सुकमा 'आकर' में पढ़ने वाले 13 साल के दिव्यांग गणेश के आंखो कि लौटी रौशनी।
सुकमा : 13 साल बाद गणेश की आंखों ने देखी दुनिया
जिला अस्पताल में हुआ सफल आपरेशन, लौटी रौशनी
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुन्ना गाँव मे 13 साल पहले गणेश पिता हिड़मा का जन्म हुआ था लेकिन विधि का विधान देखिए कि उसके जन्म के समय से ही उसके दोनों आंखों में मोतियाबिंद था जिसके चलते वह देख नहीं सकता था । कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर गणेश को जिला अस्पताल में मौजूद नेत्र विशेषज्ञ श्री बसंत मूर्ति को दिखाया गया । गहन जांच के बाद डॉक्टर ने गणेश के नेत्र का आपरेशन करने की बात कही । सीएमएचओ श्री सीबी बंसोड़ ने बताया कि 24 तारीख को जिला अस्पताल में गणेश के एक आंख का आपरेशन किया गया जो पूर्णतः सफल रहा और उसके आंखों की रोशनी लौट आई । 13 साल बाद गणेश ने दुनिया देखी और वह बहुत खुश हैं । दूसरे आंख का आपरेशन करीब महीने भर बाद जिला अस्पताल में होगा ।
दिव्यांग बच्चों के लिए जिला प्रसाशन द्वारा संचालित *"आकार"* आवासीय संस्था में रहकर गणेश शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं ।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
जिला अस्पताल में हुआ सफल आपरेशन, लौटी रौशनी
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुन्ना गाँव मे 13 साल पहले गणेश पिता हिड़मा का जन्म हुआ था लेकिन विधि का विधान देखिए कि उसके जन्म के समय से ही उसके दोनों आंखों में मोतियाबिंद था जिसके चलते वह देख नहीं सकता था । कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर गणेश को जिला अस्पताल में मौजूद नेत्र विशेषज्ञ श्री बसंत मूर्ति को दिखाया गया । गहन जांच के बाद डॉक्टर ने गणेश के नेत्र का आपरेशन करने की बात कही । सीएमएचओ श्री सीबी बंसोड़ ने बताया कि 24 तारीख को जिला अस्पताल में गणेश के एक आंख का आपरेशन किया गया जो पूर्णतः सफल रहा और उसके आंखों की रोशनी लौट आई । 13 साल बाद गणेश ने दुनिया देखी और वह बहुत खुश हैं । दूसरे आंख का आपरेशन करीब महीने भर बाद जिला अस्पताल में होगा ।
दिव्यांग बच्चों के लिए जिला प्रसाशन द्वारा संचालित *"आकार"* आवासीय संस्था में रहकर गणेश शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं ।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You