प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कंपनी नंबर 05 का सदस्य कोसा मरकाम द्वारा आत्मसमर्पण किया गया ।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- आज दिनांक 28.09.20 को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव (IPS) के समक्ष प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कंपनी नंबर 05 का सदस्य कोसा मरकाम द्वारा आत्मसमर्पण किया गया । कोसा मरकाम MMC, उत्तर बस्तर कमेटी मे काम करते हुए शीर्ष माओवादियों के साथ काम कर चुका है कोसा मरकाम LMG हथियार रखता था । वर्ष 2018 मे नारायणपुर जिले के इरपानार क्षेत्र मे घटित घटना जिसमें 04 पुलिस जवान शहीद हुये थे, वर्ष 2019 मे कांकेर जिले के परतापुर माहला क्षेत्र मे घटित घटना जिसमें BSF के 04 जवान शहीद हुये थे , इन घटनाओं के साथ अन्य अनेक घटनाओं मे शामिल था आत्मसमर्पित नक्सली पर रुपये 08 लाख का इनाम है
Comments
Post a Comment
Thank You