पंचायत मुख्यालय बांगाचार में शिक्षक मुकेश बघेल ने जरूरतमंदों को दी आर्थिक मदद व बाँटा जरूरी राशन सामाग्री।

दुर्गूकोंदल (गैंदलाल मरकाम):- ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुख्यालय बांगाचार में आज 16 गरीब परिवारों को शासकीय

प्राथमिक शाला हल्बापारा मिचेसुखई के शिक्षक मुकेश बघेल ने  आलू,प्याज,तेल,साबुन,मिर्च,हल्दी, धनिया पावडर,निरमा, माचिस सहित अन्य राशन सामाग्री वितरण किया।

 वहीं प्रति परिवार को 100 रूपये की आर्थिक सहायता दी। कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है जिसके चलते काम-धंधे बँद हैं,इसका असर ग्रामीण जनजीवन पर भी पड़ा है जिसके चलते गरीब परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है।

 आर्थिक समस्या के चलते आवश्यक दैनिक चीजों के लिए तरस रहे इन गरीब परिवारों को राहत देने शिक्षक मुकेश बघेल ने मदद आवश्यक सामाग्री तथा आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बांगाचार के सरपंच गुलाब बघेल, हरेन्द्र नाग,कृपाराम बघेल,अखिलेश बघेल,कमलेश बघेल, सुकदेव बघेल आदि उपस्थित थे।

गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674378

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही