करुणा फाउंडेशन संस्था द्वारा सेवा नृवित्त शिक्षकों को किया गया समान्नित
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला मुख्यालय नारायणपुर डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिन्होंने अपना जीवन गुरु के रूप में व जन्मदिवस गुरुजनों के लिए समर्पित कर दिया जिससे 5 सितंबर 1962 के बाद से प्रत्येक 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जा रहा है, इस अवसर पर करुणा फाउंडेशन द्वारा एक अच्छी पहल के साथ कोरोना काल को देखते हुए शासन प्रशासन के नियमानुसार नारायणपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को घर घर जाकर श्री फल कलम एवं बुके देकर ससम्मानीत किया गया एवं गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कोरोना महामारी को देखते व रिटायर्ड शिक्षकों के उम्र को देखते हुए करुणा फाउंडेशन टीम द्वारा घर जाकर गुरुओं का सम्मान किया उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया सेवानिवृत्त शिक्षकाए श्रीमती निर्मला झा, श्रीमती एन.के.आज़ाद, श्रीमती भारती नाग श्रीमती काटले,व शिक्षकों श्री सुधीर झा,श्री बी.पी.गुप्ता,श्री जी.एन.देवांगन, श्री गुप्ता, श्री किशोर कुमार नाग,श्री फारूकी, श्री रावटे ,गुरुओं को सम्मानित किया गया, करुणा फाउंडेशन के अध्यक्ष बिन्देश पात्र, सचिव डॉ.वली आज़ाद वरिष्ट संरक्षक अनुराग नाग,राम कीर्तन दिलीप निर्मलकर, विजय साहू एवं सक्रिय सदस्य राजू मुख्य रूप से उपस्थिति देकर शिक्षक दिवस के इस घर घर शिक्षक सम्मान के आयोजन को सफल बनाया।
Comments
Post a Comment
Thank You