कोंटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ाए 3 मानव तस्कर।
जिले के कोन्टा थाना अंतर्गत आज आंध्रा बॉर्डर से बाल मजदूरों को तेलंगाना ले जाते हुए 3 मजदूर ठेखेदार को कोन्टा थाना प्रभारी गौरव पांडे की टीम ने धर दबोचा और इन के साथ 6 नाबालिक बाल मजदूर जिसमे 4 लडकिया और दो लड़के सामिल थे जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मानव तस्करी व बाल मजदूरों को रोकने की कार्यवाही लगातार चलाई जा रही है ।
पकड़े गए बाल मजदूरों की आयु 10 से 17 साल के बीच है जो ओड़िसा से आंध्रा के कोंडापल्ली थाना कुकनूर ले जाया जा रहा था
रेस्क्यू किये गए बाल मजदूरों को संरक्षण अधिकारी रविन्द्र दृतलाहरे के माध्यम से बाल संरक्षण समिति सुकमा भेजा गया है जहाँ से वैधानिक कार्यवाही उपरांत बच्चो को उनके परिजनों को सौंपने की कार्यवाही की जाएगी और पकड़े गए मानव तस्करो को श्रम विभाग को सौंपा गया है पकड़े गए ठेखेदार का नाम 1. गुरम उदय किरण (27 वर्ष ) 2. श्रीधर अंजी (32वर्ष) जो थाना कोंडापल्ली कुकनूर वेस्ट गोदावरी के और 3. मड़कम सन्ना (50 वर्ष ) जो पर्सनपल्ली थाना पोडिया मलकानगिरि का निवासी बताया जा रहा है ।।
पकड़े गए बाल मजदूरों की आयु 10 से 17 साल के बीच है जो ओड़िसा से आंध्रा के कोंडापल्ली थाना कुकनूर ले जाया जा रहा था
रेस्क्यू किये गए बाल मजदूरों को संरक्षण अधिकारी रविन्द्र दृतलाहरे के माध्यम से बाल संरक्षण समिति सुकमा भेजा गया है जहाँ से वैधानिक कार्यवाही उपरांत बच्चो को उनके परिजनों को सौंपने की कार्यवाही की जाएगी और पकड़े गए मानव तस्करो को श्रम विभाग को सौंपा गया है पकड़े गए ठेखेदार का नाम 1. गुरम उदय किरण (27 वर्ष ) 2. श्रीधर अंजी (32वर्ष) जो थाना कोंडापल्ली कुकनूर वेस्ट गोदावरी के और 3. मड़कम सन्ना (50 वर्ष ) जो पर्सनपल्ली थाना पोडिया मलकानगिरि का निवासी बताया जा रहा है ।।
Comments
Post a Comment
Thank You