बारसूर के छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- आज 9 सितंबर 2020 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर के छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन व्याख्याता श्रीमती वाणी मसीह द्वारा किया गया जिसमें रंगोली चित्रकला स्लोगन निबंध प्रतियोगिता का पोषण विषय पर आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
एक नए अनुभव के लिए बच्चे बहुत उत्सुक थे और विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने पहली बार ऑनलाइन कक्षा के साथ ही साथ ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी एक नया अनुभव लिया जैसा कि राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा में बच्चों को विभिन्न प्रकार के अनुभव का अवसर देकर ज्ञान प्रक्रिया को सुगम बनाना है।
संगीत चित्र कला साहित्य नृत्य प्रकृति के प्रेम अनुराग नाट्य का भी अनुभव कराना है ।साहित्यिक एवं कलात्मक रचनात्मक को भी मनुष्य के ज्ञानात्मक उपक्रम का भी एक हिस्सा माना गया है और इसी ज्ञान के सृजन के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर में एक नया आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ही साथ राज्य के अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं कुमारी खुशी नैनवानी कक्षा 11वी रंगोली ,राजेश नाग कक्षा 12वी निबंध ,डाकेशवर साहू कक्षा 11वीनिबंध खिलेश्वर निषाद कक्षा 12 वी निबंध आस्था बंजारे कक्षा11वी स्लोगन, नेहा गुप्ता कक्षा 12वी स्लोगन, तेजस्विनी कुंजाम कक्षा 12वी चित्रकला ,काजल कक्षा 10 वी चित्रकला , रीतु नेताम कक्षा 11 वी चित्रकला ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment
Thank You