दन्तेवाड़ा जयस्तम्भ चौक से बस स्टैंड के पीछे नदी तक का इलाका होगा पूर्णतः लॉक डाउन, होगी मॉक ड्रिल।


(रोहित साहू):- दंतेवाड़ा में आज कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित व्यक्ति के ईलाज हेतु समन्वय के साथ होगी मॉक ड्रिल
जयस्तम्भ चौक से बस स्टैंड के पीछे नदी तक का इलाका होगा पूर्णतः लॉक डाउन।

दन्तेवाड़ा- जिले में नॉवेल कोरोना वायरस से संभावित संक्रमित व्यक्ति के समुचित ईलाज सुनिश्चित करने हेतु आज 13 अप्रैल को दन्तेवाड़ा नगर में अपरान्ह 2 बजे से शाम 6 बजे तक मॉक ड्रिल किया जायेगा।
 
 इस दौरान नगर के जयस्तम्भ चौक से बस स्टैंड के पीछे नदी तक का सम्पूर्ण क्षेत्र पूर्णतः लॉक डाउन रहेगी और इस ईलाके को पूरी तरह सील कर दी जायेगी।

 इस बारे में एसडीएम दन्तेवाड़ा श्री लिंगराज सिदार ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए नगर के उक्त क्षेत्र को चिन्हित कर आवश्यक पूर्वाभ्यास किया जायेगा।

 इस दौरान यह क्षेत्र पूरी तरह लॉक डाउन रहेगी और प्रवेश तथा निकास के लिए केवल एक ही रास्ता खुली रखी जायेगी। उन्होंने इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
Sukma News Update (Rohit Sahu)

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही