रायपुर, शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं एवं उसके ड्राइवर की हुई जघन्य हत्या की कड़े शब्दों में निंदा किया है।
(गैंदलाल मरकाम) रायपुर, शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं एवं उसके ड्राइवर की हुई जघन्य हत्या की कड़े शब्दों में निंदा किया है और तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट में फैसला कर उन्हें फांसी देने की मांग किया हैआगे कहा है कि कुछ लोगों द्वारा महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने हेतु एवं उद्धव ठाकरे को बदनाम करने हेतु सोशल मीडिया में जो सरकार के विरोध में ऐसा कैंपेन चलाया जा रहा है कि जैसे कि महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे ने साधुओं की हत्या की है जिसका भी शिवसेना निंदा करती है जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है करके ही बबीता फोगाट के विरुद्ध बयान देने वाला अयाज खान गिरफ्तार हुआ बांद्रा में भीड़ जमा करने वाला विनोद दुबे गिरफ्तार हुआ। टीवी पत्रकार जो टीवी में गलत समाचार चला रहा था वह भी गिरफ्तार हुआ।ऐसे कोई भी देश विरोधी जो देश विरोधी कार्य कर रहे हैं वे तत्काल गिरफ्तार हो रहे हैं। जबकि दिल्ली में मरकज कर देशभर में कोरोना फैलाने का आरोपी मौलाना साद दिल्ली की पुलिस जो केंद्र सरकार के अधीनस्थ है के होते हुए भी आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं हुआ है ऐसा क्या कारण है। क्या केंद्र की सरकार और मौलाना साद का कोई पर्दे के पीछे कनेक्शन तो नहीं है ।उन्होंने शिवसेना के पक्ष प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मांग किया है कि साधु संत के समस्त हत्यारे एवं वहां उपस्थित समस्त जनता और वह पुलिस वाले जो साधु संतों की हत्या नहीं रोक पाए उन पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए । उनकी फांसी सुनिश्चित की जाए।।एवं उनकी समस्त संपत्ति कुर्क कर साधु संतों के संप्रदाय को मुआवजा दिया जाए जिससे कि आगे यह स्थिति देश भर में ना हो और साधु-संतों के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई बुरा विचार रखने के बारे में एक बार सोचे। चंद्रमौली मिश्रा शिवसेना प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य 94079 26101
गैंदलाल मरकाम:-
कांकेर की रिपोर्ट, 9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You