ठेकेदार मिलकर हितग्राहियों का आवास मकान को बनाते है गुणवक्ताहीन। जिला के कई मकान अधुरा बहुतो का राशि हो गया है आहरण लेकिन मकान अधुरा।
ग्राम पंचायत रेंमावन्ड के आश्रित ग्राम मालिंनगर की बात कर रहे है।
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला नारायणपुर क्षेत्र में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल बेहाल है। छह महीने से किसी हितग्राहियों के आवास का पुर्ण नहीं हो पाया है, तो कोई कार्य आरंभ करके बीच में योजना राशि नहीं मिलने की वजह से लाचार होकर काम बंद कर दिया है। तो कई हितग्राहियों का अंतिम किस्त का भुगतान नहीं होने के वजह से आवास को पूर्ण नही कर पा रहे हैं।
ये मामला है नारायणपुर जिला के ग्राम पंचायतो का है जहां के हितग्राहियों के मकान अधुरे है और हितग्राहियों से पैसा आहरण करवाकर पेटी ठेकेदार और आवास मित्र मकानो का सोमजी सलाम भाटपाल का रहने वाला ले गया ।लेकिन मकान अभी भी अधुरा का अधुरा….
प्रधानमंत्री आवास योजना मे अनिमियतता बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व आवास मित्रो पर हो सकता है कार्यवाही बता दे कि आवास मित्रो के द्वारा बिना लयसेंसी ठेकेदारो को कमीशन मे काम देकर गुणवक्ताहीन मकानों को बनाया गया है। स्थनीय भाषा मे उसे पेटी ठेकेदार कहा जाता है ।
कैमरा के सामने आने से साफ इन्कार किये पेटी ठेकेदार ।
लेकिन हमने पेटी ठेकेदार से मिलकर बात किये तो क्या कहते है अपने बचाव में वे कहते है।
हमने पुछा इस आवास मकान बनाने मे आपका क्या भुमिका है..
उन्होंने जवाब मे कहा हम तो मिस्त्री है….
हमने पुछा कब से मिस्त्री कार्य कर रहे हो ……
उन्होंने कहा लगभग पांच से छ:वर्ष
हमने का कि एक बोरी सिमेंट मे मसाला बनाने मे कितना रेत डाला जाता है…..
मिस्त्री ने कहा रेजा मजदूर लोग डालते है…
हमने कहा मिस्त्री भैया आप जितना सिमेंट रेत गिट्टी मिलाने बोलोगे उतना ही रेजा लोग डालेंगे….. और मटेरियल तैयार करेंगे…..
लेकिन आप तो फर्जी डिग्री के मिस्त्री निकले..
आप सीधा सीधा ये क्यों नहीं कहते कि मै बिना लयसेंसी ठेकेदार हुं जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी कर्मचारियों और आवास मित्रो को कमीशन देकर आवास मकानो को गुणवक्ताहीन बनाता हुं….
अपने आपको मिस्त्री कहने वाले का मुह देखने लायक था…
बडा ही लाजमी है कि सरकार सभी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करती है लेकिन कई भ्रष्टाचार अफसर गरीबों के चंद रूपयो के लिए अपने ईमान को भी बेंच देते है…
मै तो यही कहुंगा कि हमारे नारायणपुर जिला मे तमाम योजनाओं मे अरबो रूपये आते है चाहे वह राजस्व विभाग हो या ग्रामीण पंचायत विभाग हो या उद्योग विभाग या उद्यान विभाग हो या वन विभाग या हो लोकनिर्माण विभाग या कृर्षि विभाग आदि तमाम विभागों में जनता जनार्दन के लिए अरबो रूपया आता पर कार्य को देखो सभी जगह भ्रष्टाचार बंदरबांट होता होगा तभी तो आम जनता को…तमाम योजनाओ का लाभ नही मिल पाता….और तो और आदतन भ्रष्टाचार अफसरे अपने आपको सफेदपोश मे ढकने मे माहिर होते है… और सिर उठाकर चलते है लेकिन जब भ्रष्टाचार के सफेद नकाब उतर जाता है तब जनता को पता चलता है तब लोग हैरान होते है।
अभी अधुरी पडी है प्रधानमंत्री आवास मकान हितग्राही परेशान।
आवास मित्र और पेटी ठेकेदार मिलकर हितग्राहियों का आवास मकान को बनाते है गुणवक्ताहीन।
जिला के कई मकान अधुरा बहुतो का राशि हो गया है आहरण मकान अधुरा।
कुछ का काम बीच में अटका पड़ा है तो कई योजना राशि नहीं मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं करवा पा रहे हैं।आवास मकान अधुरा पडा है हितग्राहियों को लाभ नही मिल रहा है मकान पुरा होते खंडर में तब्दील हो जायेगी तो हितग्राहियों को कहां से योजना लाभ मिलेगा..।
बैंक प्रबंधक व आवास मित्रो की मिली भगत से हितग्राहियों की निजी खाता को लाक करना आवास मकान का पैसा आहरण न करने देना कहीं न कहीं मिली भगत से कार्य हो रहा है।
Comments
Post a Comment
Thank You