीच, जाना उनका हाल, मतदान जल्द होने का दिया आश्वाशन।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
कलेक्टर चंदन कुमार एवं एसपी सलभ सिन्हा निरीक्षण करने ग्राम पंचायत रोकेल पहुंचे।
मतदान केंद्रों में पहुंच के मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और धूप में खड़े लंबी भीड़ को देखते हुए पीठासीन अधिकारियों को मतदान जल्दी करने का निर्देश दिया एवं मतदाताओं को मत जल्द होने का आश्वासन भी दिया।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
गैंदलाल मरकाम नारायणपुर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ.9407674348 अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर दिनांक 20/5 /2020 से 27/ 5/ 2020 तक विकासखंड ओरछा के अंतर्गत टीमवर्क द्वारा अत्यंत दुर्गम उप स्वास्थ्य केंद्र कलहाजा जाटलूर के अधीनस्थ ग्रामों डूंगा, बेड़मा ,रेकावाया, पूसालामा ,पिडियाकोट, आमापारा ,कुंजामपारा, लंका ,पदमेटा एवं कारअंगुल के गांव में कोरोना,से संबंधित लोगों को जानकारी दी गई एवं एएनसी जांच टीकाकरण कार्य तथा मरीजों की जांच उपचार किया गया इन सभी ग्रामों तक पहुंचने के लिए 50 से 60 किलोमीटर पैदल चलकर डॉक्टर बी एन पुरिया के नेतृत्व में कार्य किया गया है डॉ बीएन बन्पुरिया एवं टीम द्वारा घने जंगलों पहाड़ों के ग्रामों में 7 दिन तक रुक कर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया है डॉक्टर बनपुरिया 22 सालों से अबूझमाड़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और भगवान के रूप में लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं चिकित्सा क्षेत्र में इनका योगदान अटूट समर्पण, अखंड निष्ठा ,और निस्वार्थ सेवा, हेतु इन्हें ...
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से जिले के गौठानों में पौधरोपण कर हरियाली लाई जाएगी। प्रत्येक गौठान में विभिन्न प्रजाति के 200 फलदार एवं छायादार पौधे लगाने की स्वीकृति उद्यानिकी विभाग को मनरेगा के माध्यम से दी गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों, सरकारी स्कूल, कालेज, भवनों, सड़क किनारे सहित उन स्थानों पर भी लगाए जाएंगे जहां पर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। पौधरोपण होने के दौरान मनरेगा के पंजीकृत परिवारों को काम भी मिलेगा और आगामी वर्षों में इन फलदार वृक्षों से महिला स्व सहायता समूहों, ग्रामीणों की आजीविका भी निर्मित होगी। सीईओ श्री राहुल देव ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश में पौधे लगाने का काम बड़े पैमाने पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। गौठानों में हरियाली लाने और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने तथा उसे सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया जाए। इससे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा। श्री देव ने बताया कि वन विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते ह...
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर आज शुक्रवार 17 जुलाई को नगर पालिका द्वारा 21 लोगों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। नगर पालिका दल द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में मास्क लगाये बिना घुमते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए 2100 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। नगर पालिका के दल द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में मास्क लगाये बिना घुमते पाये गये 141 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 14100 रूपये का जुर्माना वसूल किया है।
Comments
Post a Comment
Thank You