गोड़पाल (पीपर पारा) में गणेश जी विसर्जन बहुत ही धूमधाम से किया गया।



(गैंदलाल मरकाम) दूर्गुकोंदल:-

गोड़पाल (पीपर पारा)में गणेश भगवान जी का,विसर्जन बहुत ही धूमधाम से किया गया जिसमें हमारे पढ़ने वाले युवा लोग एक संग होकर युवा संगठन का निर्माण किया और इन सभी ने मिलकर गणेश जी विसर्जन किया ।



 जिसमे बहुत से खेलों का आयोजन किया गया कुर्सी दौड़, मटकी फोड, आदि किया गया।और युवा संगठन के युवा कोमल देव रावटे, भानुदास कश्यप, सुशील कश्यप, सोहन घरत , किरण केसरिया,थानेन्द रावटे, कामेश केसरिया, टाकेशवर प्रधान, वागेंन्द्र खड़ा, मिथिलेश सहारे , टाकेशवर रावटे,वेद प्रकाश कश्यप ,भुनेश रावटे, मनीष रावटे, प्रमोद कश्यप, मिनेश कश्यप, रोशन प्रधान, आदि युवाओं का नाम है।

और इस गणेश उत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारे गांव के पटेल भारसिंग , सरपंच भावसिंग मंडावी छन्नू प्रधान, ज्ञान सिंह,नरोत्तम केशरिया,। 

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही