12 वीं ट्राईवल यूथ एक्सचेन्ज प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिला
के आदिवासी युवाओं व युवतियों को सी0आर0पी0एफ0, के 02 वीं बटालियन के द्वारा
दूसरे विकसित राज्य में भेजकर वहाँ के संस्कृतिक तथा विकास से रूबरू कराने हेतु
सुनहरा मौका दिया गया था। जिसमें इनको देश के प्रगतिशील क्षेत्र के गतिविधियों व
विकास को नजदीक से देखने का मौका दिया।
02 वीं वाहिनी, सी0आर0पी0एफ0 सुकमा द्वारा 19 जनवरी से 25 जनवरी तक
युवाओं को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा
जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जैसे जगदगुण्डा, पोलम्पल्ली, चिन्तागुफा, चिन्तलनार,
तोंगपाल, दोरनापाल आदि के युवाओं/युवतियों को पुदुचेरी भ्रमण के लिए भेजा गया था।
वे पुदुचेरी भ्रमण करने के उपरांत दिनांक 28/01/2020 को 02 वीं वाहिनी,
सी0आर0पी0एफ0, सुकमा कैम्प में पहुंचे।
इस कार्यक्रम के तहत 21 युवा और 03 युवतियों को पुदुचेरी भ्रमण के लिए भेजा
गया था। उन्हे 02 वीं बटालियन के कमान्डेण्ट श्री टशी ज्ञालिक के द्वारा स्वागत किया
गया। इस मौके पर 02 वी वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह, श्री
कुलदीप कुमार, उप कमाण्डेन्ट एवं श्री संजीव कुमार, उप कमाण्डेन्ट सहित वाहिनी के
अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
भ्रमण से वापसी के बाद श्री टशी ज्ञालिक, कमान्डेण्ट – 02 वीं वाहिनी ने युवाओं
से भ्रमण के बारे में एवं पुदुचेरी के बारे में पूछा गया। इन युवाओं में से कई ने बताया
कि वे पहली बार रेल में यात्रा तथा समुद्र तट पर भ्रमण से बहुत ही उत्साहित हुए साथ
ही वहाँ के चहुमुखी विकासात्मक गतिविधियों को देखा तथा इसके बारे में अपने क्षेत्र के
लोगों के बीच वहाँ के विकास के बारे में साझा करने की बात बताई। इस कार्यक्रम के
माध्यम से उन्हे पुदुचेरी के वर्तमान उप राज्यपाल डॉ किरण बेदी से भी मिलने तथा वहाँ
के संस्कृति एवं परम्पराओं को जानने का मौका मिला। इस दौरान वहाँ "आतंकवाद तथा
विकास' के विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें
कुकनार के संजय कुमार नाग को पुरस्कृत किया गया।
श्री टशी ज्ञालिक, कमान्डेण्ट ने इस मौके पर युवाओं को देश तथा अपने क्षेत्र के विकास
के प्रति अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने को बताया साथ ही उनके उज्जवल
भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
के आदिवासी युवाओं व युवतियों को सी0आर0पी0एफ0, के 02 वीं बटालियन के द्वारा
दूसरे विकसित राज्य में भेजकर वहाँ के संस्कृतिक तथा विकास से रूबरू कराने हेतु
सुनहरा मौका दिया गया था। जिसमें इनको देश के प्रगतिशील क्षेत्र के गतिविधियों व
विकास को नजदीक से देखने का मौका दिया।
02 वीं वाहिनी, सी0आर0पी0एफ0 सुकमा द्वारा 19 जनवरी से 25 जनवरी तक
युवाओं को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा
जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जैसे जगदगुण्डा, पोलम्पल्ली, चिन्तागुफा, चिन्तलनार,
तोंगपाल, दोरनापाल आदि के युवाओं/युवतियों को पुदुचेरी भ्रमण के लिए भेजा गया था।
वे पुदुचेरी भ्रमण करने के उपरांत दिनांक 28/01/2020 को 02 वीं वाहिनी,
सी0आर0पी0एफ0, सुकमा कैम्प में पहुंचे।
इस कार्यक्रम के तहत 21 युवा और 03 युवतियों को पुदुचेरी भ्रमण के लिए भेजा
गया था। उन्हे 02 वीं बटालियन के कमान्डेण्ट श्री टशी ज्ञालिक के द्वारा स्वागत किया
गया। इस मौके पर 02 वी वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह, श्री
कुलदीप कुमार, उप कमाण्डेन्ट एवं श्री संजीव कुमार, उप कमाण्डेन्ट सहित वाहिनी के
अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
भ्रमण से वापसी के बाद श्री टशी ज्ञालिक, कमान्डेण्ट – 02 वीं वाहिनी ने युवाओं
से भ्रमण के बारे में एवं पुदुचेरी के बारे में पूछा गया। इन युवाओं में से कई ने बताया
कि वे पहली बार रेल में यात्रा तथा समुद्र तट पर भ्रमण से बहुत ही उत्साहित हुए साथ
ही वहाँ के चहुमुखी विकासात्मक गतिविधियों को देखा तथा इसके बारे में अपने क्षेत्र के
लोगों के बीच वहाँ के विकास के बारे में साझा करने की बात बताई। इस कार्यक्रम के
माध्यम से उन्हे पुदुचेरी के वर्तमान उप राज्यपाल डॉ किरण बेदी से भी मिलने तथा वहाँ
के संस्कृति एवं परम्पराओं को जानने का मौका मिला। इस दौरान वहाँ "आतंकवाद तथा
विकास' के विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें
कुकनार के संजय कुमार नाग को पुरस्कृत किया गया।
श्री टशी ज्ञालिक, कमान्डेण्ट ने इस मौके पर युवाओं को देश तथा अपने क्षेत्र के विकास
के प्रति अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने को बताया साथ ही उनके उज्जवल
भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Comments
Post a Comment
Thank You