सुकमा में 16-18 जनवरी तक तीनों विकासखण्ड में हुआ आंकलन शिविर का आयोजन।

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा कुम्हाररास स्थित आकार संस्था में वयोश्री योजनांर्तगत आंकलन शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 800 से अधिक दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आंकलन शिविर का अवलोकन किया और करते हुए वृद्ध दिव्यांगजनों के पंजीयन की व्यवस्था के संबंध में निर्देष दिए।

उन्होंने आंकलन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक वयोश्री योजना का लाभ पहुंचाने कहा। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से दिव्यांग वृद्धों को आवश्यक कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे, उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने वृद्धजनों का सम्मान पूरी सेवा भाव के साथ किए जाने की आवश्यकता बताई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने भी आंकलन शिविर का अवलोकन किया।

*सुकमा छत्तीसगढ़ से रोहित साहू की रिपोर्ट:-*

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही