प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कंपनी नंबर 05 का सदस्य कोसा मरकाम द्वारा आत्मसमर्पण किया गया ।

 


(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:-  आज दिनांक 28.09.20 को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव (IPS) के समक्ष प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कंपनी नंबर 05 का सदस्य कोसा मरकाम द्वारा आत्मसमर्पण किया गया । कोसा मरकाम MMC, उत्तर बस्तर कमेटी मे काम करते हुए शीर्ष माओवादियों के साथ काम कर चुका है कोसा मरकाम LMG  हथियार रखता था । वर्ष 2018  मे नारायणपुर जिले के इरपानार क्षेत्र मे घटित घटना जिसमें 04 पुलिस जवान शहीद हुये थे, वर्ष 2019 मे कांकेर जिले के परतापुर माहला क्षेत्र मे घटित घटना जिसमें BSF के 04 जवान शहीद हुये थे , इन घटनाओं के साथ अन्य अनेक घटनाओं मे शामिल था आत्मसमर्पित नक्सली पर रुपये 08 लाख का इनाम है

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही