प्रदेश के वरिष्ठ_पत्रकार_कमल_शुक्ला पर सत्ताधारी दल के गुंडों का जानलेवा हमला।
कांग्रेस_की_सरकार_में_सरेआम_लोकतंत्र_का_हो_रहा_चीरहरण।
पुलिस_तमाशबीन_बनी_रही_और_कांग्रेसी_गुंडे_प्रदेश_के_वरिष्ठ_पत्रकार_कमल_शुक्ला_को_सरेबाज़ार_पीटते_रहे।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- आज सुबह कांकेर के एक स्थानीय पत्रकार के साथ कुछ पार्षदों ने घर से लेकर थाने तक मारपीट किया। प्रेस क्लब कांकेर के करीब 50 से अधिक पत्रकार इस गुंडागर्दी का विरोध दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे ही थे कि, 300 से अधिक पार्षद, कांकेर के गुंडे बदमाश कोतवाली के बाहर जमा हो गए।
इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि गफ़्फ़ार मेमन और कांकेर का फर्जी नेता गणेश तिवारी ने सरेबाज़ार वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला से न केवल गालीगलौच किया बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी किया।
राज्य सरकार एक ओर जहां प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात करती है दूसरी तरफ सरकार के इशारों पर चलने वाले गुंडे-बदमाश पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने पे आमादा हो गए हैं। सरकार के गुंडों ने आज उस पत्रकार पर हमला किया है जो हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूरे सिस्टम से अकेले ही लड़ते रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। तत्काल इन गुंडों पर कार्रवाई कीजियेगा। वरना प्रदेश भर के हम पत्रकार उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
Comments
Post a Comment
Thank You