कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी द्वारा शुभारंभ किया *सीख कार्यक्रम*
(रोहित साहू) सुकमा:- कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु स्कूल पूरी तरह बंद होने के कारण जिला प्रशासन और यूनिसेफ़ के सहयोग से बच्चों तक पहुंचने के लिए *सीख कार्यक्रम* जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से बच्चों और आप सभी पालकों से जुड़ेंगे। इसका मुख्य उदेश्य बच्चों को घर में ही परिवार एवं समुदाय की मदद से सीखने का अवसर देना है।
इस में बहुत सरल वा रोचक पाठ और गतिविधियां ग्रुप के माध्यम से साझा की जायेंगी।
बच्चों को सीखने के लिए हर सप्ताह में 2-3 गतिविधियां वा खेल भेजे जाएंगे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पालकों और बच्चों से शिक्षक द्वारा बीच-बीच में सुझाव भी लिया जायेगा।
ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)
Comments
Post a Comment
Thank You