यमराज भी फैन निकले सुकमा के SP श्री सलभ सिन्हा के।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुकमा के बस स्टैंड में कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमे स्कूली बच्चों के नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना रोकने का संदेश दिया
उन्ही नाटकों में से मदर टेरेसा स्कूल के बच्चों ने लोगो को खूब हंसाया और ट्रैफिक नियम की जानकारी दी जो यम लोक के कैरेक्टर में यमराज चित्रगुप्त एवं उनकी सेना के द्वारा प्रदर्शित किया गया था।
कार्यक्रम के अंत में यमराज एवं उनकी सेना एसपी श्री सलभ सिन्हा से आटोग्राफ लेने पहुंचे और उन्हें चारो ओर से घेर लिया।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
कार्यक्रम के अंत में यमराज एवं उनकी सेना एसपी श्री सलभ सिन्हा से आटोग्राफ लेने पहुंचे और उन्हें चारो ओर से घेर लिया।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You