सुकमा जिले के बच्चो ने लिया पोलियो की खुराक।
आज पूरे प्रदेश में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा हर जगह पिलाई गई।
सुबह सुबह सुकमा में बच्चो को पोलियो दवा पिलाने उनकी मां अपने बच्चों को लेकर अस्पताल एवं पोलियो बूथ पहुंचीं हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जनी थी। इसके लिए प्रदेश भर में 14 हजार 396 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से सुकमा जिले में छिंदगढ़, कुकानार, पुशपाल, तोंगपाल, सुकमा, गादीरास, केरलापाल, दोरनापाल, कोंटा, मरईगुड़ा, एवं जिला अस्पताल में कुल 365 बूथ बनाए गए थे। 19 जनवरी को पोलियो ड्रॉप पीने से छूट गए बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के लिए गठित मोबाइल टीमें 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। तीन दिवसीय इस व्यापक अभियान के लिए 28 हजार 792 टीमें गठित की गई हैं। अभियान के दौरान प्रदेश के करीब 36 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जनी थी। इसके लिए प्रदेश भर में 14 हजार 396 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से सुकमा जिले में छिंदगढ़, कुकानार, पुशपाल, तोंगपाल, सुकमा, गादीरास, केरलापाल, दोरनापाल, कोंटा, मरईगुड़ा, एवं जिला अस्पताल में कुल 365 बूथ बनाए गए थे। 19 जनवरी को पोलियो ड्रॉप पीने से छूट गए बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के लिए गठित मोबाइल टीमें 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। तीन दिवसीय इस व्यापक अभियान के लिए 28 हजार 792 टीमें गठित की गई हैं। अभियान के दौरान प्रदेश के करीब 36 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You