Posts

Showing posts from September, 2020

भ्रष्टाचार एवं अनैतिक कार्यों के खिलाफ खबर छापने पर पत्रकार पर हमले व मारपीट का शिवसेना कड़ा विरोध किया

Image
  (गैंदलाल मरकाम):- कांकेर, रेत माफिया, नगर पालिका कांकेर का भ्रष्टाचार एवं अनैतिक कार्यों के खिलाफ खबर छापने पर कांकेर में कांग्रेस के पार्षदों एवं कांग्रेसी नेताओं द्वारा पत्रकार कमल शुक्ला एवं सतीश यादव के ऊपर किए गए कातिलाना हमले व मारपीट का शिवसेना कड़ा विरोध करती है एवं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है इस घटना के विरोध में कांकेर में धरना दे रहे पत्रकारों के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरना स्थल पर बैठकर पत्रकारों को अपना समर्थन दिया तत्पश्चात शिवसैनिकों ने तहसीलदार कांकेर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर पत्रकारों के हमलावरों एवं पत्रकारों से मारपीट करने वाले समस्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया ।आगे शिवसेना द्वारा विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसा क्या हो गया कि पुलिस को किस चीज का भय है कि कांग्रेसी थाने के अंदर पत्रकारों को धमकी देते रहे ।पत्रकारों को थाने के अंदर मारते रहे ।अपराधी थाने के अंदर पिस्तौल निकालकर खुलेआम पत्रकारों को धमकाते रहे ।पुलिस मोन थी ।क्या पुलिस कांग्रेसियों से डरती है या फिर पुलिस की शह पर पत्रकारों के ...

जिले में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालांे पर होगी कड़ी कार्यवाही

Image
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या का विश्लेषण करने के पश्चात लिया गया निर्णय (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री राहुल देव ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देव ने समिति के सदस्यों से जिले में लॉकडाउन लगाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिले में कोरोना के प्रकरणों का विश्लेषण किया गया, आकड़ों को देखते हुए पूर्व माह की अपेक्षा इस माह कोरोना मरीजों की संख्या घटी है एवं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।  जिसे देखते हुए वर्तमान में जिले में लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। लेकिन मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। सीईओ श्री देव ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा देने की बात कही, इसके लिए कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभागएवं नगरीय क्षेत्र के होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को नगर पालिका द्वारा वितरण किया जाएगा।  उन्होंन...

प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कंपनी नंबर 05 का सदस्य कोसा मरकाम द्वारा आत्मसमर्पण किया गया ।

Image
  (जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:-   आज दिनांक 28.09.20 को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव (IPS) के समक्ष प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कंपनी नंबर 05 का सदस्य कोसा मरकाम द्वारा आत्मसमर्पण किया गया । कोसा मरकाम MMC, उत्तर बस्तर कमेटी मे काम करते हुए शीर्ष माओवादियों के साथ काम कर चुका है कोसा मरकाम LMG  हथियार रखता था । वर्ष 2018  मे नारायणपुर जिले के इरपानार क्षेत्र मे घटित घटना जिसमें 04 पुलिस जवान शहीद हुये थे, वर्ष 2019 मे कांकेर जिले के परतापुर माहला क्षेत्र मे घटित घटना जिसमें BSF के 04 जवान शहीद हुये थे , इन घटनाओं के साथ अन्य अनेक घटनाओं मे शामिल था आत्मसमर्पित नक्सली पर रुपये 08 लाख का इनाम है

डॉ आलोक शुक्ला ने जिले में संचालित बांस शिल्प केंद्र का किया निरीक्षण

Image
वाशिंग पावडर बना रही समूह की महिलाओं से पूछा बनाने की विधि और मार्केट की उपलब्धता (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय नारायणपुर में हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित बांस शिल्प केन्द्र का अवलोकन किया। स्थानीय आदिवासियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने जिला मुख्यालय में संचालित बांस शिल्प केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेने बांस केंद्र पहँचे।  इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले कारीगरांे से आत्मीय बातचीत की और उनके द्वारा तैयार की जाने वाली बांस की कलाकृतियों के लिए कच्चे माल, बिक्री हेतु बाजार, मिलने वाली मजदूरी, आय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बांस शिल्प में कारीगरों द्वारा तैयार की कई विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन किया और उनकी तारीफ की। डॉ शुक्ला ने प्रबंधक, हस्त शिल्प विकास बोर्ड श्री जेएल मरावी से इसके मार्केटिंग के बारे में जानकारी ली।  श्री मरावी ने बताया कि वर्तमान में बांस शिल्प केंद्र ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न एवं शो रूम के माध्यम से जिले के लोगों एवं बाहर क...

कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- कोरोना संक्रमित मरीजों को  टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।          सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ उपर की ओर  ’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’ लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओ टी पी आएगा ,जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। व्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।

मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने किया नवनिर्मित शस्त्रागार का उदघाटन

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर द्वारा रक्षित केंद्र नारायणपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक दीपक साव एवम रक्षित निरीक्षक व प्रभारी यातायात प्रदीप जोशी उपस्थित रहे।  निरीक्षण के दौरान श्री गर्ग द्वारा रक्षित केंद्र नारायणपुर में नवनिर्मित शस्त्रागार का उदघाटन किया गया, तदुपरांत समस्त शाखाओं के अभिलेखों व पंजियों का  अवलोकन किया गया। श्री गर्ग द्वारा शस्त्रागार में उपलब्ध शास्त्रों और आयुध उपकरणों सहित स्टोर में उपलब्ध सामग्रियों का भी निरीक्षण किया गया तथा आर्म्स एम्युनेशन व अन्य सामग्रियों के बेहतर रखरखाव हेतू निर्देशित किया गया।  श्री गर्ग द्वारा बम निरोधक दस्ता के उपकरणों की जानकारी लेते हुए उच्च स्तरीय रखरखाव तथा उपयोग के दौरान सावधानियों के बारीकियों से भी अवगत कराया गया। श्री गर्ग द्वारा रक्षित केंद्र, नारायणपुर में तैनात  अधिकारी/ कर्मचारियों की सराहना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को ईनाम भी दिए गए। ...

छत्तीसगढ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के आव्हान में समस्त NHM के 13000 संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर आठवे दिन भी डटे हुये है।

Image
▶️ इधर एक डाक्टर की मौत (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मालूम हो कि डाॅ दिपेन्द्र सिंह सिकरवार सेक्टर चिकित्सा अधिकारी पीएचसी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पोडी बचरा खडगवां जिला कोरिया छ.ग. विगत 17 वर्षो से सेवा प्रदान किया। जिनका आकस्मिक निधन 24 सितम्बर 2020 को अपोला हाॅस्पीटल बिलासपुर में हुआ।  उनकी मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण व मोमबत्ती जलाकर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित किया गया। इस तरह उनके द्वारा इस विभाग को 17 वर्षो की सेवाएं प्रदाय की गयी, अब उनके परिवार को किसी प्रकार की कोई सहायता राशि न ही कोई शासन के द्वारा बीमा राशि है और न ही कोई आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।  जिला अध्यक्ष ने सरकार के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि एनएचएम कर्मी का वर्षो से बिमा, अर्थिक मदद्, नियमितिकरण हेतु आज तक लडाई लड रहे है पर सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ठोस निर्णय नही लिया गया है। इस प्रकार के दमनकारी नीति एवं हडताल अवधी के दौरान बर्खास्तगी की कार्यवाही का घोर निंदा किया गया जाता हैं।  विगत 7 माह से कोरोना वारियर्स के रूप में अपने जान की परवाह किए बिना, अपने परिवार को छोड़कर एवं ...

प्रदेश के वरिष्ठ_पत्रकार_कमल_शुक्ला पर सत्ताधारी दल के गुंडों का जानलेवा हमला।

Image
कांग्रेस_की_सरकार_में_सरेआम_लोकतंत्र_का_हो_रहा_चीरहरण।  पुलिस_तमाशबीन_बनी_रही_और_कांग्रेसी_गुंडे_प्रदेश_के_वरिष्ठ_पत्रकार_कमल_शुक्ला_को_सरेबाज़ार_पीटते_रहे।   (जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:-   आज सुबह कांकेर के एक स्थानीय पत्रकार के साथ कुछ पार्षदों ने घर से लेकर थाने तक मारपीट किया। प्रेस क्लब कांकेर के करीब 50 से अधिक पत्रकार इस गुंडागर्दी का विरोध दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे ही थे कि, 300 से अधिक पार्षद, कांकेर के गुंडे बदमाश कोतवाली के बाहर जमा हो गए।  इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि गफ़्फ़ार मेमन और कांकेर का फर्जी नेता गणेश तिवारी ने सरेबाज़ार वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला से न केवल गालीगलौच किया बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी किया।  राज्य सरकार एक ओर जहां प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात करती है दूसरी तरफ सरकार के इशारों पर चलने वाले गुंडे-बदमाश पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने पे आमादा हो गए हैं। सरकार के गुंडों ने आज उस पत्रकार पर हमला किया है जो हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूरे सिस्टम से अकेले ही लड़ते रहे।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मामला बेह...

नारायणपुर को मिली अत्याधुनिक 2 नई एम्बुलेंस, विधायक श्री कश्यप ने दिखाई हरी झंडी

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- राज्य शासन द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में नारायणपुर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए जिले वासियों को अत्याधुनिक 2 नई एम्बुलेंस की सौगात मिली है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप ने आज जिला अस्पताल परिसर में नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। इस एम्बुलेंस के मिल जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। क्रिटिकल मरीज के लिए यह एम्बुलेंस अत्याधिक सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्यामवती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मांझी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन के अलावा जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

गोधन न्याय योजना जिले के गोबर विक्रेताओं को 42 हजार रूपए का हुआ आनलाईन भुगतान

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के 83 हजार 809 गौपालकों एवं गोबर विक्रेताओं को चतुर्थ किश्त के रूप में 8 करोड 02 लाख रूपए की राशि का आनलाइन भुगतान सीधे संबंधितों के खातों में किया। जिसमें नारायणपुर जिले से 211.98 क्ंिवटल गोबर खरीदी के एवज में हितग्राहियों के खाते 42 हजार का भुगतान किया किया गया है। यह चौथे किश्त की राशि है, जिसका भुगतान एक सितंबर से 15 सितंबर तक जिले के 167 गौपालकों एवं गोबर विक्रेताओं को खरीदी के एवज में की गई है।   मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार अपने वायदे को पूरा कर रही है। किसानों, गरीबों एवं मजदूरों के हितों का संरक्षण हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि हमने कर्ज माफी से लेकर धान खरीदी, सिंचाई कर की माफी, बिजली बिल को हाफ किए जाने के वायदे को पूरा करने के साथ ही राज्य के किसानों और गरीब तबके के लोगों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के जरिए किसानों और ग्...

मनोहर सेन द्वारा पार्टी को बदनाम करने बयान बाज़ी करने पर युवासेना कार्यालय का पलटवार

Image
खैरागढ़ में जो पहचान बनी वह शिवसेना की देन, अब बर्खास्तगी के बाद पार्टी को ही कर रहें बदनाम (गैंदलाल मरकाम) राजनांदगांव / खैरागढ़ । ख़ैरागढ़ विधानसभा के लिए शिवसेना की युवा इकाई का दायित्व मनोहर सेन को बतौर विधानसभा अध्यक्ष दिया गया था। बीते दिनों युवासेना कार्यालय से 21 सितंबर 2020 को पत्र जारी करते हुए समस्त क्षेत्रों में पार्टी की रूपरेखा से अवगत कराने का निर्देश जारी किया गया था, और यह अपने पद को बचाने के लिए उनके लिए अब संघर्ष बन चुका था। निश्चित रूप से उन्होंने पार्टी छोड़ने की चर्चा पदाधिकारियों से की थी, लेकिन इसका कारण वह नही जो वे समाचार पत्रों के माध्यम से बता रहे हैं। संगठन के उच्च पदाधिकारियों द्वारा उक्त विषय पर स्थानीय नेताओं व अन्य स्रोतों के माध्यम से उन्हे अन्य राजनैतिक पक्ष के संपर्क में होना व आगामी नगरीय निकाय चुनाव में उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रचार करना भी पाया गया, जिसके बाद कार्यालयीन प्रक्रियाओं के तहत उन्हें सर्वप्रथम पद से बर्खास्त किया गया तत्पश्चात प्राथमिक सदस्यता से भी। युवासेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय् ने बताया कि इस नगरीय निकाय चुनाव में संगठन...

विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान श्री अशोक जुनेजा/पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी./पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ श्री प्रकाश पहुंचे बीजापुर

Image
●बीजापुर पुलिस अधीक्षक एवं CRPF के अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक। ● DRG / STF / CAF एवं जिला पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों से हुये रूबरू। (दिनेश बघेल) बीजापुर:- दिनांक 25.09.2020 को विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान श्री अशोक जुनेजा द्वारा पामेड़ का दौरा किया गया। इस दौरान विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी- एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर  श्री कमलोचन कश्यप द्वारा पामेड का दौरा करते हुये थाना पामेड के सभी सुरक्षाबल के अधिकारी एवं जवानों से रूबरू हुये। क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों तथ उनके विरूद्ध किये जा रहे कार्यवाही के संबंध में DRG /STF/ CRPF/CAF के अधिकारी व जवानों से चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदाय किया गया। सीआरपीएफ उप महानिरीक्षक श्री कोमल सिंह पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप एवं जिला पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया जाकर अंदरूनी क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों के विरूद्ध चलायी जा रही नक्सल विरोधी अभियान के तहत माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में च...

जिले में घर-घर जाकर बच्चों को खिलाई जा रही कृमि नाशक गोली

Image
जिले के 70 हजार से ज्यादा बच्चों और किशोरों को कृमिनाशक गोली खिलाने का लक्ष्य (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- पूरे प्रदेश सहित नारायणपुर जिले में 23 सितम्बर से राष्ट्रीय    कृमि-मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है। इस दौरान स्वास्थ्य एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायतों में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा (एल्बेंडाजॉल) खिलाई जा रही है। इसके साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव, कुपोषण से संबंधित जानकारी के साथ-साथ पोषण वाटिका निर्माण, टीकाकरण एवं अन्य जानकारियां भी दी जा रही है। यह कार्यक्रम 30 सितम्बर तक चलेगा।      कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत इस साल जिले के कुल 70638 बच्चों और किशोरों को कृमि नाशक गोली खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कृमि मुक्ति के लिए एक से दो वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेण्डाजॉल की आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पूरी एक गोली दी जाती है। कोविड-19 संकमण की व्यापकता को देखते हुए स्कूल, कई आंगनबाड़ी केंद्रों, अन्य शैक्षणिक ...

ठेकेदार मिलकर हितग्राहियों का आवास मकान को बनाते है गुणवक्ताहीन। जिला के कई मकान अधुरा बहुतो का राशि हो गया है आहरण लेकिन मकान अधुरा।

Image
ग्राम पंचायत रेंमावन्ड के आश्रित ग्राम मालिंनगर की बात कर रहे है। (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला  नारायणपुर  क्षेत्र में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल बेहाल है। छह महीने से किसी हितग्राहियों के आवास का पुर्ण नहीं हो पाया है, तो कोई कार्य आरंभ करके बीच में योजना राशि नहीं मिलने की वजह से लाचार होकर काम बंद कर दिया है। तो कई हितग्राहियों का अंतिम किस्त का भुगतान नहीं होने के वजह से आवास को पूर्ण नही कर पा रहे हैं। ये मामला है नारायणपुर  जिला  के ग्राम पंचायतो का है जहां के हितग्राहियों के मकान अधुरे है और हितग्राहियों से पैसा आहरण करवाकर पेटी ठेकेदार और आवास मित्र  मकानो का सोमजी सलाम भाटपाल का रहने वाला  ले गया ।लेकिन मकान अभी भी अधुरा का अधुरा…. प्रधानमंत्री आवास योजना मे अनिमियतता बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व आवास मित्रो पर हो सकता है कार्यवाही बता दे कि आवास मित्रो के द्वारा बिना लयसेंसी ठेकेदारो को कमीशन मे काम देकर गुणवक्ताहीन मकानों को बनाया गया है। स्थनीय भाषा मे उसे पेटी ठेकेदार कहा जाता है । कैमरा के साम...

भाजपा द्वारा कट्टर हिंदूवादी पार्टी शिवसेना एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बदनाम करने हेतु विभिन्न मंचों पर प्रयास किया जा रहा

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर: - अंतागढ़ में जब से शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ा है तब से भाजपा द्वारा कट्टर हिंदूवादी पार्टी शिवसेना एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बदनाम करने हेतु विभिन्न मंचों पर प्रयास किया जा रहे हैं भाजपा द्वारा षड्यंत्र करके कभी किसी अभिनेत्री का सहारा लिया जाता है तो कभी उसके तोते सीबीआई काकिंतु शिवसेना इससे घबराने वाला नहीं है और शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता मजबूत इरादों के साथ पूरे देश भर में हिंदुत्व के साथ-साथ राष्ट्र हित के कार्य करने में पीछे नहीं हट रहे हैं शिवसेना द्वारा शिवसेना को बदनाम करने की साजिश करने वालों का पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जा रहा है इसी तात्पर्य में शिवसेना द्वारा अंतागढ़ ब्लॉक में दिनांक 22 नौ 2020 को शिवसेना को बदनाम करने वाले का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से युवा सेना जिला अध्यक्ष खेमलाल माहला के मार्गदर्शन में अंतागढ़ के शिव सैनिकों द्वारा पुतला दहन किया गया

ई-साक्षरता केन्द्र से सीखकर सुरजा बाई ले रही लाभ

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:-   मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत नारायणपुर में डिजिटल निरक्षरों को डिजिटल साक्षर किया जा रहा है। इन सभी से प्रशिक्षण के बाद ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा ली  जाती है। ‘‘गढबो डिजिटल छत्तीसगढ़’’ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2019-20 को जिले में ई-साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ हुआ। ई-साक्षरता केन्द्र बंगलापारा की श्रीमती सुरजा बाई यादव को जानकारी मिली कि उसके वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ई साक्षरता केन्द्र खोला गया है, जहां 14 से 60 वर्ष तक के लोगो को कम्प्युटर के साथ-साथ ऑनलाईन कार्य सिखाकर डिजिटल साक्षर कराया जा रहा है और बहुत सी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है।  47 वर्ष की श्रीमती सुरजा बाई यादव जो कि एक टेलर है और 5वीं उत्तीर्ण है। ई-साक्षरता केन्द्र गई तो केन्द्र में ई-एजुकेटरो द्वारा उन्हे 30 दिन के पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया। श्रीमती सुरजा बाई ने फार्म लिया और फार्म भरकर ई साक्षरता केन्द्र में जमा किया। वह ई-साक्षरता केन्द्र में आकर उसने कम्प्यूटर च...

नगर-पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी नगर की सेवा करते कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए:-

Image
(गैंदलाल मरकाम):-  नगर-पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी नगर की सेवा करते कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए, होम-आइसोलेशन में है। सुनील पाढ़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वह स्व-एकांतवास होम-आइसोलेशन में चले गए हैं, जिसकी जानकारी स्वयं दी है।  आइसोलेशन में भी काम करना जारी रखा है। सुनील पाढ़ी ने कहा मेरे संपर्क में आए लोग सावधानी बरतेंगे। सुनील पाढ़ी आम जनता को कोरोना से बचाने के लिए डॉक्टर्स,समाजसेवी,राजस्व,नगर-पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी,पुलिस-प्रशासन,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ निरन्तर कार्य करते रहे । सुनील पाढ़ी ने कहा कि कोरोना को हम सब मिलकर पराजित कर देंगे, मानवता के विरुद्ध कोरोना द्वारा छेड़े गए युद्ध में हमारी विजय होगी लेकिन इसमें आप सभी का सहयोग,त्याग,अनुशासन की आवश्यकता है। धीरे धीरे लेकिन पूरा नगर अब इस कोरोना के गिरफ्त में है थोड़ा सा भी लापरवाही अब लोगो को बहुत परेशानी का कारण बनते जा रहा है । आम जनता एवम सभी वर्ग से अपील करता हूँ अपना और अपने परिवार की रक्षा के लिए मास्क सेनेटाइजर शोसल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करे,बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले । सुनील पाढ़ी ने कहा मैं अच्छी त...

आरटीपीसीआर जांच कराने वाले रिपोर्ट आने तक घर मे ही रहे- सीईओ श्री देव

Image
मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर हो लगातार कार्यवाही (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत राहुल देव ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। श्री देव ने सर्वप्रथम बाहर से आये लोगों एवं सेना के जवानों को किये जा रहे क्वारंटीन कि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसडीएम दिनेश कुमार नाग ने बताया कि बाहर से आये लोगों को चेक पोस्ट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर लोगों को क्वांरांटाइन किया जा रहा है। जिले में 23 क्वांरांटाइन सेंटर बनाये गए थे, वर्तमान में 12 सेंटरों में रखा जा रहा है। सीईओ श्री देव ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित की जाए। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने, कोरोना जांच करने वालों दलों, कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 13 लैब टेक्नीशियनों द्वारा जिले के स्वास्थ्य केंद्रों एवं विभिन्न जगहों पर जाकर जांच किया जा रहा है। श्री देव ने आ...

वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में गौठानों में दिया जा रहा प्रशिक्षण

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट निर्माण हेतु जिले कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा महिला स्व सहायता समूहों को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री बी एस बघेल ने बताया कि प्रशिक्षण तुरठा के गौठान परिसर में दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों द्वारा गोबर व अन्य जैविक अवशेष एकत्रीकरण एवं प्रबंधन, नाडेप कम्पोस्ट निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट के लिए आवश्यक केंचुए की प्रजाति एवं सावधानियां, वर्मी कम्पोस्ट गुणवत्ता के मानक और उर्वरक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण हेतु नमूना संग्रहण, वर्मी कम्पोस्ट की पैकेजिंग और वर्मी कम्पोस्ट भंडारण एवं विपणन के संबंध मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा महिला स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थी।

कृषि विभाग ने 25 हितग्राहियों को दिये 100 किलो मछली बीज

Image
  आत्मा योजनांतर्गत निःशुल्क मछली बीज का वितरण (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने तथा किसानों की अतिरिक्त आय का साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग नारायणपुर द्वारा आत्मा योजनांतर्गत जीर्णाेद्वार हुये डबरी/तालाबों में मछली पालन के हेतु निःशुल्क मत्स्य बीज का वितरण किया गया। इस योजना से नारायणपुर जिले के 25 किसानों को प्रति किसान 4 किलो के हिसाब से 100 किलो मछ्ली बीज का वितरण किया गया। जिसमें नारायणपुर विकासखण्ड के 15 किसानों को 60 किलो तथा ओरछा विकासखण्ड के 10 किसानों को 40 किलो मछली बीज वितरित किया गया।

नवीन राशन दुकान खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Image
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले के नारायणपरु विकासखंड अंतर्गत आतरगांव में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु वृतत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (लेम्पस), प्राथमिक सहकारी साख समितियों, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति एवं स्थानीय नगरीय निकाय से उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन पत्र 28 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। उपरोक्त समिति/संस्था द्वारा दुकान संचालन करने हेतु आवेदन पत्र  र्निधारित प्रारूप में भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर में 28 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय में उपस्थ्ति होकर जमा किया जा सकता है।  उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूह  का पंजीयन एवं बैंक खाता आवेदन पत्र जमा करने की तारीख से कम से कम 03 वर्ष पूर्व पंजीकृत एवं सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।

जिले के कोविड केयर सेंटर में कोरोना से पीड़ित मरीजों ने किया लोकवाणी का श्रवण

Image
मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट से निपटने किए जा रहे प्रयासों की दी जानकारी रेडियोवार्ता ‘‘समावेशी विकास आपकी आस’’ विषय पर थी आधारित  (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी का आज प्रसारण सभी क्षेत्रीय चैनल एवं आकाशवाणी से किया गया। जिसे नारायणपुर जिला मुख्यालय के गरांजी और  एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में कोरोना से पीड़ित मरीजों ने लोकवाणी कार्यक्रम का श्रवण किया। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर इन दोनों कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए लोकवाणी कार्यक्रम को सुनने की पूरी व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम को सुनने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वाास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रेडियोवार्ता के जरिये प्रदेश वासियों को राज्य में कोरोना संकट से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2020 की स्थिति में केवल एम्स रायपुर में ही कोविड टेस्टिंग की सुविधा थी, जिसे बढ़ाना एक बड़ी चुनौती थी। आज क...

तीन सालों में भी नहीं बन पाई चार फीट पुलिया

Image
(दिनेश बघेल) बारसूर:- हितामेटा पंचायत के नाम पर सहायक और सचिव ने एक अनोखा कारनामा कर डाला। बारसूर मेन रोड के किनारे पर मांडेरनाला के करियाटिकरा जाने वाले सड़क मार्ग पर एक पुलिया निर्माण कार्य तीन सालों से अधूरा पड़ा है, वहीं शंकर टांडी द्वारा फोन पर कई बार हितामेटा सहायक सचिव को बताया गया लेकिन है कि वह तो मोहल्ला वासियों से टाइम मांगने लगे,  फिर भी ग्रामीणों ने टाइम 15 /8/2000तक दिया, अब कहने लगे हैं कि इधर -उधर दौड़ धूप करने पर पुलिया का सारा पैसा समाप्त हो जाने की बात कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सहायक सचिव के द्वारा पुलिया का सारा पैसा आहरण कर खुद के जेब भर लिया और ग्रामीणों को कीचड़ से लथपथ जगह का सामना करना पड़ रहा है।  और लोगों के सामने कहते कि हमें वेतन भी नहीं मिलता है ।माडेरनाला चौक से करियाटिकरा पारा मार्ग को जोड़ता है, इस पुलिया को मनरेगा योजना में शामिल कर लिया। सिर्फ यही नहीं पिछले तीन सालों में लगभग 80 लाख रुपये इस हितामेटा पंचायत पर खर्च कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक चार फीट की पुलिया नहीं बनाई जा सकी है।  करियाटिकरा रोड की बात करें तो पुलिया का आल...

RI दीपक साव, सर के विशेष योगदान से मंदिर के रौनकता में वृध्दि हुई है।

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- यह मंदिर मुख्यतः रक्षित केंद्र नारायणपुर के रक्षित निरीक्षक और स्टाफ द्वारा दान कर उन्नत करवाया गया है। लगभग 200मीटर ऊंचे पहाड़ी में यह मंदिर स्थित हैं जहां पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था हो चुकी है। इस मंदिर में प्राकृतिक गुफा भी उपलब्ध था जिसे सुरक्षागत कारणों से बंद कर दिया गया है। RI दीपक साव, सर के विशेष योगदान से मंदिर के रौनकता में वृध्दि हुई है।

कलेक्टर अभिजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हो रहा निरंतर आफलाइन कक्षा संचालन

Image
  पढ़ई तुंहर दुआरः जिला शिक्षा अधिकारी कर रहे स्कूलों का निरीक्षण  (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी के दंस को झेल रही है। जहां इस महामारी से पूरी दुनिया डरी हुई है, ऐसे में हमारा देश और प्रदेश भी इस विषम परिस्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुये ऐसी विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक बेहतर और अनिवार्य शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से पढ़ाई तुहार दुआर जैसी महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन बीते 7 अप्रेल 2020 को किया गया। राज्य में पढाई तुंहर दुआर ऑनलाइन क्लास का शुभारंभ करते हुये राज्य के सरकारी स्कूलांे के बच्चों को अध्ययापन कराने का कार्य प्रांरभ किया गया। नारायणपुर जिले का ओरछा विकासखंड जो अबुझमाड़ के नाम से जाना जाता है। घने जंगलों और पहाडियों के बीचे बसे इस विकासखंड में जहां नेटवर्क का आभाव और बच्चों के पास मोबाइल संसाधन की कमी के कारण ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर पाना बहुत ही मुस्किल नजर आ रहा था। साथ ही बच्चों तक शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन कर प...

बारसूर के छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

Image
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- आज 9 सितंबर 2020 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर के छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन व्याख्याता श्रीमती वाणी मसीह द्वारा किया गया जिसमें रंगोली चित्रकला स्लोगन निबंध प्रतियोगिता का पोषण विषय पर आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।  एक नए अनुभव के लिए बच्चे बहुत उत्सुक थे और विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने पहली बार ऑनलाइन कक्षा के साथ ही साथ ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी एक नया अनुभव लिया जैसा कि राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा में बच्चों को विभिन्न प्रकार के अनुभव का अवसर देकर ज्ञान प्रक्रिया को सुगम बनाना है।  संगीत चित्र कला साहित्य नृत्य प्रकृति के प्रेम अनुराग नाट्य का भी अनुभव कराना है ।साहित्यिक एवं कलात्मक रचनात्मक को भी मनुष्य के ज्ञानात्मक उपक्रम का भी एक हिस्सा माना गया है और इसी ज्ञान के सृजन के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर में एक नया आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ही साथ राज्य के अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी उत...

ओरछा में अब नहीं होगी नेटवर्क की समस्या, सौर ऊर्जा से संचालित हुआ मोबाइल टावर

Image
बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने में नही होगी दिक्कत, 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की रहेगी उपलब्धता,  कलेक्टर श्री सिंह ने ओरछा के प्रथम प्रवास के दौरान सौर ऊर्जा से संचालित करने के दिए थे निर्देश (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- बिजली जनजीवन का मुख्य आधार है। थोड़ी देर के लिये भी बिजली चली जाएं तो सारी व्यवस्थाएँ ठप हो जाती है। अगर यह कहा जाएं कि बिजली के बिना जीवन सहज रूप से नहीं चल सकता तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। लेकिन अब मोबाइल भी सामान्य जीवन से जुड़ा हुआ है। टावर बिजली से चलता है और मोबाइल, टावर से। मोबाइल चलाने के लिए दोनों को एक दूसरे की आवश्यकता होती है। नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच बसे विकासखंड ओरछा में संचालित बीएसएनएल टावर में हमेशा समस्या रहती थी कि बिजली चली जाने के बाद टावर बंद हो जाता था। जिले के विषम भौगौलिक परिस्थितियों तथा घने जंगलों के कारण बिजली विभाग को भी समस्या ढूँढने में काफी मशक्कत करना पड़ता था, खासकर मोबाइल नेटवर्क नही होने के कारण समय और अधिक लगता था।  कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने अपने प्रथम ओरछा प्रवास में इस समस्या के निराकरण करने के ...

जिले के 10 हजार पौधों के लिए ट्री गार्ड बनाकर, बिहान समूह की महिलाओं ने किया 45 लाख रुपये का व्यवसाय

Image
मनरेगा के तहत सड़क किनारे एवं गौठानों में वृक्षारोपण कर लगाये गए 10 हजार ट्री गाड (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में महिला स्वसहायता समूह अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण सुधारने और पेड़ो की सुरक्षा का दायित्व भी अच्छी तरह से निभा रही हैं। जिले के स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा अपनी मेहनत और लगन से पौधो की सुरक्षा के लिए बांस के आकर्षक एवं मजबूत ट्री-गार्ड बनाकर पर्यावरण को संवार रही है। इन ट्री-गार्डाे को समूह द्वारा तैयार कर साढ़े चार सौ रूपए प्रतिनग के हिसाब से जिला प्रशासन को बेचा गया है। चालू मानसून मौसम में किए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे पौधो को जानवरों की चराई से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत बनाये गए इन ट्री-गार्डाे का उपयोग रोड के किनारे एवं गौठानो में हुए वृक्षारोपण में किया गया है। जिले के स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने 10 हजार ट्री गाड बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिए है। ट्री-गार्डाे को जिला प्रशासन को सौंपकर स्वसहायता समूहों की महिलाओ ने कोरोना काल मे 45 लाख रूपए से अधिक का व्यवसाय कर लिया है।...

छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है।

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। इसी क्रम में तय कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 9 सितंबर 2020 से नारायणपुर जिला सहित प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे तथा 10 दिवसों में शासन द्वारा नियमितीकरण नहीं किए जाने पर 19 सितंबर 2020 से काम बंद कर हड़ताल प्रस्थान किया जावेगा | विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी सरकार बनने पर 10 दिवस में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए अपने वायदे से तकरीबन मुकरती नजर आ रही है| वर्तमान में कोरोना संकट से निपटने 2100 क्लीनिकल पदों पर नवीन भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जबकि इन्हीं पदों पर 13000 स्वास्थ्य कर्मचारी बरसों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं| शासन की पक्षपाती उपेक्षा पूर्ण नीति से अब यह कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं| कल तक प्रदेश के जो मंत्री इस वर्ष किसान का अगला वर्ष आप (अनियमित कर्मचारियों) का हुंकार भरते फिरते थे, अब उनके चेहरे से झूठ का परदा स्वयं बेनकाब कर रहे ह...

प्रकृति का सिद्धान्त अर्थात नैसर्गिक सिद्धान्त ही न्याय है, सच्चा धर्म और सर्वोच्चतम् जीवन शैली है - एचपी जोशी

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- समग्र ब्रम्हाण्ड में लाखों ज्ञात/अज्ञात धर्म हैं, जो छोटे छोटे कबिलों के सरदार से लेकर ईश्वर द्वारा स्थापित माना जाता हैं। निःसंदेह ये सभी धर्म स्थापना के दौरान प्रकृति के सिद्धान्त के अनुकूल ही रहे होंगे, परन्तु बाद में अच्छे-बूरे लोगों के सम्पर्क में आने के बाद लगातार बदलते रहे हैं इसलिए हम कुछ धर्मों को नैसर्गिक सिद्धान्तों के विपरित पाते हैं। वर्तमान में अधिकांश धर्मों के तथाकथित रखवाले भी है जो मौजूदा स्थिति में व्याप्त बुराईयों, अधार्मिक सिद्धान्तों को बदलने के स्थान पर संरक्षित करने के लिए हिंसा फैलाने के लिए उत्तरदायी हैं।  ऐसे स्थिति में सच्चे मानव धर्म की पुनस्र्थापना के लिए मैं धार्मिक नेताओं से अपील करता हूं कि वे मौजूदा धर्म में व्याप्त बुराईयों, अधार्मिक सिद्धान्तों को बदलने का आवश्यक पहल करें। ताकि उनका धर्म मौलिक धर्म अर्थात प्रकृति के सिद्धान्त के अनुकूल हो सके। मै मानव समाज से भी अनुरोध करता हूं कि वे अपने अंतरात्मा के अनुकूल धर्म को मानें, तथाकथित धर्म के चक्कर में आकर मानवता के खिलाफ, मानव-मानव के बीच भेदभाव, छूआछूत, घृणा और नफरतें न...

मास्क नहीं पहनने वाले 33 लोगो पर लगा जुर्माना

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- नारायणपुर में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की कारगर तरीके से रोकथाम करने एवं जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम द्वारा दुकानदारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा बिना मास्क के पाये जाने पर तथा सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने, सडक पर थूककर गंदगी फैलाने पर संबंधित लोगो के खिलाफ निरंतर सघन अभियान जारी है।  नगर पालिका के दल द्वारा आज ऐसे 33 लोगों कार्यवाही कर 3270 रूपये जुर्माना वसूला गया है। जिले में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सार्वजनिक स्थानांे पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग नगर में बिना मास्क के घुम रहे हैं। इसी के तहत् यह कार्यवाही की गई है।  कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि बिना मास्क लगाये दुकानदार दुकानों का संचालन न करें, नहीं तो यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों एवं दुकानदारांे से स्वयं एवं दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना जरूरी है।

कलेक्टर ने जिला मुख्यालय में संचालित बांस शिल्प केंद्र का किया निरीक्षण

Image
बांस शिल्प के उत्पाद ऑनलाइन बेचें - कलेक्टर अभिजीत सिंह (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिला मुख्यालय नारायणपुर में हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित बांस शिल्प केन्द्र का आज अवलोकन किया। स्थानीय आदिवासियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने जिला मुख्यालय में संचालित बांस शिल्प केंद्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह बांस केंद्र पहँचे।  इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले कारीगरो से आत्मीय बातचीत की और उनके द्वारा तैयार की जाने वाली बांस की कलाकृतियों के लिए कच्चे माल, बिक्री हेतु बाजार, मिलने वाली मजदूरी, आय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बांस शिल्प में कारीगरों द्वारा तैयार की कई विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन किया और उनकी तारीफ की।  कलेक्टर ने प्रबंधक, हस्त शिल्प विकास बोर्ड श्री जे एल मरावी से इसके मार्केटिंग के बारे में जानकारी ली। मरावी ने बताया कि वर्तमान में बांस शिल्प केंद्र, शो रूम के माध्यम से जिले के लोगों एवं बाहर के लोगों को बेचा जा रहा है। कलेक्टर ने बांस शिल्प केंद्र के आकर्षक शिल्प और किफायती घरेलू...

कमिष्नर अमृत खलखो ने जिले में चल रहे गिरदावरी कार्य का किया निरीक्षण

Image
गिरदावरी कार्य करते समय पटवारी वास्तविक फसल के रकबे का पंजीयन करें-कमिष्नर:- अमृत खलखो (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलको ने नारायणपुर जिले के ग्राम बेनूर पहुंचकर कर वहां चल रहे गिरदावरी के कार्याे का निरीक्षण किया।  इस दौरान वे बेनूर में संचालित आदिम जाति सहकारी समिति के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वहां गिरदावरी के तहत् खसरों एवं अभिलेखों का मिलान भूइंया साफ्टवेयर की प्रविष्टियों से किया।  उन्होंने कहा कि भू-अभिलेख मैनुअल एवं भूइंया साफ्टवेयर में प्रविष्टि के कार्य में समानता रखें। सभी अपूर्ण प्रविष्टियों को शीघ्र पूरा कराये। कमिष्नर ने जोर देते हुए कहा कि गिरदावरी का कार्य शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल है।  इसे ध्यान में रखते हुए पटवारी प्रतिदिन किये जाने वाले गिरदावरी के ऑनलाईन एन्ट्री को करना सुनिष्चित करें। गिरदावरी कार्य के समय फोटो प्रमाणिकरण का कार्य इस बार शासन द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसे करते हुए प्रतिदिन इस कार्य का निरीक्षण करने को अधिकारियों को कहा। कमिष्नर ने कहा कि पटवारी गिरदावरी कार्य करते समय वास्...

ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत में हो रहा लाखों का खपला, अधिकारी व कर्मचारी मौन।

Image
  (जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- दंतेवाड़ा जिले के बारसूर नगर पंचायत में ठेकेदार आयुष चौहान तथा इंजीनियर विक्रम कपूर के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर 7.46 लाख का पुलिया निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद कागजों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाना दर्शाया जा रहा है। सच्चाई क्या है आप समझ ही सकते हैं जमीनी स्तर में निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है।  भ्रष्टाचार इस चरम तक पहुंच चुका है कि ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से किसी भी तरह से घटिया निर्माण के बावजूद राशि आहरण करने की तैयारी चल रही है , द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद बारसूर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी के द्वारा पुष्टि किया गया है कि इस तरह के घटिया निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार  और इंजीनियर दोषी ठहराया जा रहा है,  वहीं  अभी भी मुरम और मिट्टी को हटाए जाने पर  एक और बड़ी कारनामा का पर्दाफाश हुआ है, फिर भी इस तरह की घटिया निर्माण को नगरपालिका अधिकारी रामायण प्रसाद नेताम , इंजीनियर विक्रम सिंह कपूर तथा ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता नजर आ रही है, ना ही किसी प्रकार के कोई कार्रवाई नहीं कर पा ...

जिला प्रशासन द्वारा जेईई मेन हेतु 38 परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक आने एवं जाने की दी गयी सुविधा

Image
जेईई-नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों को निः शुल्क परिवहन सुविधा मिलने से दूर हुई परेशानी (गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छात्रों के हित में लिये गये निर्णय के तहत जेईई मेन एक्जाम के लिए नारायणपुर जिले से 38 परीक्षार्थी परीक्षा देने गये। शासन द्वारा छात्रों को आवागमन सुविधा प्रदान करने लिये गये इस निर्णय से छात्र बहुत खुश नजर आये। आखिर जिला प्रशासन ने परीक्षा स्थल तक जाने और वापस लाने की व्यवस्था जो की है। राज्य शासन द्वारा जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को निःशुल्क वाहन सुविधा प्रदान कर उन्हें उनके परीक्षा केन्द्रो तक पहुंचाने एवं वापस लाने के निर्देश के पालन में नारायणपुर जिले से 06 सितम्बर तक 38 जेईई परीक्षार्थियों को निःशुल्क वाहन की सुविधा प्रदान की गई। जेईई की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जिले के 38 परीक्षार्थियों ने शासन द्वारा दी गई सुविधा का लाभ लिया। एक सितम्बर को संपन्न हुई परीक्षा में 05, 02 सितम्बर की परीक्षा में 1, 03 सितम्बर की परीक्षा में 1, 04 सितम्बर की परीक्षा में 1, 05 सितम्बर की परीक्षा में 24 एवं 06 सितम्बर की...

कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर करायें तुरंत जांच, कलेक्टर ने जिले के नागरीकों से की अपील

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुये जिले के नागरिको से अपील की है कि वे सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत आदि लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल पहुँचकर कोरोना की जांच कराएं। कोरोना वायरस के अन्य लक्षण भी संक्रमित होने के बाद आमतौर पर 2 दिन से लेकर 14 दिन के भीतर उभरने लगते हैं, जिसमें बुखार या ठंड लगना, थकान, शरीर में दर्द, सर दर्द, स्वाद व सुगन्ध का न आना, गले में खरास, नाक बहना, उल्टी एवं दस्त का होना भी कोरोना वायरस के लक्षण है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर भी तुरन्त नजदीकी कोरोना जांच केंद्र में पहुँचकर कोरोना जांच कराए। कलेक्टर ने नागरिकों से यह आग्रह किया है कि वे मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आमजन को अत्यधिक सतर्कता और सजगता के साथ अपने आप का बचाव करें। जब तक जरूरी न हो घर से बाहर नहीं निकलें। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कहा है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर बिना किसी भय के तुरंत अपना परीक्षण अवश्य करवाएं। बता दें कि जिले में कोविड-19 की जांच हेतु जिला अस्पताल सहित 6 उप एवं प...

करुणा फाउंडेशन संस्था द्वारा सेवा नृवित्त शिक्षकों को किया गया समान्नित

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिला मुख्यालय नारायणपुर डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिन्होंने अपना जीवन गुरु के रूप में व जन्मदिवस गुरुजनों के लिए समर्पित कर दिया जिससे 5 सितंबर 1962 के बाद से   प्रत्येक 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जा रहा है, इस अवसर पर करुणा फाउंडेशन द्वारा एक अच्छी पहल के साथ कोरोना काल को देखते हुए शासन प्रशासन के नियमानुसार नारायणपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को घर घर जाकर श्री फल कलम एवं बुके देकर ससम्मानीत किया गया एवं गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कोरोना महामारी को देखते व रिटायर्ड शिक्षकों के उम्र को देखते हुए करुणा फाउंडेशन टीम द्वारा घर जाकर गुरुओं का सम्मान किया उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया सेवानिवृत्त शिक्षकाए श्रीमती निर्मला झा, श्रीमती एन.के.आज़ाद, श्रीमती भारती नाग श्रीमती काटले,व शिक्षकों श्री सुधीर झा,श्री बी.पी.गुप्ता,श्री जी.एन.देवांगन, श्री गुप्ता, श्री किशोर कुमार नाग,श्री फारूकी, श्री रावटे ,गुरुओं को सम्मानित किया गया, करुणा फाउंडेशन के अध्यक्ष बिन्देश पात्र, सचिव डॉ.वली आज़ाद वरिष्ट संरक्षक ...