यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर सुकमा के सर्वश्रेष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम समापन समारोह में  बेस्ट सिग्नेचर में कैलाश जैन एवं आनंद, हेलमेट के साथ बेस्ट सेल्फी में भावना राठी एवं भावना कोसरे, स्कूली बच्चो के द्वारा नाटक के जरिए दिए गए संदेश में प्रथम स्थान मदर टेरेसा , बेस्ट पेंटिंग, एवं बेस्ट ड्राइवर में बहादुर सिंग को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।

वहीं परमिल दास ने जानकारी देते हुए बताया कि
वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटना में सुकमा जिले में 24 की मृत्यु,
2018 में 30 की मौत,
2019 में 42 मौत हुई है। लगातार आकड़ो में इजाफा हो रहा है जिसे रोकना होगा। यातायात नियमो को तोड़ते है तो 11 प्रकरणों में 3 पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। यातायाता 3934 प्रकरण दर्ज कर 13 लाख वसूले गए और 32 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। एसपी शलभ सिन्हा, सीजीएम श्री भारद्वराज, फारुख अली मौजूद थे।
Sukma News Update (Rohit Sahu)

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही