जिले के 6 विद्यार्थी राज्य स्तर पर किया वैज्ञानिक माॅडल का प्रदर्शन

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2019-20 के अन्तर्गत संभाग स्तरीय माॅडल प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन बस्तर संभाग मुख्ख्यालय जगदलपुर में हुआ। इस माॅडल प्रदर्शनी में सुकमा जिले के 78 प्रतिभागियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक भी उपस्थित थे।

सुकमा जिले के नोडल अधिकारी श्री गुलराज शर्मा ने बताया कि संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के 6 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। शासकीय माध्यमिक शाला गीदम के राहुल कुमार, पोटाकेबिन गादीरास के संतोष कुमार, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल रोकेल के कुमारी दामिनी साहू, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कोण्टा के कुमारी दुर्गा ठाकुर, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोण्टा के डी साईं तेजा, पोटाकेबिन मुरईगुड़ा के मड़कम जोगा अपने उत्कृष्ट माॅडलों का प्रदर्शन राज्य स्तरीय आयोजन में करेंगे। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने राज्य पर पर भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

(सुकमा) रोहित साहू:-

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही