रेडक्रॉस वालेंटियर्स ने मजदूरों को किया जागरूक सरपंच ने बांटें मास्क।


(गैंदलाल मरकाम):-
24 अप्रैल दूर्गूकोंदल
लाकडाउन 2.0 में कुछ चीजों की छुट दिया गया है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है ताकि मजदूरों को आर्थिक मजबूती मिले जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे एवं खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू के निर्देश पर  आज दूर्गूकोंदल रेडक्रॉस इकाई द्वारा मेड़ों में रोजगार गारंटी के तहत हो रहे मनरेगा कार्य तथा सरपंच द्वारा मनरेगा के तहत  खेत निर्माण का काम कराया जा रहा था।

एक दिन पूर्व कार्य मॉनिटरिंग के दौरान कार्य प्रारंभ होने की जानकारी मिलने पर,आज  प्रातः 6 बजे मेंड़ो जाकर रेडक्रॉस वालेंटियर्स हेमंत श्रीवास्तव एवं डिलेश्वर साव ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यस्थल का दौरा किया उन्होंने पाया कि मजदूरों द्वारा मास्क का प्रयोग स्वयं से नही किया जा रहा है,जिस सरपंच ग्राम पंचायत मेड़ो अनुज खरे,उपसरपंच हेम नारायण सिंह,सचिव शिव  नरेटी द्वारा तत्काल मास्क प्रदान किया गया हेमंत श्रीवास्तव जो कि यहां के हायर सेकण्डरी स्कूल में प्राचार्य के पद पर भी कार्य कर रहे है एवं डिलेश्वर साव के द्वारा मजदूरों को सोसल डिस्टेंस,मास्क की अनिवार्यता तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के घातक परिणाम के बारे में बताया।

 कुछ मजदूर मास्क को सही तरीके से नहीं लगा पा रहे थे जिसे उन्होंने सही तरीके से बताया बच्चन सिन्हा दुखु खरगे संतोष कुमार द्वारा मजाकिया लहजे में पुछा गया कि लाकडाउन कब खत्म हो रहा है तो हेमंत श्रीवास्तव द्वारा समझाइश दिया गया कि कोरोना वायरस मजाक का विषय नहीं है आप सभी लाकडाउन का पालन करें तथा घरों में भी मास्क का प्रयोग करे,एवं सोसल डिस्टेंस को स्थानीय भाषा में विस्तार से समझाया गया मजदूरों ने पुछा की हम अपने जिले के अंदर कहीं आना जाना कर सकते हैं कि नहीं तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी एवं आवश्यक कार्य न हो तो घरों से न निकले यदि बहुत ही आवश्यक कार्य हो तो अनुमति लेकर जाया जा सकता है मेट जागेश्वर सिन्हा को निर्देशित करते हुए बताया गया कि मास्क के अभाव में परिवार के सदस्य रुमाल व गमछे का प्रयोग कर सकते है।अब आप इन सब चीजों के बारे रोज ग्रामीणों मजदूरों को जागरूक करेंगे सभी ने सहमति देते हुए अपना काम प्रारंभ किया।

गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल की रिपोर्ट.9407674348

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही