लोक नृत्य में सुकमा को मिला राज्य में दूसरा स्थान

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक रायपुर के साईंस काॅलेज मैदान में आयोजित हुआ। इस युवा महोत्सव में प्रदेश के सभी जिला के प्रतिभागियों और दलों ने 37 विधाओं में हिस्सा लिया। इस महोत्सव में विभिन्न विधाओं के विजेता और उप विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके तहत् 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोक नृत्य विधा में सुकमा जिला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगामी आयोजन में बेहतर प्रदर्शन व कामयाबी के लिए प्रोत्साहित किया।
       
युवा महोत्सव में सुकमा जिले के कलाकारों ने धुरवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। पारम्परिक परिधान और हाथ में धनुष, फरसा आदि थामें नर्तकों ने इस लोक नृत्य को सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों यह ईनाम सुकमा जिले के लिए श्री बाल सिंह नाग ने प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने भी विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे कलाकारों और युवाओं के आत्मविश्वास में .वृद्धि होगी। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में युवा महोत्सव में खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पुराणिक, नोडल अधिकारी श्री नभ एल स्माईल एसडीएम और श्री अनुराग झा एसडीओपी के कुशल नेतृत्व में प्रतिभागियों ने अपने खेल व कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

(सुकमा) रोहित साहू

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही