वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में गौठानों में दिया जा रहा प्रशिक्षण



(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट निर्माण हेतु जिले कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा महिला स्व सहायता समूहों को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री बी एस बघेल ने बताया कि प्रशिक्षण तुरठा के गौठान परिसर में दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों द्वारा गोबर व अन्य जैविक अवशेष एकत्रीकरण एवं प्रबंधन, नाडेप कम्पोस्ट निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट के लिए आवश्यक केंचुए की प्रजाति एवं सावधानियां, वर्मी कम्पोस्ट गुणवत्ता के मानक और उर्वरक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण हेतु नमूना संग्रहण, वर्मी कम्पोस्ट की पैकेजिंग और वर्मी कम्पोस्ट भंडारण एवं विपणन के संबंध मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा महिला स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही