कृषि विभाग ने 25 हितग्राहियों को दिये 100 किलो मछली बीज
आत्मा योजनांतर्गत निःशुल्क मछली बीज का वितरण
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने तथा किसानों की अतिरिक्त आय का साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग नारायणपुर द्वारा आत्मा योजनांतर्गत जीर्णाेद्वार हुये डबरी/तालाबों में मछली पालन के हेतु निःशुल्क मत्स्य बीज का वितरण किया गया। इस योजना से नारायणपुर जिले के 25 किसानों को प्रति किसान 4 किलो के हिसाब से 100 किलो मछ्ली बीज का वितरण किया गया। जिसमें नारायणपुर विकासखण्ड के 15 किसानों को 60 किलो तथा ओरछा विकासखण्ड के 10 किसानों को 40 किलो मछली बीज वितरित किया गया।
Comments
Post a Comment
Thank You