ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत में हो रहा लाखों का खपला, अधिकारी व कर्मचारी मौन।

 


(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- दंतेवाड़ा जिले के बारसूर नगर पंचायत में ठेकेदार आयुष चौहान तथा इंजीनियर विक्रम कपूर के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर 7.46 लाख का पुलिया निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद कागजों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाना दर्शाया जा रहा है। सच्चाई क्या है आप समझ ही सकते हैं जमीनी स्तर में निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है।

 भ्रष्टाचार इस चरम तक पहुंच चुका है कि ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से किसी भी तरह से घटिया निर्माण के बावजूद राशि आहरण करने की तैयारी चल रही है , द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद बारसूर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी के द्वारा पुष्टि किया गया है कि इस तरह के घटिया निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार  और इंजीनियर दोषी ठहराया जा रहा है,



 वहीं  अभी भी मुरम और मिट्टी को हटाए जाने पर  एक और बड़ी कारनामा का पर्दाफाश हुआ है, फिर भी इस तरह की घटिया निर्माण को नगरपालिका अधिकारी रामायण प्रसाद नेताम , इंजीनियर विक्रम सिंह कपूर तथा ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता नजर आ रही है, ना ही किसी प्रकार के कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं

 अधिकारी व कर्मचारी कुर्सी कस कर मौन बैठे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि बारसूर के सभी कर्मचारियों ने मिलकर मुंडाटिकरा में बने घटिया निर्माण पुलिया को ठेकेदार आयुष चौहान द्वारा झूठ को सच साबित करने के लिए हल्का सीमेंट  और मुरूम से घटिया निर्माण कार्यों को छुपाना पढ़ रहा है। मामले में जागरूक ग्रामीणों द्वारा पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ताहिना सामग्री के उपयोग होने की शिकायत दंतेवाड़ा कलेक्टर से करने की बात की है।

मामले में ग्रामीण पंचो राम पुजारी , सुकरु राम विश्वकर्मा , का कहना था कि मुडाटीकरा में जो पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है वह बहुत ही घटिया है। इस पर जांच करने के बजाए नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारी पिछे हटते नजर आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही