संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा।

संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन में मुख्य अतिथि मंत्री कवासी लखमा जी थे
सुकमा के एवं संभाग स्तरीय से इस मम्मेलान समारोह में बचेली, दंतेवाड़ा, गीदम, बीजापुर, जगदलपुर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर,  समस्त साहू समाज के प्रकोष्ठ गण सुकमा साहू सम्मेलन में पहुंचे
 सम्मेलन पूर्व दीप प्र्ज्वलित की गई एवं भक्त माता कर्मा की आरती की गई जिसके पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से सम्मेलन की शुरुआत की गई

साहू सम्मेलन में पहुंचे मंत्री जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आधे बने भवन को पूरा बनाने में सहयोग करेंगे एवं पांच जिले में भवन बनाया जाएगा।

समारोह में अतिविशिष्ठ अतिथि में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण देव,
जगदलपुर महापौर सफिरा साहू,
जगदलपुर नगरनिगम सभा पति कविता साहू
वरिष्ठ नागरिक छत्तीसगढ़िया समाज सुकमा से भंवर सिंह निषाद
एवं समस्त साहू समाज के महिला एवं युवा प्रकोष्ठ मौजूद थे।
विशिष्ट अतिथिगण : मान, करनसिंह देव जी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, सुकमा।

मान, भीवराज तापड़िया जी वरिष्ठ नागरिक माहेश्वरी समाज, सुकमा
माननीया श्रीमती सफीरा साहू जी महापौर नगर निगम, जगदलपुर।
माननीया श्रीमती कविता साहू जी सभापति नगर निगम, जगदलपुर

श्री भवंर सिंह निषाद जी वरिष्ठ नागरिक, छत्तीसगढ़ीया समाज, सुकमा ।
अध्यक्षता : श्री गिरवर साहू जी उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ छ ग.

श्री कमल साहू जी उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ छ.ग.

श्रीमती गोववरी साहू जी महिला उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ छ.ग.
मार्ग दर्शक मंडल : श्री चंद्रिका साहू जी वरिष्ठ समाज सेवक साहू संघ, बचेली।

श्री गौरीशंकर साहू जी अध्यक्ष, जिला साहू संघ, कांकेर
श्री सोनाराम साहू जी अध्यक्ष, जिला साहू संघ, नारायणपुर
श्री सोमारु राम साहू जी अध्यक्ष, जिला साहू संघ, कोंडागांव
श्री सुभाष गंजीर जी अध्यक्ष, जिला साहू संघ, जगदलपुर
श्री इतवारी राम साहू जी अध्यक्ष, जिला साहू संघ, दंतेवाड़ा
श्री अवधेश साहू जी अध्यक्ष, जिला साहू संघ, बीजापुर

Sukma News Update (Rohit Sahu)

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही