आदिवासियों को महुआ इमली समेत अन्य वनोपज में उचित मूल्य दिलाने मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
(रोहित साहू) रायपुर:- मंत्री कवासी लखमा ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र बस्तर संभाग में वनोपज की ख़रीदी समूहों के साथ व्यापारियों से भी कराने का किया अनुरोध
वर्तमान में महिला समूहों के माध्यम से किया जा रहा है वनोपज की ख़रीदी
आदिवासियों को महुआ इमली समेत अन्य वनोपज में उचित मूल्य दिलाने मंत्री कवासी लखमा ने लिखा है पत्र
बस्तर संभाग के सातों ज़िले में महिला समूहों के साथ स्थानीय व्यापारियों से भी ख़रीदी कराने का अनुरोध किया
छत्तीसगढ़ में उद्योग जगत को लॉकडाउन तक विशेष राहत पैकेज देने का भी अनुरोध किया
बस्तर के आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मज़बूत करने मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध!
News SKM (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You