महिला पेट्रोल पंप कर्मी का जंगल में मिला जला हुआ शव।
जगदलपुर (रोहित साहू):- पेट्रोल पंप मे काम करने वाली महिला पांच दिन से गायब थी। जिसे उनके परिजनों ने आसना जंगल से ढूंढ निकाला।
बुधवार शाम को शहर के पेट्रोल पंप से काम करके निकली महिला कर्मी कविता नेताम पुत्री अतब नेताम (22) अपने गृह ग्राम बकावंड जो कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर है वापस नहीं पहुंच सकी।
गुरुवार को उसकी स्कूटी रास्ते में ढोढरेपाल के पास सिसल प्लांटेशन में मिला। इसके बाद परिजनों ने गुरुवार को ही कोतवाली जगदलपुर और बकावंड चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के हाथ तो खाली रहे पर गुरुवार से लगातार तीन दिन परिजन क्षेत्र के कोटवार व आसना के जंगल में उसे ढूंढते रहे। रविवार को सुबह स्कूटी मिलने की जगह से करीब 6 किमी दूर आसना जंगल के मंदिर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर कविता का शव मिला।
उसे जलाया गया था। कविता शादीशुदा है दो साल का पुत्र भी है दो साल से पति से संबंध तोड़ वह अपने मायके में रह रही थी।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You