आर.आई. द्वारा रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया: अपना 25वा रक्तदान करके गर्भवती महिला को दिया नया जीवन
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- नगर के युवा पुलिस अधिकारी दीपक साव(रक्षित निरीक्षक) ने आज 25 वीं बार रक्तदान कर सभी से यह अपील की ज़रूरतमंदों को रक्तदान जरूर करें।
30 वर्षीय श्री साव का रक्तसमुह B पॉजिटिव है, वे 19 वर्ष की आयु से रक्तदान करते आ रहे हैं। आज जिला अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र से 22 वर्षीय नवप्रसूता श्रीमती कारे बाई को B पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी। करुणा फाउंडेशन के माध्यम से श्री साव को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मरीज के परिजनों से सम्पर्क कर रक्तदान किया।श्री साव का मानना है कि सभी को रक्तदान करना चाहिए, मानव सेवा के लिए पुनीत कार्य के साथ ही यह अपने खुद के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है।
ऐसे भी हमारे शरीर में लाल रक्त कणिकाएं लगातार बनती और नष्ट होती रहती हैं। रक्तदान करने एवं जरूरत मंद लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले श्री साव पिछले 5 वर्षों में अपने कॉलेज के समय से अब तक और नारायणपुर व अन्य जगह के अलग अलग मरीजों को 25 बार रक्तदान कर मरीजों का जीवन बचा चुके हैं। सरल स्वभाव मृदुल भाषी व्यवहार कुशल श्री साव हमेसा समाजसेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले एक अच्छे ऑफिसर और हमेशा अपने हर कार्य में तत्तपरता के साथ मानवता का परिचय लोगों के बीच देते रहे हैं।
Comments
Post a Comment
Thank You