नारायणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130d कोंडागांव से नारायणपुर तक संयुक्त निरीक्षण किया गया।
धारा 135 दुर्घटना के मामलों का अन्वेषण करने व मार्गस्थ सुख सुविधाओं आदि के लिए स्कीमें बनाना।
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:– पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार यातायात पुलिस परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त होने पर।
अनुविभागीय अधिकारी बेनूर श्री प्रभात पटेल, यातायात प्रभारी कुमार जोशी, थाना प्रभारी बेनूर नरेश देशमुख,परिवहन विभाग आर.एन यादव, तीरथ कश्यप, लोक निर्माण विभाग लालाराम कश्यप राष्ट्रीय राजमार्ग के नेतृत्व में एक्सीडेंट स्थल को संयुक्त निरीक्षण आज दिनांक को किया गया।
जिसमें गंगामुंडा नाला मोड, कोदागांव पुलिया मोड़,बोदरा नाला मोड़, देवगांव मोड़ एवं नारायणपुर से भरांडा मोड़ तक संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
जिसमें जहां-जहां मोड में झाड़ीया है उसे सफाई कराने व चटटान को कटिंग करने रोड की चौड़ीकरण कराने, पुलिया निर्माण ,पानी निकासी के लिए मिट्टी फिलिंग कार्य, सोल्डर बनाना ,रेलिंग लगाना ,रंबल स्ट्रिप लगाना, साईन बोर्ड, रेडियम लगाना ,गति सीमा बोर्ड लगाने का संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया। जिससे रोड में हो रहे मृत्यु कारित घटनाओं में रोक लगाया जा सके।
Comments
Post a Comment
Thank You