मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पेंटा की सग्गो वेट्टी से दूरभाष पर की बात, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी।
सुकमा (रोहित साहू):- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने निवास कार्यालय से दूरभाष के जरिए बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने न केवल शहरी बल्कि सुदुर वनांचल की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने सुकमा जिले के ग्राम पेण्टा की हितग्राही श्रीमती वेट्टी सग्गो से लाकडाउन की स्थिति में शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली।
श्रीमती सग्गो ने बताया कि इस क्षेत्र में स्व स्फूर्त होकर लोगों द्वारा लाकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण आहार घर पहुँचाकर दिया जा रहा है। गांव में कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है। शासन की योजनाओं का पूरा लाभ गांव में मिल रहा है।
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You