अमर शहीद श्रद्धांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा चरण 5 जनवरी से होगा प्रारंभ।
सुकमा, (रोहित साहू) सुकमा पुलिस द्वारा अमर शहीदों की स्मृति में लगातार 03 वर्षों से कराये जा रहे
क्रिकेट टूर्नामेंट की अगली कडी के रूप में “अमर शहीद श्रद्धांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट 2019-2020" मिनी
स्टेडियम सुकमा में दिनांक 05.01.2020 से कराया जा रहा है। यह टूर्नामेंट अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण
युवाओं एवं वनांचलों में रहने वाले प्रतिभाओं को अपने क्रिकेट की योग्यता दर्शाने का मंच प्रदान करता है।
इस वर्ष सुकमा जिले के क्रिकेट की प्रतिभाओं को सम्मान देने के लिए प्रथम पुरूस्कार
31000/- रूपये, द्वितीय पुरुस्कार 21000/- रूपये रखा गया है। इसके साथ ही टूर्नामेंट मे शामिल होने
वाले प्रत्येक टीम को क्रिकेट कीट तथा जर्सी प्रदान की जायेगी, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर का भी ईनाम
रखा गया है। सेमीफाईनलिस्ट तथा अनुशासित टीम को भी ईनाम प्रदाय किया जावेगा।
सुकमा जिले में पुलिस एवं जनता के बढ़ते विश्वास के प्रतीक इस टूर्नामेंट में अंदरूनी क्षेत्र
की कुल 32 टीमें भाग ले रही है।
सुकमा जिले के सभी निवासियों से निवेदन है कि वे 05 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने
वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के साक्षी बनकार युवा ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन में सहायक बनें।
Comments
Post a Comment
Thank You