नगर पंचायत ठेकेदार द्वाराभ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- खबर का असर होते ही ठेकेदार करने लगे लिपापोती।दंतेवाड़ा जिले के बारसूर नगर पंचायत के वार्ड 11 में पुलिया निर्माण के काम में नगर पंचायत ठेकेदार तथा इंजीनियर के द्वारा घटिया सामग्री का किया उपयोग कर जनता के आंखों और सरकारी कागजों में सही साबित करने की कोशिश कर रहे भ्रष्टाचारी ठेकेदार।
जो खबर लगते ही जनता व मिडिया के आंख में धूल झोंककर पैसा गबन करना चाहते हैं। ताकि किसी भी तरह से घटिया निर्माण पुलिया का पासआउट करवा कर किसी भी तरह पैसा आहरण कर लिया जाए ,अब तो नगर पंचायत के ठेकेदारों द्वारा झूठ को सच साबित करने के लिए मिट्टी और मुरम का सहारा लेना पड़ रहा है , वहीं बारसूर नगर पंचायत अधिकारी के छुट्टी चले जाने का भी फायदा उठा रहे इंजीनियर व ठेकेदार, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ता आच्छा नहीं होने के कारण शासन-प्रसान व दंतेवाड़ा कलेक्टर से ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है,
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि घटिया निर्माण पुलिया कई जैसे भ्रष्टाचार को ठेकेदारों को छत्तीसगढ़ सरकार बढ़ावा दे रही हैं और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नगर पंचायत बारसूर के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर किसी भी तरह मिडिया व जनता के आंख में धूल झोंककर पैसा आहरण करना चाहती है।
प्रा.शा.मुडांटीकरा मार्ग व पुजारी पारा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष का घर को जोड़ता है। वार्ड नंबर 11की यह मामला है, यहां पुलिया करीब एक महीने 4 दिन पहले बनकर तैयार हुआ है, जो कि भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।इस पुलिया की लागत 7.46 लाख है।
इनका कहना है कि
मुडाटीकरा पुलिया पर जो पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है वह बहुत ही घटिया है।इस पुलिया से सैकड़ों लोगों व जानवरों को चरने -चराने के लिए प्रतिदिन निकलते हैं।जिस तरह से पुलिया का निर्माण किया गया है वह जल्द ही गिर जाने की संभावना है।
Comments
Post a Comment
Thank You