सुकमा :- आपसी वाद विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।
(रोहित साहू):- सुकमा जिला मुख्यालय के शबरी नगर वार्ड में सोमवार देर रात को घरेलू विवाद से आपा खोये पति ने पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी, हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया.
कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति मदन साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल है.
नगर के शबरी नगर वार्ड में 42 वर्षीय मदन साहू पत्नी संतोषी साहू, बेटी दिव्या साहू और बेटा अंकित साहू के साथ रहता था. कुली—मजदूरी कर घर वालों का पालन पोषण करता था. बताया जाता है कि सोमवार रात को खाना खाने के दौरान पति मदन साहू का किसी बात को लेकर पत्नी संतोषी साहू से विवाद शुरू हुआ,
थोड़ी देर खटपट के बाद संतोषी बेटी दिव्या को लेकर बाहर टहलने चले गई. रात करीब 10.30 बजे वह घर लौटी और सोने चले गई, आरोपी मदन साहू भी उसके बाजू सो गया, इस दौरान पति—पत्नी के बीच विवाद फिर शुरू हुआ, इस बार विवाद इतना ज्यादा बड़ गया कि पती मदन साहू अपना आपा खो दिया और संतोषी के गले में बंधे चुन्नी से ही गला घोंटकर हत्या कर दी,
घटना के दौरान दोनों बच्चे सामने के कमरे में सो रहे थे,
ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)
Comments
Post a Comment
Thank You