दंतेवाड़ा बड़ी खबर- किरन्दुल Sp3 प्लांट के पास नक्सलियों ने आगजनी की।
2 ट्रक 1 जेसीबी आग के हवाले करने की खबर।
मौके पर किरन्दुल पुलिस रवाना।
किरन्दुल थानाक्षेत्र की घटना।
(रोहित साहू) दंतेवाड़ा :- लॉक डाउन के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें दो ट्रक और एक जेसीबी को आग केे हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, SP-3 प्लांट के पास नक्सलियों ने दो ट्रक और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल किरंदुल पुलिस रवाना की गई है, जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। इस पूरे घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)
Comments
Post a Comment
Thank You