सुकमा सबरी घाट मे मिला अज्ञात शव
सुकमा,(रोहित साहू) सबरी घाट मे मिला अज्ञात शव सुकमा पुलिस ने मशक़्क़त के बाद निकाला शव!अज्ञात मृतक कि उम्र लगभग 35,40 वर्ष होगी,पिकनिक गए कुछ युवकों ने देखा शव,सुपनार घाट से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर लकड़ी मे लटका मिला शव!मौक़े पर तत्काल पहुँचे सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं एस॰डी॰ओ॰पी॰प्रतीक चतुर्वेदी,सुकमा कोतवाली S.I.निसार एवं थाना स्टाफ़ के साथ!
शव को निकलवाया एवं पोस्ट मार्टम करवाके मर्चुरी मे रखा गया है।शव लगभग 8,10. दिन पुरानी है,पुरी तरह से ख़राब हो चुका शव!
Comments
Post a Comment
Thank You