मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने किया नवनिर्मित शस्त्रागार का उदघाटन
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर द्वारा रक्षित केंद्र नारायणपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक दीपक साव एवम रक्षित निरीक्षक व प्रभारी यातायात प्रदीप जोशी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान श्री गर्ग द्वारा रक्षित केंद्र नारायणपुर में नवनिर्मित शस्त्रागार का उदघाटन किया गया, तदुपरांत समस्त शाखाओं के अभिलेखों व पंजियों का अवलोकन किया गया। श्री गर्ग द्वारा शस्त्रागार में उपलब्ध शास्त्रों और आयुध उपकरणों सहित स्टोर में उपलब्ध सामग्रियों का भी निरीक्षण किया गया तथा आर्म्स एम्युनेशन व अन्य सामग्रियों के बेहतर रखरखाव हेतू निर्देशित किया गया।
श्री गर्ग द्वारा बम निरोधक दस्ता के उपकरणों की जानकारी लेते हुए उच्च स्तरीय रखरखाव तथा उपयोग के दौरान सावधानियों के बारीकियों से भी अवगत कराया गया।
श्री गर्ग द्वारा रक्षित केंद्र, नारायणपुर में तैनात अधिकारी/ कर्मचारियों की सराहना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को ईनाम भी दिए गए। श्री गर्ग द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने ड्यूटी के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें।
Comments
Post a Comment
Thank You