ई-साक्षरता केन्द्र से सीखकर सुरजा बाई ले रही लाभ
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत नारायणपुर में डिजिटल निरक्षरों को डिजिटल साक्षर किया जा रहा है। इन सभी से प्रशिक्षण के बाद ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा ली जाती है। ‘‘गढबो डिजिटल छत्तीसगढ़’’ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2019-20 को जिले में ई-साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ हुआ। ई-साक्षरता केन्द्र बंगलापारा की श्रीमती सुरजा बाई यादव को जानकारी मिली कि उसके वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ई साक्षरता केन्द्र खोला गया है, जहां 14 से 60 वर्ष तक के लोगो को कम्प्युटर के साथ-साथ ऑनलाईन कार्य सिखाकर डिजिटल साक्षर कराया जा रहा है और बहुत सी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है।
47 वर्ष की श्रीमती सुरजा बाई यादव जो कि एक टेलर है और 5वीं उत्तीर्ण है। ई-साक्षरता केन्द्र गई तो केन्द्र में ई-एजुकेटरो द्वारा उन्हे 30 दिन के पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया। श्रीमती सुरजा बाई ने फार्म लिया और फार्म भरकर ई साक्षरता केन्द्र में जमा किया। वह ई-साक्षरता केन्द्र में आकर उसने कम्प्यूटर चालू करना, पेन्ट करना, फाईल फोल्डर बनाना, गैस बुकिंग करना, व्हाटसप चलाना, मोबाईल में सोशल मिडिया और विडियों कॉल करना आदि सीखा। महिला श्रीमती सुरजा बाई का कहना है कि वह अपने सिलाई को बेहतर बनाने के लिये ऑनलाईन डिजाईन डाऊनलोड कर सलवार सूट और ब्लाऊज एवं पैरदान बनाती है इससे उनका रोजगार बढ़ गया है और आर्थिक लाभ लेकर वह अपने व परिवार को खुशहाली की ओर ले जा रही है।
Comments
Post a Comment
Thank You