सुकमा के तोंगपाल छेत्र में नक्सली उत्पात, 4 वाहनों को किया आग के हवाले।
सुकमा
नक्सलियो ने वाहनों में की आगजनी।
3 हाइवा व एक एक्जॉस्ट मशीन को किया आग के हवाले
सड़क निर्माण में लगी थी वाहने।
जिले के तोंगपाल थानाक्षेत्र के चिड़पाल के पास की आगजनी।
मौके पर पुलिस बल हुई रवाना।
करीब एक दर्जन नक्सली मौके पर पहुँचे थे । ड्राइवर व मजदूरों का मोबाइल लेकर नक्सली चले गए, सड़क निर्माण बंद करने की चेतावनी दी हैं । पीएमजीएसवाई का सड़क निर्माण कार्य चल रहा था । ठेकेदार बिना सुरक्षा के कार्य करवा रहा था ।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You