Posts

Showing posts from January, 2020

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्र तक पहुंचे।

Image
गाओं के ग्रामीण इतने जागरूक हो गए हैं की मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति भी आज अपने मत का प्रयोग करने मतदान केन्द्र तक पहुंच रहे हैं। जी हां आपको बता दे कि छिन्दगड़ ब्लाक के पतिनाईकरास ग्राम में 70-75 वर्षीय महिला को मतदान केंद्र मतदान करवाने लाया गया जिसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी वह मानसिक रूप से बीमार थी पतिनाईकरास की यह 'उर्रे पोदिया' जिसकी उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष है उसे मतदान करवाने विल चेयर पर बिठा कर मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया। Sukma News Update (Rohit Sahu)

कलेक्टर चंदन कुमार पहुंचे मतदाताओं के बीच, जाना उनका हाल, मतदान जल्द होने का दिया आश्वाशन।

Image
कलेक्टर चंदन कुमार एवं एसपी सलभ सिन्हा निरीक्षण करने ग्राम पंचायत रोकेल पहुंचे। मतदान केंद्रों में पहुंच के मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और धूप में खड़े लंबी भीड़ को देखते हुए पीठासीन अधिकारियों को मतदान जल्दी करने का निर्देश दिया एवं मतदाताओं को मत जल्द होने का आश्वासन भी दिया। Sukma News Update (Rohit Sahu)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर कलेक्टोरेट में दी गई श्रद्धांजलि

Image
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे अपर कलेक्टर श्री ओपी कोसरिया की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने बापू का पुण्य स्मरण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। Sukma News Update (Rohit Sahu)

सुकमा 'आकर' में पढ़ने वाले 13 साल के दिव्यांग गणेश के आंखो कि लौटी रौशनी।

Image
सुकमा : 13 साल बाद गणेश की आंखों ने देखी दुनिया जिला अस्पताल में हुआ सफल आपरेशन, लौटी रौशनी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुन्ना गाँव मे 13 साल पहले गणेश पिता हिड़मा का जन्म हुआ था लेकिन विधि का विधान देखिए कि उसके जन्म के समय से ही उसके दोनों आंखों में मोतियाबिंद था जिसके चलते वह देख नहीं सकता था । कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर गणेश को जिला अस्पताल में मौजूद नेत्र विशेषज्ञ श्री बसंत मूर्ति को दिखाया गया । गहन जांच के बाद डॉक्टर ने गणेश के नेत्र का आपरेशन करने की बात कही । सीएमएचओ श्री सीबी बंसोड़ ने बताया कि 24 तारीख को जिला अस्पताल में गणेश के एक आंख का आपरेशन किया गया जो पूर्णतः सफल रहा और उसके आंखों की रोशनी लौट आई । 13 साल बाद गणेश ने दुनिया देखी और वह बहुत खुश हैं  । दूसरे आंख का आपरेशन करीब महीने भर बाद जिला अस्पताल में होगा । दिव्यांग बच्चों के लिए जिला प्रसाशन द्वारा संचालित *"आकार"* आवासीय संस्था में रहकर गणेश शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं । Sukma News Update (Rohit Sahu)

कैसे करें नकली नोट की पहचान, सुकमा जिले के बाजार में अब भी मौजूद हैं।

Image
जरूरी जानकारी कैसे करें नकली व असली नोट की पहचान सुकमा जिले में लाखों रुपए के नक्सली नोट अभी भी बाजार में मौजूद हैं जो घूमकर आपके हाथों में भी जरूर आएंगे । इसलिए असली व नकली नोट के पहचान करने का तरीका आपको मालूम होना चाहिए । 1. असली नोट की पहचान : 500 रुपये के नोट में एक हरे रंग का तार होता हैं । जैसे ही आप नोट को हल्का घुमाएंगे उसका रंग बदलकर नीला हो जाएगा जिससे यह पहचान हो जाएगी की नोट बिल्कुल असली हैं । 2. नकली नोट की पहचान : नकली 500 रुपये के नोट में भी यही हरा रंग का तार होता हैं लेकिन जैसे ही इसे आप घुमाते हैं तो उसका रंग नहीं बदलता वह हरा का हरा ही रहता हैं जिससे यह पहचान होती हैं कि नोट नकली हैं । Sukma News Update (Rohit Sahu)

जिले में चल रहा था नकली नोट खपाने का गिरोह, पुलिस ने धर-दबोचा 2 को।

Image
सुकमा जिले में नकली नोट खपाने वाले गिरोह को सुकमा पुलिस ने धर-दबोचा अब तक 500-500 के लाखों रुपए मार्केट में खपा चुके हैं। यह गिरोह सीमावर्ती ओड़िसा राज्य से जुड़े हैं तार। इसी कड़ी में कोंटा पुलिस कमीशन पर नकली नोट खपाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 हजार रुपए के नकली नोट भी जब्त किए गए हैं। सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के एमवी 79 से दो आरोपियों को कोंटा पुलिस ने पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को एसबीआई के कोंटा ब्रांच में 1 लाख 50 हजार रुपए जमा किए गए थे। इसके बाद बैंक ने अगले दिन कुछ लोगों को पेमेंट किया। कुछ ही देर बाद भुगतान किए गए लोग बैंक वापस आए और नकली नोट भुगतान किए जाने के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद बैंक मैनेजर शुलभ गढ़वाल ने मामले की जानकारी थाने में दी। एसपी श्री शलभ सिन्हा ने प्रेस वार्ता में की पुष्टि। Sukma News Update (Rohit Sahu)
Image
12 वीं ट्राईवल यूथ एक्सचेन्ज प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिला के आदिवासी युवाओं व युवतियों को सी0आर0पी0एफ0, के 02 वीं बटालियन के द्वारा दूसरे विकसित राज्य में भेजकर वहाँ के संस्कृतिक तथा विकास से रूबरू कराने हेतु सुनहरा मौका दिया गया था। जिसमें इनको देश के प्रगतिशील क्षेत्र के गतिविधियों व विकास को नजदीक से देखने का मौका दिया। 02 वीं वाहिनी, सी0आर0पी0एफ0 सुकमा द्वारा 19 जनवरी से 25 जनवरी तक युवाओं को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जैसे जगदगुण्डा, पोलम्पल्ली, चिन्तागुफा, चिन्तलनार, तोंगपाल, दोरनापाल आदि के युवाओं/युवतियों को पुदुचेरी भ्रमण के लिए भेजा गया था। वे पुदुचेरी भ्रमण करने के उपरांत दिनांक 28/01/2020 को 02 वीं वाहिनी, सी0आर0पी0एफ0, सुकमा कैम्प में पहुंचे। इस कार्यक्रम के तहत 21 युवा और 03 युवतियों को पुदुचेरी भ्रमण के लिए भेजा गया था। उन्हे 02 वीं बटालियन के कमान्डेण्ट श्री टशी ज्ञालिक के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर 02 वी वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह, श...
Image
जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा की ओर से पूरे सुकमा नगर वासियों को "71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक "शुभकामनाएं" एवं "बधाई" वीडियो :-

सुकमा कलेक्टर बंगले के पास हुई बाइक दुर्घटना।

Image
सुकमा कोंटा सड़क मार्ग में कलेक्टर बंगाल के सामने  से  तेज रफ्तार में आ रहे बाईक ने पुलिस स्टाफ वैरियर को मारी ठोकर  और गंभीर रूप से युवक हुआ घायल मौके से घटना स्थल में पहुंचे कलेक्टर चंदन कुमार याता- यात पुलिस वाहन द्वारा बाईक चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। Sukma News Update (Rohit Sahu)

पत्रकार को धमकी के मामले में पत्रकारों में आक्रोश, किये तत्काल कार्यवाही की मांग।

Image
सुकमा जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब में बैठक आहुति की गई जिसमे जिले भर के पत्रकार उपस्तित रहे और वहीं पत्रकार को धमकी के मामले में पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिला  वही कार्यवाही कि मांग बरक़रार है वहीं सुकमा जिले के कोन्टा ब्लाक दोरनापाल में बीते मंगलवार को चुनाव कवरेज के दौरान पुनपल्ली सरपंच मीडियम जोगा द्वारा ख़बर प्रकाशन को लेकर पत्रकार अमन भदौरिया पत्रकार को दी गई थी धमकी ।  वहीं पत्रकारों के सामने अमन भदौरिया पत्रकार संघ में रखा जिसे गंभीरता से लेते हुए आज पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब बैठक रखा गया और सर्व सहमति से पत्रकार पर धमकी-चमकी को लेकर हुई घटना पर चर्चा किया गया ।  साथ ही यह निर्णय लिया गया कि बैठक कर पुनपल्ली के सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को साथ ही  24 घण्टे के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नही होती है तो  हम सभी जिले के पत्रकार दोरनापाल थाने के सामने धरना देने का निर्णय लिया। वहीं जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में लीलधर राठी,नागेन्द्र चौधरी,राजा राठौर,सलीम शेख,धर्मे...

किरंदुल के NMDC लौह अयस्क खदान में लगी भीषण आग।

Image
किरंदुल. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संचालित एनएमडीसी के एक लौह अयस्क खदान में मंगलवार को भीषण आग लग गई है.  किरंदुल के लौह अयस्क खदान 11सी के डाउन हिल में मंगलवार की दोपहर में आग लगी है. आग लगने से कन्वेयर बेल्ट धु-धु कर जल रहा है.  घटना के बाद से सीआईएसएफ के जवान और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग इतनी भीषण है कि उसके धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता है. एनएमडीसी के किरंदुल के लौह अयस्क खदान में आगजनी से  कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का मौहल हो गया.  अब तक किसी प्रकार के जनहानी की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आग काफी भीषण है.  बताया जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट का रोटर जाम होने के कारण आग लगी है. आग से करीब 90 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक हो गया है.  फायर ब्रिगेड आग बुजाने की कोशिश कर रहा है. जबकि सीआईएएसफ द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. Sukma News Update (Rohit Sahu)

संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा।

Image
संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन में मुख्य अतिथि मंत्री कवासी लखमा जी थे सुकमा के एवं संभाग स्तरीय से इस मम्मेलान समारोह में बचेली, दंतेवाड़ा, गीदम, बीजापुर, जगदलपुर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर,  समस्त साहू समाज के प्रकोष्ठ गण सुकमा साहू सम्मेलन में पहुंचे  सम्मेलन पूर्व दीप प्र्ज्वलित की गई एवं भक्त माता कर्मा की आरती की गई जिसके पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से सम्मेलन की शुरुआत की गई साहू सम्मेलन में पहुंचे मंत्री जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आधे बने भवन को पूरा बनाने में सहयोग करेंगे एवं पांच जिले में भवन बनाया जाएगा। समारोह में अतिविशिष्ठ अतिथि में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण देव, जगदलपुर महापौर सफिरा साहू, जगदलपुर नगरनिगम सभा पति कविता साहू वरिष्ठ नागरिक छत्तीसगढ़िया समाज सुकमा से भंवर सिंह निषाद एवं समस्त साहू समाज के महिला एवं युवा प्रकोष्ठ मौजूद थे। विशिष्ट अतिथिगण : मान, करनसिंह देव जी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, सुकमा। मान, भीवराज तापड़िया जी वरिष्ठ नागरिक माहेश्वरी समाज, सुकमा माननीया श्रीमती सफीरा साहू जी महापौर नगर निगम, जगदलपुर। माननीया ...

पदभार ग्रहण समारोह में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने ली शपथ।

Image
शहर के पुराने कलेक्ट्रेट में सोमवार को पदभार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे कैबिनेट मंत्री कवासी लख़मा, कार्यक्रम कि अध्यक्षता हरीश कवासी ने कि, मंत्री कवासी लख़मा का शहर मे भव्य स्वागत किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सुकमा नगरपालिका चुनाव मे किंगमेकर रहे हरीश कवासी ने सबसे पहले सभी पार्षद नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बुलाकर जनता के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन करने कहा और नवनियुक्त अध्यक्ष राजु साहू ने कहा मै अध्यक्ष नही आपका बेटा हूँ, उपाध्यक्ष आइशा हुसैन ने कहा आप सुकमा को स्वच्छ रखने हमारी मदद करें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू सहित उपाध्यक्ष आइशा हुसैन ने पदभार ग्रहण किया। Sukma News Update (Rohit Sahu)

सुकमा जिले के बच्चो ने लिया पोलियो की खुराक।

Image
आज पूरे प्रदेश में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा हर जगह पिलाई गई।  सुबह सुबह सुकमा में बच्चो को पोलियो दवा पिलाने उनकी मां अपने बच्चों को लेकर अस्पताल एवं पोलियो बूथ पहुंचीं हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जनी थी।  इसके लिए प्रदेश भर में 14 हजार 396 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से सुकमा जिले में छिंदगढ़, कुकानार, पुशपाल, तोंगपाल, सुकमा, गादीरास, केरलापाल, दोरनापाल, कोंटा, मरईगुड़ा, एवं जिला अस्पताल में कुल 365 बूथ बनाए गए थे।  19 जनवरी को पोलियो ड्रॉप पीने से छूट गए बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के लिए गठित मोबाइल टीमें 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। तीन दिवसीय इस व्यापक अभियान के लिए 28 हजार 792 टीमें गठित की गई हैं। अभियान के दौरान प्रदेश के करीब 36 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। Sukma News Update (Rohit Sahu)

सुकमा के तोंगपाल छेत्र में नक्सली उत्पात, 4 वाहनों को किया आग के हवाले।

Image
सुकमा नक्सलियो ने वाहनों में की आगजनी। 3 हाइवा व एक एक्जॉस्ट मशीन को किया आग के हवाले सड़क निर्माण में लगी थी वाहने। जिले के तोंगपाल थानाक्षेत्र के चिड़पाल के पास की आगजनी। मौके पर पुलिस बल हुई रवाना। करीब एक दर्जन नक्सली मौके पर पहुँचे थे । ड्राइवर व मजदूरों का मोबाइल लेकर नक्सली चले गए, सड़क निर्माण बंद करने की चेतावनी दी हैं । पीएमजीएसवाई का सड़क निर्माण कार्य चल रहा था । ठेकेदार बिना सुरक्षा के कार्य करवा रहा था । Sukma News Update (Rohit Sahu)

साईं बाबा के जन्मस्थान पर विवाद के बाद अनिश्चित समय के लिए शिरडी शहर बंद ,मंदिर के अलावा शहर में कोई दुकान, होटल और आश्रम नहीं हो

Image
(शिरडी):- शिरडी के साईं बाबा के जन्म स्थान को लेकर महाराष्ट्र में एक ऐसा विवाद हो गया है कि अब शिरडी शहर को अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया जा रहा है | सीएम उद्धव ठाकरे के एक बयान के बाद शिरडी गांव के लोगों में गुस्सा है | इसी लिए शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को मंदिर में साईं बाबा के दर्शन तो मिलेंगे लेकिन शहर में रहने और खाने पीने की सुविधा नहीं मिलेगी | दरअसल पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि परभणी जिले के नजदीक पाथरी गांव में जिस जगह पर साईं बाबा का जन्म हुआ था, वहां 100 करोड़ रुपए का विकास काम करेंगे और पाथरी गांव में इस प्रोजेक्ट को अमल में लाया जाएगा |  मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद कथित तौर पर साईं बाबा के जन्म स्थान गांव पाथरी के लोग खुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे | वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद से अहमदनगर जिले के शिरडी के लोग आक्रोश में हैं | शिरडी निवासियों का कहना है कि जब तक सरकार स्पष्ट यह नहीं कह देती की पाथरी में जन्म स्थान होने के कारण यह विकास कार्य...

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर सुकमा के सर्वश्रेष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।

Image
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम समापन समारोह में  बेस्ट सिग्नेचर में कैलाश जैन एवं आनंद, हेलमेट के साथ बेस्ट सेल्फी में भावना राठी एवं भावना कोसरे, स्कूली बच्चो के द्वारा नाटक के जरिए दिए गए संदेश में प्रथम स्थान मदर टेरेसा , बेस्ट पेंटिंग, एवं बेस्ट ड्राइवर में बहादुर सिंग को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। वहीं परमिल दास ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटना में सुकमा जिले में 24 की मृत्यु, 2018 में 30 की मौत, 2019 में 42 मौत हुई है। लगातार आकड़ो में इजाफा हो रहा है जिसे रोकना होगा। यातायात नियमो को तोड़ते है तो 11 प्रकरणों में 3 पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। यातायाता 3934 प्रकरण दर्ज कर 13 लाख वसूले गए और 32 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। एसपी शलभ सिन्हा, सीजीएम श्री भारद्वराज, फारुख अली मौजूद थे। Sukma News Update (Rohit Sahu)

यमराज भी फैन निकले सुकमा के SP श्री सलभ सिन्हा के।

Image
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुकमा के बस स्टैंड में कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमे स्कूली बच्चों के नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना रोकने का संदेश दिया उन्ही नाटकों में से मदर टेरेसा स्कूल के बच्चों ने लोगो को खूब हंसाया और ट्रैफिक नियम की जानकारी दी जो यम लोक के कैरेक्टर में यमराज चित्रगुप्त एवं उनकी सेना के द्वारा प्रदर्शित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में यमराज एवं उनकी सेना एसपी श्री सलभ सिन्हा से आटोग्राफ लेने पहुंचे और उन्हें चारो ओर से घेर लिया। Sukma News Update (Rohit Sahu)

सुकमा में 16-18 जनवरी तक तीनों विकासखण्ड में हुआ आंकलन शिविर का आयोजन।

Image
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा कुम्हाररास स्थित आकार संस्था में वयोश्री योजनांर्तगत आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 800 से अधिक दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आंकलन शिविर का अवलोकन किया और करते हुए वृद्ध दिव्यांगजनों के पंजीयन की व्यवस्था के संबंध में निर्देष दिए। उन्होंने आंकलन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक वयोश्री योजना का लाभ पहुंचाने कहा। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से दिव्यांग वृद्धों को आवश्यक कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे, उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने वृद्धजनों का सम्मान पूरी सेवा भाव के साथ किए जाने की आवश्यकता बताई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने भी आंकलन शिविर का अवलोकन किया। *सुकमा छत्तीसगढ़ से रोहित साहू की रिपोर्ट:-*

गणतंत्र दिवस की तैयारी, स्कूली बच्चों ने किया पीटी का अभ्यास।

Image
26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आज सुबह सुकमा के मिनी स्टेडियम में स्कूली बच्चों ने पीटी का अभ्यास किया।  इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बद्रीश कुमार सुखदेवे भी उपस्थित थे।  उन्होंने बच्चों को पीटी अभ्यास कराने एवं अभ्यास के दौरान बच्चों को स्वल्पहार भी उपलब्ध कराने कहा।  पीटी अभ्यास में  आईएमएसटी, मदर टेरेसा, डीएव्ही पब्लिक स्कूल, जनपद प्राथमिक शाला,  सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या माध्यमिक शाला, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पटनामपारा स्कूल के बच्चे उपस्थित थे। Sukma News Update (Rohit Sahu)

जिले के 6 विद्यार्थी राज्य स्तर पर किया वैज्ञानिक माॅडल का प्रदर्शन

Image
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2019-20 के अन्तर्गत संभाग स्तरीय माॅडल प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन बस्तर संभाग मुख्ख्यालय जगदलपुर में हुआ। इस माॅडल प्रदर्शनी में सुकमा जिले के 78 प्रतिभागियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक भी उपस्थित थे। सुकमा जिले के नोडल अधिकारी श्री गुलराज शर्मा ने बताया कि संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के 6 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। शासकीय माध्यमिक शाला गीदम के राहुल कुमार, पोटाकेबिन गादीरास के संतोष कुमार, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल रोकेल के कुमारी दामिनी साहू, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कोण्टा के कुमारी दुर्गा ठाकुर, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोण्टा के डी साईं तेजा, पोटाकेबिन मुरईगुड़ा के मड़कम जोगा अपने उत्कृष्ट माॅडलों का प्रदर्शन राज्य स्तरीय आयोजन में करेंगे। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने राज्य पर पर भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। (सुकमा) रोहित साहू:-

लोक नृत्य में सुकमा को मिला राज्य में दूसरा स्थान

Image
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक रायपुर के साईंस काॅलेज मैदान में आयोजित हुआ। इस युवा महोत्सव में प्रदेश के सभी जिला के प्रतिभागियों और दलों ने 37 विधाओं में हिस्सा लिया। इस महोत्सव में विभिन्न विधाओं के विजेता और उप विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके तहत् 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोक नृत्य विधा में सुकमा जिला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगामी आयोजन में बेहतर प्रदर्शन व कामयाबी के लिए प्रोत्साहित किया।         युवा महोत्सव में सुकमा जिले के कलाकारों ने धुरवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। पारम्परिक परिधान और हाथ में धनुष, फरसा आदि थामें नर्तकों ने इस लोक नृत्य को सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों यह ईनाम सुकमा जिले के लिए श्री बाल सिंह नाग ने प्राप्त किया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने भी विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इ...

सुकमा के 14 रक्तवीरो का कांकेर में किया गया सम्मान।

Image
(रोहित साहू) दिनांक 12.01.2020 को विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्त दाता ग्रुप कांकेर द्वारा संभाग स्तरीय मिलन वह सम्मान समारोह का आयोजन कांकेर में किया गया था जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम शहर में रक्तदान हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।। ततपश्चात मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा महोदया कांकेर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांकेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमती तेजस्वी मंडावी धर्मपत्नी स्व0 श्री भीमा मंडावी जी पूर्व विधायक दंतेवाड़ा की उपस्थिति में संभाग के समस्त रक्तवीरों का सम्मान किया गया।। जिसमें सुकमा जिले के रक्तवीर सुश्री मनीषा शर्मा, श्री नेहरू गोयल,श्री श्रवण दीवान,श्री दिलीप बघेल,श्री अमित,श्री बुधराम बघेल,पवन कुमार,श्री अनंत राम नाग,श्री मुकेश तथा अन्य सदस्य शामिल हुये।

सुकमा बस स्टैंड में लोक वाणी के जरिए जनता से रूबरू हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

Image
सुकमा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोक वाणी कार्यक्रम के जरिए नगर की जनता से हुए रूबरू जिला मुख्यालय स्थिति बस स्टैंड परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू व उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी लोकवाणी कार्यक्रम सुन रहें हैं इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्री शेख सज्जार, युवा नेता श्री रमेश राठी, राजेश नारा भी मुख्य रूप से उपस्थित हैं ।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कल सुकमा में निकली जाएगी रैली

Image
* राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 * ——————————————- * यातायात सुकमा के द्वारा कल 11-1-2020 शनिवार 10:30 सुबह सुकमा के मिनीस्टेडियम से बाईक रैली निकाली जाएगी! * * राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत बाईक रैली में विशेष तौर पे हेलमेट लगाना अनिवार्य है * * जिनमें यातायात पुलिस, सुकमा नगरवासी एवं पत्रकार गण मौजूद   रहेंगे। * (रोहित साहू) Sukma news Update

सुकमा नगर निरीक्षण में निकले नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू

Image
सुकमा नगर निरीक्षण में निकले नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू सुबह से ही पैदल गली-मोहल्ले में पहुँच कर लोगों की सुन रहे हैं समस्या सफाई दरोगा को लगाई कड़ी फटकार : कहा कि इन वार्डो में कितने दिनों से साफ सफाई नहीं हुई हैं, एवं शाम तक व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा साथ में सीएमओ श्री आशीष कुमार, सब इंजीनियर श्री सौरभ कुमार, युवा नेता श्री रमेश राठी व श्री सुनील राठी भी मौजूद रहे।

सात दिवस से चल रहे NSS शिविर की आज हुई समाप्ति।

Image
(रोहित साहू) सुकमा शा. शहीद बापू राव महाविद्यालय के द्वारा " नरवा गरुवा घुरवा बारी" थीम पर गीदम नाला में आयोजित सात दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन 8 जनवरी बुधवार को हुआ  जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री जी.एस. कुंजम शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला गीदम अध्यक्षता प्राचार्य पी.के. दास विशिष्ट अतिथियों में आर.के. दुबे, एम.के. लहरे, गजेन्द्र साहू, शिक्षक सत्यवान ओटी, शिक्षकक्षिका जमुना मरकाम, आयता राम महेश, अर्जुन आदि उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को बधाई दिया व कहा कि शिविर के लिए गीदम को चुनकर गांव में सामाजिक समस्याओं, पशु संरक्षण, जैविक कृषि, जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने की सराहनीय कार्य किए है  कार्यक्रम अधिकारी साह. प्राचार्य गावाकर कौशिक ने बताया कि सात दिवस शिविर के दौरान योग का महत्त्व बताने के लिए प्रतिदिन योग्याभ्यास किया गया परियोजना कार्य अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला गीदम आंगनबाड़ी केंद्र सार्वजनिक पांपो के आस पास की सफाई का कार्य किया गया ग्राम गोठान की सफाई का कार्य कर गोठान मे...

नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आयशा हुसैन मिलने पहुंची सुकमा कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी से, गुलदस्ता दे कर किया आभार व्यक्त

Image
(रोहित साहू) नवनिर्वाचित सुकमा नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष * श्रीमती आयशा हुसैन ने सुकमा कलेक्टर  माननीय  श्री चंदन कुमार कश्यप जी का कलेक्ट्रेट पहुँच के गुलदस्ता देकर आभार जताया साथ ही आयशा हुसैन ने सुकमा नगर पालिका में नया सुकमा के रूप में विकासः में तेजी लाने के लिए भी चर्चा की सुकमा कलेक्टर सर ने श्रीमति आयशा हुसैन को बाधाई एवं शुभकामनाएं  दी कलेक्टर सर ने अपने तरफ़ से पूरा  सय्योग करने की बात कही । 

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन में सुकमा ने हासिल किया चौथा स्थान।

Image
सुकमा ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में तेजी से आगे कदम बढ़ाया है। हाल ही में स्टेट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेल द्वारा रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें सुकमा ने 25 स्थानों पर सफलतापूवर्क हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन कर यह उपलब्धि हासिल की। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के हासिल करने पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन केन्द्रों में सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी इन केन्द्रों को बहुउपयोगी बताया।

अध्यक्ष राजू साहू पहले ही दिन सुबह अपने शहर का जायजा लेने पहुंचे।

Image
(रोहित साहू)  नवनिर्वाचित नापा-अध्यक्ष जगन्नाथ साहू उर्फ राजू साहू पहले ही दिन सुबह अपने शहर का जायजा लेने पहुंचे उन्होंने शहर के होटलों, बस स्टैण्ड शौचालयों का जायजा लिया  और कहा सफाई के मामले में कोई लापरवाही ना बरतने एवं साफ सफाई के निर्देश दिए

एक बार फिर सुकमा टॉप पे।

Image
सुकमा (रोहित साहू) एक बार फिर से सुकमा जिला बना सिरमौर, नीति आयोग ने जारी किया लिस्ट देश भर के 112 जिलों में सुकमा जिले ने विकास के पैमाने पर हासिल किया पहला स्थान दूसरे स्थान पर असम राज्य के उदलपुरी व तीसरे स्थान पर  ओड़िसा राज्य के नबरंगपुर रहें ।

सुकमा जिला के शासकीय शराब दुकान में हो रही मनमानी, हर दिन अलग -अलग रेट में बेचा जा रहा शराब।

Image
सुकमा-ब्रेक: जिला मुख्यालय के  शासकीय शराब दुकान में शराब के  रेट पर कर्मचारियों द्वारा हो रही हैं,मनमानी शासकीय बिक्री में हर दिन अपने अलग -अलग  रेट में  लोगों को गुमराह कर  बेचा जा रहा हैं  देशी व विदेशी  शराब, *

2 लाख 90 हजार रुपये का 160 क्विंटल अवैध धान किया जप्त।

सुकमा धान माफियों पर जिलाप्रसाशन की कार्रवाई लगातार जारी कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर एसडीएम श्री नभ एल स्माइल ने करीब 2 लाख 90 हजार रुपये का 160 क्विंटल अवैध धान किया जप्त ओड़िसा से लाया गया धान कस्तूरी में जमा करके रखा गया था, मुखबिरी से मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गई प्रसाशन के लगातार कार्रवाई से धान माफियाओं में मचा हड़कंप

सुकमा नगर पालिकाध्यक्ष बने श्री राजू साहू एवं उपाध्यक्ष आयशा हुसैन।

Image
सुकमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पद पर श्री जगन्नाथ (राजू) साहू और दोरनापाल नगर पंचायत के अध्यक्ष के पद पर बबीता मंडावी निर्वाचित हुईं। सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त सुकमा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री नभ एल स्माईल ने सुकमा नगर पालिका कार्यालय में पूरी की। दोरनापाल नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त कोंटा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री हिमांचल साहू ने पूरी की। सबसे पहले इन दोनों ही नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाया गया और उसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के निर्वाचन के लिए नामांकन लिए गए। सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए श्री जगन्नाथ साहू, श्री पोड़ियामी लच्छू और श्री मनोज देव ने नामांकन दाखिल किया। जिसके कुछ देर पश्चात श्री मनोज देव ने नामांकन प्रस्ताव वापस ले लिया। अध्यक्ष पद के लिए सुकमा नगर पालिका के सभी 15 पार्षदों ने अपने वोट डाले, जिसमें श्री जगन्नाथ (राजू) साहू को 8 और श्री पोड़ियामी लच्छू को 7 वोट ...

कल सोमवार को नगरपालिका में होगा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन।

Image
(रोहित साहू) पहले सभी 15 पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ, फिर शुरू होगी निर्वाचन की प्रक्रिया अध्यक्ष चुनाव दोपहर - 12 से 12:30 बजे  तक नामांकन दोपहर- 12:30 बजे से 12.45 तक नामनिर्देशन की जांच एवं आपत्तियों की समीक्षा दोपहर - 12:45 से 1 बजे तक नाम वापसी दोपहर - 1 बजे से 1:30 बजे तक मतदान दोपहर - 1:30 बजे से 2:00 बजे तक मतगणना एवं परिणाम की घोषणा उसके बाद 2 बजे से उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी ।

कोंटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ाए 3 मानव तस्कर।

Image
जिले के कोन्टा थाना अंतर्गत आज आंध्रा बॉर्डर से बाल मजदूरों को तेलंगाना ले जाते हुए 3 मजदूर ठेखेदार को कोन्टा थाना प्रभारी गौरव पांडे की टीम ने धर दबोचा और इन के साथ 6 नाबालिक बाल मजदूर जिसमे 4 लडकिया और दो लड़के सामिल थे जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मानव तस्करी व बाल मजदूरों को रोकने की कार्यवाही लगातार चलाई जा रही है । पकड़े गए बाल मजदूरों की आयु 10 से 17 साल के बीच है जो ओड़िसा से आंध्रा के कोंडापल्ली थाना कुकनूर ले जाया जा रहा था रेस्क्यू किये गए बाल मजदूरों को संरक्षण अधिकारी रविन्द्र दृतलाहरे के माध्यम से बाल संरक्षण समिति सुकमा भेजा गया है जहाँ से वैधानिक कार्यवाही उपरांत बच्चो को उनके परिजनों को सौंपने की कार्यवाही की जाएगी और पकड़े गए मानव तस्करो को श्रम विभाग को सौंपा गया है पकड़े गए ठेखेदार का नाम 1. गुरम उदय किरण (27 वर्ष ) 2. श्रीधर अंजी (32वर्ष) जो थाना कोंडापल्ली कुकनूर वेस्ट गोदावरी के और 3. मड़कम सन्ना (50 वर्ष ) जो पर्सनपल्ली थाना पोडिया मलकानगिरि का निवासी बताया जा रहा है ।।

सुकमा के रामराम ग्राम से 7वी. क्लास का बच्चा हुआ गुम।

Image
(रोहित साहू) रामराम कुड़केल में रहने वाला बालक मुका मरकाम उम्र 13 वर्ष जो सुकमा के नवोदय स्कूल में 7वी. क्लास में पढ़ता था जो शीतकालीन छुट्टियों में अपने घर गया था छुट्टियां खत्म होने पर वह  शुक्रवार 3 जनवरी को वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए घर से निकला था जो अब तक वह स्कूल नहीं पहुंचा परिजनों के मुताबिक वह कुडकेल से रामराम तक आटो में आया था जहा से उसे बस पकड़ना था पर परिजनों को इसके बाद की कोई खबर नहीं मिल पाई है परिजनों को खबर स्कूल के शिक्षक के द्वारा मिली जाहा शिक्षक ने छात्र के अब तक ना आने की शिकायत की।

अमर शहीद श्रधांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
(रोहित साहू)  अमर शहीद श्रधांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ! ASP श्री सिद्धार्थ तिवारी ने किया उद्घाटन! निलावरम एवं पोलमपल्ली के मध्य पहला मैच हुआ प्रारंभ। SDOP श्री प्रतीक चतुर्वेदी,DSP श्री श्याम मधुकर,श्री Dr.गौतम एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।

सुकमा में कराटे स्कूल का शुभारंभ, हरीश कवासी ने किया उदघाटन

Image
(रोहित साहू) सुकमा जिला मुख्यालय में आज रविवार 05/01/2020 को सुकमा नगर के राजवाड़ा  मे छ ग सोटोकान कराटे  एसोसिएशन  द्वारा पहली बार  कराटे स्कूल प्रारम्भ किया जा रहा है । जिसका आज उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष  हरीश कवासी द्वारा  रीबन व केक काट कर किया गया । इस अवसर पर कराटे स्कूल के बच्चों द्वारा  रंगा रंग  कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया । कराटे स्कूल के कोच बसन्त  कुमार जेना ने जानकारी दी इस स्कूल में कराटे,  बालिकाओं के  सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग, ,महिलाओ के लिए जुम्बा डान्स,फिटनेस ट्रेनिंग सिखाया जाएगा । जिसका एडमिशन  प्रारम्भ हो चुका है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरीश कवासी ने कहा सुकमा जिले में मे कराटे  व बच्चों के सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के लिये जो भी  मदद की आवश्यकता होगी  हम देंगे । जिला खेल अधिकारी वीरु पाक्ष पुराणिक के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर  छ ग टीचर्स एसोसिएशन के  अध्यक्ष आशीष राम, मनोज  चौरसिया, गौतम वर्मा, एन रामा क्रिशनन राजू,आलोक मण्डल,राजेश कोड...

अमर शहीद श्रद्धांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा चरण 5 जनवरी से होगा प्रारंभ।

Image
सुकमा, (रोहित साहू) सुकमा पुलिस द्वारा अमर शहीदों की स्मृति में लगातार 03 वर्षों से कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट की अगली कडी के रूप में “अमर शहीद श्रद्धांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट 2019-2020" मिनी स्टेडियम सुकमा में दिनांक 05.01.2020 से कराया जा रहा है। यह टूर्नामेंट अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं एवं वनांचलों में रहने वाले प्रतिभाओं को अपने क्रिकेट की योग्यता दर्शाने का मंच प्रदान करता है। इस वर्ष सुकमा जिले के क्रिकेट की प्रतिभाओं को सम्मान देने के लिए प्रथम पुरूस्कार 31000/- रूपये, द्वितीय पुरुस्कार 21000/- रूपये रखा गया है। इसके साथ ही टूर्नामेंट मे शामिल होने वाले प्रत्येक टीम को क्रिकेट कीट तथा जर्सी प्रदान की जायेगी, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर का भी ईनाम रखा गया है। सेमीफाईनलिस्ट तथा अनुशासित टीम को भी ईनाम प्रदाय किया जावेगा। सुकमा जिले में पुलिस एवं जनता के बढ़ते विश्वास के प्रतीक इस टूर्नामेंट में अंदरूनी क्षेत्र की कुल 32 टीमें भाग ले रही है। सुकमा जिले के सभी निवासियों से निवेदन है कि वे 05 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के...

कांग्रेस की विधायक देवती कर्मा के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली।

Image
 दंतेवाड़ा, से कांग्रेस की विधायक देवती कर्मा के सुरक्षाकर्मी ने शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात 12:30 के करीब खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक आसोराम सुरक्षा वाहिनी का जवान था और जगदलपुर के बालेेंगा का निवासी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसोराम श्रीमती देवती कर्मा के दंतेवाड़ा स्थित विधायक निवास में तैनात था। खबरों की मानें तो शुक्रवार की रात जवान आसो राम कश्यप अपने मोबाईल फोन पर किसी से बात कर रहा था। अचानक आसोराम ने अपनी AK-47 उठाकर खुद पर गोली चला दी। गोली आसोराम के सीने के दाहिने तरफ लगी और जवान वहीं पर ढेर हो गया।   पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारे गए जवान के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जवान आसोराम के आत्महत्या करने की वजह अभी अज्ञात है। 

चुनावी प्रचार में दिखा ग्रामीणों का प्यार

Image
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय *हरीश कवासी जी* के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के दौरान महिलाओं और छोटे बच्चों का प्यार कुछ अलग ही आनंद में देखने को मिला।रिमझिम बारिश में भी महिलाएं और बच्चे दौड़ते हुए आये। माननीय महोदय जी का माला पहनाकर एवम बच्चो ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया,और बिदाई में भी पूरा मोहल्ला चल पड़ा महोदय जी के साथ....

सुकमा कलेक्टर ने कि स्थानीय अवकाश घोषित।

Image
सुकमा, ( रोहित साहू)  03 जनवरी 2020, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कैलेण्डर वर्ष 2020 के लिए जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया। घोषित अवकाश अनुसार 11 फरवरी को रामाराम मेला, 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 17 सितम्बर 2020 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर  पर सम्पूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगी।

सुकमा सबरी घाट मे मिला अज्ञात शव

Image
सुकमा, ( रोहित साहू) सबरी घाट मे मिला अज्ञात शव सुकमा पुलिस ने मशक़्क़त के बाद निकाला शव!अज्ञात मृतक कि उम्र लगभग 35,40 वर्ष होगी,पिकनिक गए कुछ युवकों ने देखा शव,सुपनार घाट से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर लकड़ी मे लटका मिला शव!मौक़े पर तत्काल पहुँचे सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं एस॰डी॰ओ॰पी॰प्रतीक चतुर्वेदी,सुकमा कोतवाली S.I.निसार एवं थाना स्टाफ़ के साथ! शव को निकलवाया एवं पोस्ट मार्टम करवाके मर्चुरी मे रखा गया है।शव लगभग 8,10. दिन पुरानी है,पुरी तरह से ख़राब हो चुका शव!

ताड़मेटला पुलिस नक्सली मुठभेड़ की होगी दण्डाधिकारी जांच।

Image
सुकमा, (रोहित साहू)  ताड़मेटला के पास अरबराजमेट्टा पहाड़ी में 23 नवम्बर 2019 हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच कोण्टा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री हिमाचल साहू करेंगे। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को लिखित या मौखिक साक्ष्य अथवा जानकारी प्रस्तुत करना हो तो वे 18 जनवरी 2020 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके पश्चात् प्राप्त होने वाले साक्ष्यों पर विचार नहीं किया जाएगा।

सुकमा के कबड्डी प्रतियोगिता में कोरबा ने गरियाबंद को 42 अंक से हराकर इस स्पर्धा को किया अपने नाम।

Image
राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता 2020 के अंतर्गत स्थानीय मिनी स्टेडियम में तीन जनवरी को गरियाबंद और कोरबा के बीच  फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में कोरबा ने  गरियाबंद को 58-16 यानी 42 अंक से हराकर इस स्पर्धा को अपने नाम किया।