सुकमा के माहरा समाज ने 21100/रु का मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का नाम दर्ज कराया।


सुकमा (रोहित साहू):- जिला मुख्यालय में शनिवार शाम 4 बजे माहरा समाज द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी रोकथाम के लिए छतीसगढ़ मुख्यमंत्री राहत कोष में 21100/रु (इक्कीस हजार एक सौ रुपये ) नगद सुकमा SDM को तहसीलदार सुकमा के समक्ष सौंपा गया।

 माहरा समाज की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के बावजूद इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़े रहने की बात किये हैं
        वहीं एक सदस्य ने कहा बून्द - बून्द से गढ़ा भरता है उसमें हमारे माहरा समाज ने थोड़ा सा सहयोग किया है ताकि कुछ गरीब मजदूर का भला हो जाएं।

वही SDM नभ इस्माईल ने समाज के लोगों को समझाईस दी कि आप जो सहयोग किया है उसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं आपके माहरा समाज साथ ही सरकार के लॉक डाउन का पालन कीजिये और समाज के सभी लोगों को सन्देश भेज दीजिये कोई भी समाज का व्यक्ति अनावश्यक घर से ना निकलें।

वहीं आगे कहा सुकमा में  जिला प्रशासन कलेक्टर सर की मार्ग दर्शन से जो नाम दिया गया                     
साथी हाथ बढ़ाना
 आपके द्वारा दी गई राशि से ऐसे घरों में राशन पहुँच रहा हैं जिन्हें इसकी बेहद जरूरत थी
Sukma News Update (Rohit Sahu)

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही