नगर-पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी नगर की सेवा करते कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए:-



(गैंदलाल मरकाम):- नगर-पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी नगर की सेवा करते कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए, होम-आइसोलेशन में है। सुनील पाढ़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वह स्व-एकांतवास होम-आइसोलेशन में चले गए हैं, जिसकी जानकारी स्वयं दी है।  आइसोलेशन में भी काम करना जारी रखा है। सुनील पाढ़ी ने कहा मेरे संपर्क में आए लोग सावधानी बरतेंगे। सुनील पाढ़ी आम जनता को कोरोना से बचाने के लिए


डॉक्टर्स,समाजसेवी,राजस्व,नगर-पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी,पुलिस-प्रशासन,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ निरन्तर कार्य करते रहे । सुनील पाढ़ी ने कहा कि कोरोना को हम सब मिलकर पराजित कर देंगे, मानवता के विरुद्ध कोरोना द्वारा छेड़े गए युद्ध में हमारी विजय होगी लेकिन इसमें आप सभी का सहयोग,त्याग,अनुशासन की आवश्यकता है। धीरे धीरे लेकिन पूरा नगर अब इस कोरोना के गिरफ्त में है थोड़ा सा भी लापरवाही अब लोगो को बहुत परेशानी का कारण बनते जा रहा है । आम जनता एवम सभी वर्ग से अपील करता हूँ अपना और अपने परिवार की रक्षा के लिए मास्क सेनेटाइजर शोसल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करे,बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले । सुनील पाढ़ी ने कहा मैं अच्छी तरह से वाकिफ कि आप सभी निरंतर मानवता की सेवा में कार्य कर रहे हैं। आपके इस जज्बे को प्रणाम करता हूं। इस महामारी से निपटने में आप जुटे है,मैं भी आपके साथ हूं। आप लोगों से अतिशीघ्र स्वस्थ होकर  मिलूंगा । सुनील पाढ़ी होम आइसोलेशन से आराम न कर नगर में कोरोना के स्टेट्स की जानकारी ली,बल्कि विभिन्न वर्गों से फोन से बात करते हुए उन्हें कहा कि आप लोग घरों में रहे,कोरोना बचाव नियमों का पालन करें। नगर  की जनता अपने दृढ़संकल्प से जीत हासिल करेगी। प्रमुख रूप से उपचार कार्य, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, रोगियों के सैंपलों की लैब में जांच, लोगों को घर से न निकलने की समझाइश देने, सैनिटाइजेशन व्यवस्था, किराने का सामान और फूड पैकेट्स वितरण, अस्पतालों में साफ-सफाई व्यवस्था रखने, छात्रावासों में भोजन, क्वारैंटाइन, बेड व्यवस्था और स्वच्छता के कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए प्रार्थना करता हूँ आप सभी स्वस्थ रहे। आप सभी अपने प्रयासों में लगे रहें। परिणाम अच्छे आएंगे और हम  शहर को इस महामारी से बचाने में सफल होंगे। सुनील पाढ़ी (अध्यक्ष, नगर पंचायत) के लिए ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं जिससे आप पूर्व की भाँति उसी उत्साह,लगन और मनोयोग से  जन-सेवा कार्य कर सकें जिसके लिए आपकी ख्याति है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही