पत्रकार को धमकी के मामले में पत्रकारों में आक्रोश, किये तत्काल कार्यवाही की मांग।
सुकमा जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब में बैठक आहुति की गई जिसमे जिले भर के पत्रकार उपस्तित रहे और वहीं पत्रकार को धमकी के मामले में पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिला
वही कार्यवाही कि मांग बरक़रार है वहीं सुकमा जिले के कोन्टा ब्लाक दोरनापाल में बीते मंगलवार को चुनाव कवरेज के दौरान पुनपल्ली सरपंच मीडियम जोगा द्वारा ख़बर प्रकाशन को लेकर पत्रकार अमन भदौरिया पत्रकार को दी गई थी धमकी ।
वहीं पत्रकारों के सामने अमन भदौरिया पत्रकार संघ में रखा जिसे गंभीरता से लेते हुए आज पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब बैठक रखा गया और सर्व सहमति से पत्रकार पर धमकी-चमकी को लेकर हुई घटना पर चर्चा किया गया ।
साथ ही यह निर्णय लिया गया कि बैठक कर पुनपल्ली के सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को साथ ही 24 घण्टे के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नही होती है तो हम सभी जिले के पत्रकार दोरनापाल थाने के सामने धरना देने का निर्णय लिया। वहीं जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में लीलधर राठी,नागेन्द्र चौधरी,राजा राठौर,सलीम शेख,धर्मेंद्र सिंह,मनीष सिंह,मोहन ठाकुर,पवन शाहा, ओलम नागेन्द्र और स्वयं जिस को धमकी दी गई पत्रकार अमन भदौरिया उपास्थित रहे।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You