RI दीपक साव, सर के विशेष योगदान से मंदिर के रौनकता में वृध्दि हुई है।
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- यह मंदिर मुख्यतः रक्षित केंद्र नारायणपुर के रक्षित निरीक्षक और स्टाफ द्वारा दान कर उन्नत करवाया गया है। लगभग 200मीटर ऊंचे पहाड़ी में यह मंदिर स्थित हैं जहां पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था हो चुकी है।
इस मंदिर में प्राकृतिक गुफा भी उपलब्ध था जिसे सुरक्षागत कारणों से बंद कर दिया गया है।
RI दीपक साव, सर के विशेष योगदान से मंदिर के रौनकता में वृध्दि हुई है।
Comments
Post a Comment
Thank You