मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्र तक पहुंचे।

गाओं के ग्रामीण इतने जागरूक हो गए हैं की मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति भी आज अपने मत का प्रयोग करने मतदान केन्द्र तक पहुंच रहे हैं। जी हां आपको बता दे कि छिन्दगड़ ब्लाक के पतिनाईकरास ग्राम में 70-75 वर्षीय महिला को मतदान केंद्र मतदान करवाने लाया गया जिसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी वह मानसिक रूप से बीमार थी पतिनाईकरास की यह 'उर्रे पोदिया' जिसकी उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष है उसे मतदान करवाने विल चेयर पर बिठा कर मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया। Sukma News Update (Rohit Sahu)